ETV Bharat / state

होटल कारोबारी पर जानलेवा हमले का वीडियो वायरल, पुलिस ने 8 लोगों के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा

author img

By

Published : Dec 28, 2022, 5:10 PM IST

Updated : Dec 28, 2022, 6:19 PM IST

23 दिसंबर को हरिद्वार में एक होटल कारोबारी और उसके जीजा पर बदमाशों में जानलेवा हमला कर दिया था. वहीं, कारोबारी पर हुए हमले का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसके बाद पुलिस ने एक नामजद सहित 8 लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास सहित कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया. साथ ही पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

Haridwar police
होटल कारोबारी पर जानलेवा हमले का वीडियो वायरल
होटल कारोबारी पर जानलेवा हमला

हरिद्वार: नगर कोतवाली क्षेत्र में बीते 23 दिसंबर को एक होटल कारोबारी और उसके जीजा पर बदमाशों ने जानलेवा हमला किया था. हमले में गंभीर रूप से घायल होटल कारोबारी का दिल्ली के अपोलो अस्पताल के आईसीयू में इलाज चल रहा है. वहीं, अब इस हमले का सीसीटीवी फुटेज वायरल हो गया है. जिसके बाद पुलिस ने एक नामजद आरोपी को चिन्हित करते हुए 8 अज्ञातों का मुकदमे में नाम शामिल किया है. मामले में पुलिस ने हत्या के प्रयास सहित कई गंभीर धाराओं की बढ़ोतरी करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

कोतवाली हरिद्वार पुलिस (Kotwali Haridwar Police) से मिली जानकारी अनुसार 23 दिसंबर की देर शाम को अभिषेक राणा निवासी ब्रह्मपुरी ने होटल शिवमूर्ति ग्रांड देवपुरा (Hotel Shivmurti Grand Devpura) में आकर मैनेजर पवन ठाकुर से गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी थी. कुछ देर बाद अभिषेक ने अपने सात-आठ साथियों के साथ आकर लाठी-डंडे, सरियों से होटल संचालक हेमंत कुमार और उसके जीजा चेतन मान पर जानलेवा हमला कर दिया और लहूलुहान हालत में दोनों को छोड़कर आरोपी मौके से भाग निकले.
ये भी पढ़ें: बदमाशों ने राइस मिल में लूट की वारदात को दिया अंजाम, गार्ड को अधमरा कर छोड़ा

दोनों घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां हेमंत की गंभीर हालत को देखते हुए दिल्ली रेफर कर दिया गया. हेमंत दिल्ली अपोलो अस्पताल के आईसीयू में भर्ती है. जबकि चेतन मान की हालत थोड़ी ठीक है. 24 दिसंबर को ही पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया था. लेकिन अब पुलिस ने अस्पताल की रिपोर्ट के आधार पर एक नामजद अभिषेक राणा, निवासी ब्रह्मपुरी और आठ अज्ञात को मुकदमे में शामिल कर धारा 307, 147, 325, 352 की वृद्धि की है.

घटना वाले दिन के बाद से ही आरोपी अपने-अपने घरों से फरार हैं. मुकदमा दर्ज करने के बाद मंगलवार रात कोतवाली हरिद्वार पुलिस ने नामजद आरोपी की तलाश में उसके कई ठिकानों पर दबिश दी, लेकिन वह पुलिस के हाथ नहीं लग पाया. पुलिस उसके साथ आए अन्य आरोपियों की भी सरगर्मी से तलाश कर रही है. नगर कोतवाली प्रभारी भावना कैंथोला (Haridwar Kotwali incharge Bhavna Kainthola) ने बताया कि आरोपियों की तलाश की जा रही है. जल्द उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

होटल कारोबारी पर जानलेवा हमला

हरिद्वार: नगर कोतवाली क्षेत्र में बीते 23 दिसंबर को एक होटल कारोबारी और उसके जीजा पर बदमाशों ने जानलेवा हमला किया था. हमले में गंभीर रूप से घायल होटल कारोबारी का दिल्ली के अपोलो अस्पताल के आईसीयू में इलाज चल रहा है. वहीं, अब इस हमले का सीसीटीवी फुटेज वायरल हो गया है. जिसके बाद पुलिस ने एक नामजद आरोपी को चिन्हित करते हुए 8 अज्ञातों का मुकदमे में नाम शामिल किया है. मामले में पुलिस ने हत्या के प्रयास सहित कई गंभीर धाराओं की बढ़ोतरी करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

कोतवाली हरिद्वार पुलिस (Kotwali Haridwar Police) से मिली जानकारी अनुसार 23 दिसंबर की देर शाम को अभिषेक राणा निवासी ब्रह्मपुरी ने होटल शिवमूर्ति ग्रांड देवपुरा (Hotel Shivmurti Grand Devpura) में आकर मैनेजर पवन ठाकुर से गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी थी. कुछ देर बाद अभिषेक ने अपने सात-आठ साथियों के साथ आकर लाठी-डंडे, सरियों से होटल संचालक हेमंत कुमार और उसके जीजा चेतन मान पर जानलेवा हमला कर दिया और लहूलुहान हालत में दोनों को छोड़कर आरोपी मौके से भाग निकले.
ये भी पढ़ें: बदमाशों ने राइस मिल में लूट की वारदात को दिया अंजाम, गार्ड को अधमरा कर छोड़ा

दोनों घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां हेमंत की गंभीर हालत को देखते हुए दिल्ली रेफर कर दिया गया. हेमंत दिल्ली अपोलो अस्पताल के आईसीयू में भर्ती है. जबकि चेतन मान की हालत थोड़ी ठीक है. 24 दिसंबर को ही पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया था. लेकिन अब पुलिस ने अस्पताल की रिपोर्ट के आधार पर एक नामजद अभिषेक राणा, निवासी ब्रह्मपुरी और आठ अज्ञात को मुकदमे में शामिल कर धारा 307, 147, 325, 352 की वृद्धि की है.

घटना वाले दिन के बाद से ही आरोपी अपने-अपने घरों से फरार हैं. मुकदमा दर्ज करने के बाद मंगलवार रात कोतवाली हरिद्वार पुलिस ने नामजद आरोपी की तलाश में उसके कई ठिकानों पर दबिश दी, लेकिन वह पुलिस के हाथ नहीं लग पाया. पुलिस उसके साथ आए अन्य आरोपियों की भी सरगर्मी से तलाश कर रही है. नगर कोतवाली प्रभारी भावना कैंथोला (Haridwar Kotwali incharge Bhavna Kainthola) ने बताया कि आरोपियों की तलाश की जा रही है. जल्द उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Last Updated : Dec 28, 2022, 6:19 PM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.