ETV Bharat / state

Haridwar Fraud Case: शातिर ठग अरेस्ट, 75 लाख की गाड़ियां बरामद, ऐसे बनाता था कार मालिकों को बेवकूफ - Haridwar police caught the accused with 5 vehicles

हरिद्वार पुलिस ने ट्रैवल एजेंसी की आड़ में लोगों की गाड़ी गिरवी रखने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर 75 लाख रुपये की 5 गाड़ी भी बरामद की है. पुलिस मामले में अब आरोपी को जेल भेजने की तैयारी कर रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jan 13, 2023, 9:57 PM IST

हरिद्वार: सिडकुल थाना पुलिस ने एक ऐसे शातिर ठग को गिरफ्तार किया है, जो ऑनलाइन ट्रैवल एजेंसी चलाने के नाम पर महंगी गाड़ियां किराए पर लेता था और उन्हें आगे गिरवी रखकर पैसे हड़प लेता था. पुलिस ने इस शातिर के पास से करीब ₹75 लाख कीमत की 5 गाड़ियां बरामद की है. पुलिस अब आरोपी को जेल भेजने की तैयारी कर रही है.

हरिद्वार में आए दिन ठगी के नए-नए मामले सामने आते रहते हैं. सिडकुल थाना क्षेत्र में भी एक नया मामला प्रकाश में आया है. जिसमें एक आरोपी ने न केवल हरिद्वार, बल्कि दूसरे शहरों से 5 महंगी गाड़ियां किराए पर चलाने के लिए ली और फिर इन्हें आगे गिरवी रख लाखों रुपए उठा लिए. जब गाड़ी मालिक को किराया समय पर नहीं मिला तो, उन्होंने थाने पहुंच आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया.

शिकायत के आधार पर पुलिस ने जब आरोपी को पकड़ा तो पता चला कि उसने एक नहीं, बल्कि 5 लोगों से करीब ₹75 लाख कीमत की गाड़ियां किराए पर चलाने के लिए ली थी. जिन्हें उसने आगे गिरवी रख दिया और वहां से भी पैसा वसूल लिया. पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर 5 गाड़ियां बरामद की है.
ये भी पढ़ें: रुद्रपुर में गर्भवती महिला को डंपर ने कुचला, डेढ़ साल पहले ही हुई थी शादी

क्या कहती हैं एसपी क्राइम: हरिद्वार क्राइम एसपी रेखा यादव ने बताया कि कुछ समय पूर्व एक व्यक्ति ने सिडकुल थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसके साथ धोखाधड़ी हुई है. मामले की जांच में पता चला कि राहुल सक्सेना ने ऑनलाइन ट्रैवल एजेंसी के माध्यम से वाहन किराए पर चलाने के लिए थे, लेकिन जब वाहन स्वामियों को समय पर किराया नहीं मिला तो, उन्होंने मामले का पता लगाया. जिसमें उन्हें पता चला कि उनके वाहन आरोपी द्वारा गिरवी रख दिए गए हैं और पैसा भी उसने अपने पास ही रख लिया है.

जांच में पता चला है कि आरोपी ने लिखा पढ़ी कर वाहनों को अन्य लोगों के पास गिरवी रख दिया था. इसमें हरिद्वार के अलावा अन्य राज्यों के भी वाहन शामिल हैं. पकड़े गए सभी वाहन हरिद्वार से ही चल रहे थे. इसलिए मुकदमा भी सिडकुल थाने में ही दर्ज किया गया है.

हरिद्वार: सिडकुल थाना पुलिस ने एक ऐसे शातिर ठग को गिरफ्तार किया है, जो ऑनलाइन ट्रैवल एजेंसी चलाने के नाम पर महंगी गाड़ियां किराए पर लेता था और उन्हें आगे गिरवी रखकर पैसे हड़प लेता था. पुलिस ने इस शातिर के पास से करीब ₹75 लाख कीमत की 5 गाड़ियां बरामद की है. पुलिस अब आरोपी को जेल भेजने की तैयारी कर रही है.

हरिद्वार में आए दिन ठगी के नए-नए मामले सामने आते रहते हैं. सिडकुल थाना क्षेत्र में भी एक नया मामला प्रकाश में आया है. जिसमें एक आरोपी ने न केवल हरिद्वार, बल्कि दूसरे शहरों से 5 महंगी गाड़ियां किराए पर चलाने के लिए ली और फिर इन्हें आगे गिरवी रख लाखों रुपए उठा लिए. जब गाड़ी मालिक को किराया समय पर नहीं मिला तो, उन्होंने थाने पहुंच आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया.

शिकायत के आधार पर पुलिस ने जब आरोपी को पकड़ा तो पता चला कि उसने एक नहीं, बल्कि 5 लोगों से करीब ₹75 लाख कीमत की गाड़ियां किराए पर चलाने के लिए ली थी. जिन्हें उसने आगे गिरवी रख दिया और वहां से भी पैसा वसूल लिया. पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर 5 गाड़ियां बरामद की है.
ये भी पढ़ें: रुद्रपुर में गर्भवती महिला को डंपर ने कुचला, डेढ़ साल पहले ही हुई थी शादी

क्या कहती हैं एसपी क्राइम: हरिद्वार क्राइम एसपी रेखा यादव ने बताया कि कुछ समय पूर्व एक व्यक्ति ने सिडकुल थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसके साथ धोखाधड़ी हुई है. मामले की जांच में पता चला कि राहुल सक्सेना ने ऑनलाइन ट्रैवल एजेंसी के माध्यम से वाहन किराए पर चलाने के लिए थे, लेकिन जब वाहन स्वामियों को समय पर किराया नहीं मिला तो, उन्होंने मामले का पता लगाया. जिसमें उन्हें पता चला कि उनके वाहन आरोपी द्वारा गिरवी रख दिए गए हैं और पैसा भी उसने अपने पास ही रख लिया है.

जांच में पता चला है कि आरोपी ने लिखा पढ़ी कर वाहनों को अन्य लोगों के पास गिरवी रख दिया था. इसमें हरिद्वार के अलावा अन्य राज्यों के भी वाहन शामिल हैं. पकड़े गए सभी वाहन हरिद्वार से ही चल रहे थे. इसलिए मुकदमा भी सिडकुल थाने में ही दर्ज किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.