ETV Bharat / state

हरिद्वार के बुजुर्गों को एक काॅल पर मिलेगा पुलिस का साथ

author img

By

Published : Apr 29, 2021, 5:39 PM IST

हरिद्वार पुलिस ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए सीनियर सिटीजन्स के लिए एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. ये नंबर 24 घंटे सेवा में रहेगा. वहीं जिलाधिकारी ने हरिद्वार की जनता के लिए एक वीडियो संदेश जारी किया है.

Haridwar
हरिद्वार

हरिद्वारः कुंभनगरी हरिद्वार में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों के बीच सीनियर सिटीजन्स के लिए हरिद्वार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. ये हेल्पलाइन नंबर सीनियर सिटीजन्स के लिए 24 घंटे कार्य करेगा.

haridwar
हरिद्वार पुलिस ने जारी किया बुजुर्गों के लिए हेल्पलाइन नंबर

हरिद्वार एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस ने बताया कि हरिद्वार में काफी संख्या में सीनियर सिटीजन अकेले रहते हैं. ऐसे में हरिद्वार पुलिस ने कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए एक पहल की है. सीनियर सिटीजन के लिए हेल्पलाइन नंबर 9045455750 जो कि 24 घंटे काम करेगा जारी किया है. इस पहल के तहत पुलिस तत्काल सहायता करेगी.

ये भी पढ़ेंः हरदा बोले- प्रधानों को मिले कोरोना वॉरियर्स का दर्जा, हो बीमा

हरिद्वार पुलिस की चालान कार्रवाई

महाकुंभ के बाद कर्फ्यू के दौरान हरिद्वार पुलिस ने सख्त कार्रवाई करनी शुरू कर दी है. पुलिस मुख्य चौराहों पर चेकिंग अभियान चलाकर अनावश्यक घूमने वाले लोगों के खिलाफ चालान की कार्रवाई कर रही है. वहीं पुलिस की कार्रवाई से स्थानीय लोगों में गुस्सा नजर आ रहा है.

स्थानी लोगों का कहना है कि पुलिस अनावश्यक रूप से लोगों को परेशान करने के लिए चालान कर रही है. कोरोना गाइडलाइन के मुताबिक आवश्यक रूप से खुलने वाली फल-सब्जी आदि की दुकानों को खोलने का समय शाम 4 बजे तक रखा गया है. लेकिन पुलिस उसके बावजूद भी चालान की कार्रवाई कर रही है.

वहीं हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने जनता से अपील की है कि लोग बिना किसी कारण के सड़कों पर ना निकलें. कर्फ्यू का पालन करें.

ये भी पढ़ेंः कोरोनाकाल में ऑक्सीजन की बढ़ी डिमांड, स्थानीय कारोबारी भी कर रहे मदद

हरिद्वार जिलाधिकारी का वीडियो संदेश

कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए जिलाधिकारी सी रविशंकर ने जनता के लिए एक वीडियो संदेश जारी किया है. वीडियो में जिलाधिकारी ने लोगों से अपील की है कि इस समय देश काफी कठिन परिस्थितियों से गुजर रहा है. इन हालातों का फायदा उठाते हुए कई लोग इसे अवसर बनाने में लगे हुए हैं. वह आवश्यक वस्तुओं की कालाबाजारी कर रहे हैं. ओवर रेटिंग पर सामान बेच रहे हैं. अगर ऐसे किसी भी व्यक्ति की सूचना आपके पास है, तो उसे हेल्पलाइन नंबर पर दे सकते हैं. आपकी पहचान गोपनीय रखी जाएगी.

वीडियो संदेश में जिलाधिकारी सी रविशंकर ने यह भी कहा कि फिलहाल हरिद्वार में कोरोना महामारी बहुत तेजी से बढ़ रही है. लेकिन इसे हम अपनी सूझबूझ से कंट्रोल कर सकते हैं. यदि आपको किसी भी तरह का कोई लक्षण अपने भीतर दिखाई देता है, तो तुरंत इसकी सूचना हेल्पलाइन नंबर पर दें. जरूरत पड़े तो टेस्ट भी कराएं. ध्यान रखिए कि इसे छुपाना नहीं है. यह जो हालात इन दिनों शहर के बने हुए हैं, यही कारण है कि लोगों ने शुरुआती स्टेज पर समय से अपना कोरोना वायरस टेस्ट नहीं कराया है. यदि टेस्ट कराकर पहले से ही सावधानी बरती जाती, तो यह हालात नहीं बनते. रविशंकर ने बताया कि हमने महिलाओं के लिए पिंक कोविड-19 सेंटर भी बनाया है. जिसमें केवल महिला स्टाफ की ड्यूटी लगाई गई है. मौजूदा परिस्थितियों में हरिद्वार में लगभग 3 हॉस्पिटल हमारे पास हैं. किसी भी स्थिति में पैनिक ना हों और जितना हो सके अपने आप को सुरक्षित रखें.

