ETV Bharat / state

Kartik Purnima 2021: कार्तिक पूर्णिमा स्नान को आ रहे हैं हरिद्वार तो जानें रूट प्लान

author img

By

Published : Nov 18, 2021, 9:57 PM IST

शुक्रवार को कार्तिक पूर्णिमा पर हरिद्वार में गंगा स्नान के लिए भारी भीड़ जुटने की संभावना है. जिसको लेकर हरिद्वार पुलिस ने तैयारी पूरी कर ली है. साथ हरिद्वार में ट्रैफिक के दबाव से निपटने के लिए डायवर्जन प्लान तैयार किया है.

Kartik Purnima
कार्तिक पूर्णिमा को लेकर हरिद्वार पुलिस तैयार

हरिद्वार: 19 नवंबर को कार्तिक गंगा स्नान एवं मेला का आयोजन होगा. गंगा स्नान को लेकर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने की संभावना है. जिसको लेकर पुलिस ने मेला सेल का गठन किया है. पुलिस ने वाहनों का रूट और पार्किंग प्लान जारी कर दिया है. श्रद्धालुओं के लिए बॉर्डर खुला रहेगा.

श्रद्धालुओं से कोरोना गाइडलाइन के नियमों का पालन करने की अपील की जाएगी और रैंडम सैंपलिंग भी होगी. गंगा स्नान के दौरान भी कोरोना नियम का पालन कराया जाएगा. वहीं, श्रद्धालुओं के आने जाने के लिए अलग-अलग मार्गों का चयन किया गया है. ताकि श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ने पर मुख्य मार्गों पर अतिरिक्त भीड़ ना हो.

वाहनों के दबाव के मद्देनजर यातायात पुलिस ने यातायात परिवर्तन एवं पार्किंग प्लान तैयार कर जारी कर दिया है. पार्किंग प्लान के अनुसार ही वाहनों की पार्किंग की जाएगी. एसएसपी डॉ. योगेंद्र सिंह रावत ने बताया कि कार्तिक गंगा स्नान मेले को लेकर मेला सेल का गठन किया है. स्नान के दौरान घाटों पर तैनात पुलिसकर्मी श्रद्धालुओं से कोरोना संक्रमण को देखते हुए सामाजिक दूरी बनाए रखने की अपील करेंगे. मेले के लिए तीन कंपनी पीएसी और 200 पुलिस कर्मियों की मांग मुख्यालय से की गई है.

ये भी पढ़ें: धामी सरकार का बड़ा फैसला, 20 नवंबर से कोविड पाबंदियां खत्म, इन नियमों का करना होगा पालन

हाईवे पर जाम को लेकर रहेगा विशेष ध्यान: कार्तिक गंगा स्नान मेले पर उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए सीपीयू और यातायात पुलिस के जवानों की ड्यूटी लगाई जाएगी. शहर के प्रमुख चौराहों के साथ की हाईवे और पार्किंग के बाहर यातायात पुलिस के जवानों की ड्यूटी भी लगाई जाएगी. इसके अलावा सीपीयू लगातार पार्किंग क्षेत्रों के आसपास हाईवे पर गश्त करते रहेंगे.

कार्तिक पूर्णिमा पर यातायात डायवर्जन: दिल्ली-मेरठ से आने वाली बसें और भारी वाहन ऋषिकुल मैदान में पार्क होंगे और ऋषिकुल मैदान भरने पर वैरागी कैंप में खड़े किए जाएंगे. हल्के मोटर, स्कूटर और मोटरसाइकिल पंडित दीनदयाल उपाध्याय पार्किग में खड़े होंगे. पन्तद्वीप पार्किंग में भारी एवं हल्के वाहन पार्क होंगे और पार्किंग भरने पर चमगादड़ टापू और लालजीवाला पार्किंग में भेजे जाएंगे. देहरादून-ऋषिकेश से आने वाले यात्री वाहन, बसों को मोतीचूर पार्किंग और हल्के वाहनों को सर्वानन्द घाट पार्किंग में खड़ा किया जाएगा.

वहीं, नजीबाबाद से आने वाले सभी प्रकार के वाहनों को नीलधारा पार्किंग नमामि गंगे के सामने पार्क किया जाएगा. देहरादून-ऋषिकेश से आने वाले भारी वाहनों को लालतप्पड़ और नेपाली फार्म भेजा जाएगा. नारसन से आने वाले वाहनों को नारसन बाॅर्डर एवं श्यामपुर से आने वाले वाहनों को चिड़ियापुर बाॅर्डर में खड़ा किया जाएगा. चंडीचौक ललतारोपुल साइड से वाल्मीकि चौक से शिवमूर्ति चौक अंदर तक क्षेत्र में कोई भी आटो एवं विक्रम, ई-रिक्शा एवं टैक्सी नहीं चलेगी.

ये भी पढ़ें: वोट मांगने गए पार्षद पति को लोगों ने सुनाई खरी-खोटी, बोले- किस मुंह से मांग रहे वोट?

जबकि स्नान पर्व के दौरान यातायात का दबाव बढ़ने पर ऋषिकेश से आने वाले सभी ऑटो, विक्रम, ई-रिक्शा वाहनों को जयराम मोड़ कट से यू-टर्न करके वापस किए जाएंगे. स्नान पर्व पर यातायात के दबाव की स्थिति में ज्वालापुर की ओर से आने वाले ऑटो, विक्रम, ई-रिक्शा वाहन रानीपुर-देवपुरा चौक होते हुए बस स्टेशन एवं रेलवे स्टेशन से शिवमूर्ति चौक अंदर से डायवर्ट कर तुलसी चौक होते हुए कनखल और फायर सर्विस-देवपुरा-ज्वालापुर बीएचईएल की ओर जाएंगे. हरिद्वार शहर में यातायात का अत्यधिक दबाव बढ़ने पर यातायात को थाना कोतवाली मंगलौर बिजौली से डायवर्ट कर लंडौरा से लक्सर होते हुए फेरूपुर से बैरागी कैंप पार्किंग हरिद्वार में पार्क किया जाएगा.

