ETV Bharat / state

सोनवीर हत्याकांड: पुरानी रंजिश का बाप-बेटे ने लिया था बदला, ऐसे रची थी साजिश - हरिद्वार खानपुर किसान हत्या मामला

पुरानी रंजिश के चलते किसान सोनवीर की गोली मारकर हत्या करने वाले दोनों आरोपियों को हरिद्वार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दोनों आरोपी पिता-पुत्र हैं. दोनों की मृतक से पुरानी रंजिश थी जिसका बदला उन्होंने इस तरह लिया. एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह ने पूरे मामले की जानकारी दी.

farmer sonveer murder revelation khanpur
आरोपी बाप-बेटे को किया गया गिरफ्तार.
author img

By

Published : Jan 10, 2023, 6:38 PM IST

लक्सर: हरिद्वार जिले के खानपुर थाना क्षेत्र में किसान की गोली मारकर की गई हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. हत्याकांड को अंजाम देने वाले बाप-बेटे को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से दो देसी तमंचे और हत्या में प्रयोग की गई मोटरसाइकिल बरामद की गई है. हरिद्वार स्थित रोशनाबाद कार्यालय में प्रेस वार्ता कर एसएसपी अजय सिंह ने पूरे मामले का खुलासा किया.

एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी सुमित कुमार और उसके पिता सनत कुमार की मृतक सोनवीर से पुरानी रंजिश चली आ रही थी. साल 2021 में सोनवीर ने सनत और सुमित के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया था. इसके बाद दोनों आरोपी लगातार बदला लेने की फिराक में थे. बीती 6 जनवरी को मौका पाकर उन्होंने खेत में काम कर रहे सोनवीर को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया.
इसे भी पढ़ें- बदमाशों ने खेत में काम कर रहे किसान को उतारा मौत के घाट, हथियार लहराते हुए फरार

आरोपियों ने देसी तमंचे से सोनवीर के सिर में एक गोली और पीठ पर दो गोली मारी थी, जिससे सोनवीर की मौके पर ही मौत हो गई. हत्याकांड के तुरंत बाद खानपुर थाना पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज किया और सीओ विवेक कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया.

तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आज आरोपी बाप-बेटे को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने हत्याकांड में इस्तेमाल तमंचा और मोटरसाइकिल बरामद की है. दोनों आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है.

लक्सर: हरिद्वार जिले के खानपुर थाना क्षेत्र में किसान की गोली मारकर की गई हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. हत्याकांड को अंजाम देने वाले बाप-बेटे को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से दो देसी तमंचे और हत्या में प्रयोग की गई मोटरसाइकिल बरामद की गई है. हरिद्वार स्थित रोशनाबाद कार्यालय में प्रेस वार्ता कर एसएसपी अजय सिंह ने पूरे मामले का खुलासा किया.

एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी सुमित कुमार और उसके पिता सनत कुमार की मृतक सोनवीर से पुरानी रंजिश चली आ रही थी. साल 2021 में सोनवीर ने सनत और सुमित के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया था. इसके बाद दोनों आरोपी लगातार बदला लेने की फिराक में थे. बीती 6 जनवरी को मौका पाकर उन्होंने खेत में काम कर रहे सोनवीर को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया.
इसे भी पढ़ें- बदमाशों ने खेत में काम कर रहे किसान को उतारा मौत के घाट, हथियार लहराते हुए फरार

आरोपियों ने देसी तमंचे से सोनवीर के सिर में एक गोली और पीठ पर दो गोली मारी थी, जिससे सोनवीर की मौके पर ही मौत हो गई. हत्याकांड के तुरंत बाद खानपुर थाना पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज किया और सीओ विवेक कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया.

तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आज आरोपी बाप-बेटे को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने हत्याकांड में इस्तेमाल तमंचा और मोटरसाइकिल बरामद की है. दोनों आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.