हरिद्वार: थाना पथरी पुलिस ने ऑटो में कच्ची शराब की तस्करी कर रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से 37 लीटर कच्ची शराब बरामद हुई है. तस्करी में प्रयुक्त ऑटो रिक्शा को पुलिस ने सीज कर दिया है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एएसआई रतिराम सहयोगी पुलिसकर्मियों कॉन्स्टेबल नरेश व हरिराज ने चेकिंग के दौरान ऑटो में कच्ची शराब लेकर जाते हुए सतीश कुमार व चिराग निवासी सुभाषगढ़ को गिरफ्तार किया. आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.
पढ़ें: रीता सूरी को मिलेगी सुरक्षा, HC ने दून एसएसपी को दिए आदेश
वहीं दूसरी ओर हरिद्वार में सट्टे की खाईबाड़ी करने वाले अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत कनखल पुलिस ने कुम्हारगढ़ा निवासी भोला को गिरफ्तार किया है. उसके कब्जे से सट्टा पर्चा व नकदी बरामद हुई है. आरोपी के खिलाफ शस्त्र अधिनियम, आबकारी एक्ट, एनडीपीएस एक्ट, गुण्डा एक्ट, गैम्बलिंग एक्ट आदि के कुल 28 मुकदमे पहले से ही दर्ज हैं. एसएसआई राजेंद्र सिंह रावत ने बताया कि सहयोगी पुलिसकर्मियों कॉन्स्टेबल कुलदीप सिंह व आशीष ने गश्त के दौरान आरोपी को गिरफ्तार किया.