हरिद्वार: 19 नवंबर को कार्तिक गंगा स्नान एवं मेला का आयोजन होगा. गंगा स्नान को लेकर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने की संभावना है. जिसको लेकर पुलिस ने मेला सेल का गठन किया है. पुलिस ने वाहनों का रूट और पार्किंग प्लान जारी कर दिया है. श्रद्धालुओं के लिए बॉर्डर खुला रहेगा.

श्रद्धालुओं से कोरोना गाइडलाइन के नियमों का पालन करने की अपील की जाएगी और रैंडम सैंपलिंग भी होगी. गंगा स्नान के दौरान भी कोरोना नियम का पालन कराया जाएगा. वहीं, श्रद्धालुओं के आने जाने के लिए अलग-अलग मार्गों का चयन किया गया है. ताकि श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ने पर मुख्य मार्गों पर अतिरिक्त भीड़ ना हो.

वाहनों के दबाव के मद्देनजर यातायात पुलिस ने यातायात परिवर्तन एवं पार्किंग प्लान तैयार कर जारी कर दिया है. पार्किंग प्लान के अनुसार ही वाहनों की पार्किंग की जाएगी. एसएसपी डॉ. योगेंद्र सिंह रावत ने बताया कि कार्तिक गंगा स्नान मेले को लेकर मेला सेल का गठन किया है. स्नान के दौरान घाटों पर तैनात पुलिसकर्मी श्रद्धालुओं से कोरोना संक्रमण को देखते हुए सामाजिक दूरी बनाए रखने की अपील करेंगे. मेले के लिए तीन कंपनी पीएसी और 200 पुलिस कर्मियों की मांग मुख्यालय से की गई है.

ये भी पढ़ें: धामी सरकार का बड़ा फैसला, 20 नवंबर से कोविड पाबंदियां खत्म, इन नियमों का करना होगा पालन

हाईवे पर जाम को लेकर रहेगा विशेष ध्यान: कार्तिक गंगा स्नान मेले पर उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए सीपीयू और यातायात पुलिस के जवानों की ड्यूटी लगाई जाएगी. शहर के प्रमुख चौराहों के साथ की हाईवे और पार्किंग के बाहर यातायात पुलिस के जवानों की ड्यूटी भी लगाई जाएगी. इसके अलावा सीपीयू लगातार पार्किंग क्षेत्रों के आसपास हाईवे पर गश्त करते रहेंगे.

कार्तिक पूर्णिमा पर यातायात डायवर्जन: दिल्ली-मेरठ से आने वाली बसें और भारी वाहन ऋषिकुल मैदान में पार्क होंगे और ऋषिकुल मैदान भरने पर वैरागी कैंप में खड़े किए जाएंगे. हल्के मोटर, स्कूटर और मोटरसाइकिल पंडित दीनदयाल उपाध्याय पार्किग में खड़े होंगे. पन्तद्वीप पार्किंग में भारी एवं हल्के वाहन पार्क होंगे और पार्किंग भरने पर चमगादड़ टापू और लालजीवाला पार्किंग में भेजे जाएंगे. देहरादून-ऋषिकेश से आने वाले यात्री वाहन, बसों को मोतीचूर पार्किंग और हल्के वाहनों को सर्वानन्द घाट पार्किंग में खड़ा किया जाएगा.

वहीं, नजीबाबाद से आने वाले सभी प्रकार के वाहनों को नीलधारा पार्किंग नमामि गंगे के सामने पार्क किया जाएगा. देहरादून-ऋषिकेश से आने वाले भारी वाहनों को लालतप्पड़ और नेपाली फार्म भेजा जाएगा. नारसन से आने वाले वाहनों को नारसन बाॅर्डर एवं श्यामपुर से आने वाले वाहनों को चिड़ियापुर बाॅर्डर में खड़ा किया जाएगा. चंडीचौक ललतारोपुल साइड से वाल्मीकि चौक से शिवमूर्ति चौक अंदर तक क्षेत्र में कोई भी आटो एवं विक्रम, ई-रिक्शा एवं टैक्सी नहीं चलेगी.

ये भी पढ़ें: वोट मांगने गए पार्षद पति को लोगों ने सुनाई खरी-खोटी, बोले- किस मुंह से मांग रहे वोट?

जबकि स्नान पर्व के दौरान यातायात का दबाव बढ़ने पर ऋषिकेश से आने वाले सभी ऑटो, विक्रम, ई-रिक्शा वाहनों को जयराम मोड़ कट से यू-टर्न करके वापस किए जाएंगे. स्नान पर्व पर यातायात के दबाव की स्थिति में ज्वालापुर की ओर से आने वाले ऑटो, विक्रम, ई-रिक्शा वाहन रानीपुर-देवपुरा चौक होते हुए बस स्टेशन एवं रेलवे स्टेशन से शिवमूर्ति चौक अंदर से डायवर्ट कर तुलसी चौक होते हुए कनखल और फायर सर्विस-देवपुरा-ज्वालापुर बीएचईएल की ओर जाएंगे. हरिद्वार शहर में यातायात का अत्यधिक दबाव बढ़ने पर यातायात को थाना कोतवाली मंगलौर बिजौली से डायवर्ट कर लंडौरा से लक्सर होते हुए फेरूपुर से बैरागी कैंप पार्किंग हरिद्वार में पार्क किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.