हरिद्वार: वार्षिक गंगा बंदी के दौरान धनतेरस के अवसर पर नगर निगम हरिद्वार के साथ मिलकर हरिद्वार पुलिस द्वारा गंगा में सफाई अभियान चलाया गया. दूसरी ओर दीपावली और धनतेरस के त्योहार के मद्देनजर कोतवाली ज्वालापुर पुलिस और बीडीएस टीम के द्वारा एंटी सैबटाश चेकिंग कटहरा बाजार, सर्राफा बाजार व अन्य महत्वपूर्ण क्षेत्रों में की गई.
हरिद्वार एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश के अनुसार त्योहारी सीजन को देखते हुए हर की पैड़ी पर गंगा में सफाई अभियान चलाया गया. यह अभियान हर वर्ष चलाया जाता है. इस बार धनतेरस पर यह सफाई अभियान चलाने का निर्णय लिया गया. क्षेत्र के सभी पुलिस बल द्वारा गंगा की सफाई की गई. साथ ही उन्होंने बताया कि सभी बाजारों में सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस गश्त बढ़ाई गई है. जाम ना लगे इसलिए रूट्स का भी प्लान बनाया गया है.
यह भी पढ़ें-देहरादून: रेलवे के मुरादाबाद मंडल ने दो ट्रेनों के संचालन की अनुमति दी, कई महत्वपूर्ण ट्रेनें रद्द
उन्होंने कहा कि बाजार में सुरक्षा की दृष्टि से ज्वालापुर क्षेत्र में बीडीएस टीम के द्वारा एंटी सैबटाश चेकिंग कराई गई है, क्योंकि हरिद्वार का मुख्य बाजार ज्वालापुर को माना जाता है. इसलिए सुरक्षा की दृष्टि से सभी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.