हरिद्वारः कुंभनगरी हरिद्वार में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों के बीच सीनियर सिटीजन्स के लिए हरिद्वार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. ये हेल्पलाइन नंबर सीनियर सिटीजन्स के लिए 24 घंटे कार्य करेगा.

haridwar
हरिद्वार पुलिस ने जारी किया बुजुर्गों के लिए हेल्पलाइन नंबर

हरिद्वार एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस ने बताया कि हरिद्वार में काफी संख्या में सीनियर सिटीजन अकेले रहते हैं. ऐसे में हरिद्वार पुलिस ने कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए एक पहल की है. सीनियर सिटीजन के लिए हेल्पलाइन नंबर 9045455750 जो कि 24 घंटे काम करेगा जारी किया है. इस पहल के तहत पुलिस तत्काल सहायता करेगी.

ये भी पढ़ेंः हरदा बोले- प्रधानों को मिले कोरोना वॉरियर्स का दर्जा, हो बीमा

हरिद्वार पुलिस की चालान कार्रवाई

महाकुंभ के बाद कर्फ्यू के दौरान हरिद्वार पुलिस ने सख्त कार्रवाई करनी शुरू कर दी है. पुलिस मुख्य चौराहों पर चेकिंग अभियान चलाकर अनावश्यक घूमने वाले लोगों के खिलाफ चालान की कार्रवाई कर रही है. वहीं पुलिस की कार्रवाई से स्थानीय लोगों में गुस्सा नजर आ रहा है.

स्थानी लोगों का कहना है कि पुलिस अनावश्यक रूप से लोगों को परेशान करने के लिए चालान कर रही है. कोरोना गाइडलाइन के मुताबिक आवश्यक रूप से खुलने वाली फल-सब्जी आदि की दुकानों को खोलने का समय शाम 4 बजे तक रखा गया है. लेकिन पुलिस उसके बावजूद भी चालान की कार्रवाई कर रही है.

वहीं हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने जनता से अपील की है कि लोग बिना किसी कारण के सड़कों पर ना निकलें. कर्फ्यू का पालन करें.

ये भी पढ़ेंः कोरोनाकाल में ऑक्सीजन की बढ़ी डिमांड, स्थानीय कारोबारी भी कर रहे मदद

हरिद्वार जिलाधिकारी का वीडियो संदेश

कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए जिलाधिकारी सी रविशंकर ने जनता के लिए एक वीडियो संदेश जारी किया है. वीडियो में जिलाधिकारी ने लोगों से अपील की है कि इस समय देश काफी कठिन परिस्थितियों से गुजर रहा है. इन हालातों का फायदा उठाते हुए कई लोग इसे अवसर बनाने में लगे हुए हैं. वह आवश्यक वस्तुओं की कालाबाजारी कर रहे हैं. ओवर रेटिंग पर सामान बेच रहे हैं. अगर ऐसे किसी भी व्यक्ति की सूचना आपके पास है, तो उसे हेल्पलाइन नंबर पर दे सकते हैं. आपकी पहचान गोपनीय रखी जाएगी.

वीडियो संदेश में जिलाधिकारी सी रविशंकर ने यह भी कहा कि फिलहाल हरिद्वार में कोरोना महामारी बहुत तेजी से बढ़ रही है. लेकिन इसे हम अपनी सूझबूझ से कंट्रोल कर सकते हैं. यदि आपको किसी भी तरह का कोई लक्षण अपने भीतर दिखाई देता है, तो तुरंत इसकी सूचना हेल्पलाइन नंबर पर दें. जरूरत पड़े तो टेस्ट भी कराएं. ध्यान रखिए कि इसे छुपाना नहीं है. यह जो हालात इन दिनों शहर के बने हुए हैं, यही कारण है कि लोगों ने शुरुआती स्टेज पर समय से अपना कोरोना वायरस टेस्ट नहीं कराया है. यदि टेस्ट कराकर पहले से ही सावधानी बरती जाती, तो यह हालात नहीं बनते. रविशंकर ने बताया कि हमने महिलाओं के लिए पिंक कोविड-19 सेंटर भी बनाया है. जिसमें केवल महिला स्टाफ की ड्यूटी लगाई गई है. मौजूदा परिस्थितियों में हरिद्वार में लगभग 3 हॉस्पिटल हमारे पास हैं. किसी भी स्थिति में पैनिक ना हों और जितना हो सके अपने आप को सुरक्षित रखें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.