ETV Bharat / state

अवैध हथियार के साथ युवक को हरिद्वार पुलिस ने दबोचा, तीन सटोरिए भी चढ़े हत्थे - हरिद्वार लेटेस्ट न्यूज

अवैध हथियार के साथ हरिद्वार की सड़कों पर घूम रहे युवक को पुलिस ने दबोच लिया. आरोपी के पास से पुलिस को देसी तमंचा और जिंदा कारतूस भी बरामद हुआ है. आरोपी को दिल्ली का रहने वाला है. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ये कार्रवाई की थी.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Dec 27, 2022, 7:07 PM IST

हरिद्वार/लक्सर: हरिद्वार नगर कोतवाली पुलिस ने अवैध हथियार के साथ युवक को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से पुलिस को 315 बोर का देसी तमंचा और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया, जहां से कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया. इसके अलावा रानीपुर पुलिस ने सट्टे की खाई बाड़ी करते तीन सटोरिए को गिरफ्तार किया है.

अवैध हथियार के साथ दबोचा गया: पुलिस के मुताबिक मंगलवार को सप्तऋषि क्षेत्र में पुलिसकर्मी गश्त कर रहे थे. इसी बीच मुखबिर से सूचना मिली कि अमृतसरी ढाबे के पास हरिद्वार रोड पर एक व्यक्ति देसी तमंचे के साथ खड़ा है. मौके पर पहुंचते ही पुलिस को देख युवक भाग खड़ा हुआ, लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर उसे होटल कीर्ति हेरिटेज के पास से पकड़ लिया. कोतवाली प्रभारी भावना कैंथोला ने बताया कि आरोपी पीयूष भारद्वाज निवासी सुभाष रोड गांधीनगर नई दिल्ली को गिरफ्तार किया गया है. उसके पास से 315 बोर का तमंचा और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ है.
पढ़ें- यूपी के पर्यटक से हुई लूट का खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार, इनामी ठग भी दबोचा गया

सटोरिए गिरफ्तार: रानीपुर कोतवाली पुलिस ने सट्टे की खाईबाड़ी करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से सट्टा पर्ची और 10,690 नकदी बरामद हुई है. जुआ अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों का चालान कर दिया गया. कोतवाली प्रभारी रमेश सिंह तनवार ने बताया कि आरोपी जितेंद्र कुमार निवासी मकान नंबर 150 शिवलोक कॉलोनी अनिल कुमार निवासी ग्राम खूब नंद ग्राम बेहट जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश हाल पता शिवलोक कॉलोनी, अतुल निवासी मोहल्ला साहूकारा गेट थाना साहूकारा सिटी जिला बरेली उत्तर प्रदेश हाल पता शिवलोक कॉलोनी को सट्टे की खाईबाड़ी करते हुए गिरफ्तार किया गया है.

शराब तस्कर गिरफ्तार: वहीं, हरिद्वार जिले की लक्सर कोतवाली पुलिस ने दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 35 लीटर कच्ची शराब भी बरामद की है. वहीं छापेमारी की कार्रवाई के दौरान प्रतापपुर गांव निवासी एक शराब तस्कर पुलिस को चकमा देकर फरार होने में कामयाब रहा.
पढ़ें- रुद्रपुर: चेकिंग के दौरान 293 कछुए बरामद, पुलिस ने दो तस्करों को भी पकड़ा

गिरफ्तार किए गए आरोपियों में बादशाहपुर गांव निवासी सुबोध और मोहम्मदपुर कुन्हारी गांव निवासी पोपिन शामिल है. जबकि फरार हुए तीसरे आरोपी गुड्डू के कब्जे से भी पुलिस ने 20 मिलीलीटर कच्ची शराब बरामद कर ली, लेकिन छापेमारी की भनक लगते ही गुड्डू पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया.

हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार: कोतवाली हरिद्वार पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार देर रात नगर कोतवाली के समीप पोस्ट ऑफिस पिकेट पर चेतककर्मी मनोज यादव और सौरभ नौटियाल ड्यूटी पर तैनात थे. इसी बीच हिस्ट्रीशीटर अर्पित आनंद निवासी पालिका बाजार हरकी पौड़ी अपनी कार लेकर आया और जबरन जीरो जोन में ले जाने लगा. पुलिसकर्मियों ने जब उसे रोकना चाहा तो उसने हंगामा शुरू कर दिया.

आरोप है कि कार को स्टार्ट कर जबरन अंदर ले जाने पर अड़ गया. कांस्टेबल मनोज यादव से गाली-गलौज करते हुए कार से कुचलकर मारने की धमकी दे डाली. पुलिसकर्मी शराब के नशे में धुत हिस्ट्रीशीटर को किसी तरह काबू में करने के बाद पकड़कर कोतवाली ले आए. मेडिकल जांच में शराब पीने की पुष्टि हुई. कोतवाली प्रभारी भावना कैंथोला ने बताया कि हिस्ट्रीशीटर अर्पित के खिलाफ कांस्टेबल की तरफ से सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने, लोकसेवक से अभद्रता करने सहित संबंधित धाराओें में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

हरिद्वार/लक्सर: हरिद्वार नगर कोतवाली पुलिस ने अवैध हथियार के साथ युवक को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से पुलिस को 315 बोर का देसी तमंचा और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया, जहां से कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया. इसके अलावा रानीपुर पुलिस ने सट्टे की खाई बाड़ी करते तीन सटोरिए को गिरफ्तार किया है.

अवैध हथियार के साथ दबोचा गया: पुलिस के मुताबिक मंगलवार को सप्तऋषि क्षेत्र में पुलिसकर्मी गश्त कर रहे थे. इसी बीच मुखबिर से सूचना मिली कि अमृतसरी ढाबे के पास हरिद्वार रोड पर एक व्यक्ति देसी तमंचे के साथ खड़ा है. मौके पर पहुंचते ही पुलिस को देख युवक भाग खड़ा हुआ, लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर उसे होटल कीर्ति हेरिटेज के पास से पकड़ लिया. कोतवाली प्रभारी भावना कैंथोला ने बताया कि आरोपी पीयूष भारद्वाज निवासी सुभाष रोड गांधीनगर नई दिल्ली को गिरफ्तार किया गया है. उसके पास से 315 बोर का तमंचा और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ है.
पढ़ें- यूपी के पर्यटक से हुई लूट का खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार, इनामी ठग भी दबोचा गया

सटोरिए गिरफ्तार: रानीपुर कोतवाली पुलिस ने सट्टे की खाईबाड़ी करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से सट्टा पर्ची और 10,690 नकदी बरामद हुई है. जुआ अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों का चालान कर दिया गया. कोतवाली प्रभारी रमेश सिंह तनवार ने बताया कि आरोपी जितेंद्र कुमार निवासी मकान नंबर 150 शिवलोक कॉलोनी अनिल कुमार निवासी ग्राम खूब नंद ग्राम बेहट जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश हाल पता शिवलोक कॉलोनी, अतुल निवासी मोहल्ला साहूकारा गेट थाना साहूकारा सिटी जिला बरेली उत्तर प्रदेश हाल पता शिवलोक कॉलोनी को सट्टे की खाईबाड़ी करते हुए गिरफ्तार किया गया है.

शराब तस्कर गिरफ्तार: वहीं, हरिद्वार जिले की लक्सर कोतवाली पुलिस ने दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 35 लीटर कच्ची शराब भी बरामद की है. वहीं छापेमारी की कार्रवाई के दौरान प्रतापपुर गांव निवासी एक शराब तस्कर पुलिस को चकमा देकर फरार होने में कामयाब रहा.
पढ़ें- रुद्रपुर: चेकिंग के दौरान 293 कछुए बरामद, पुलिस ने दो तस्करों को भी पकड़ा

गिरफ्तार किए गए आरोपियों में बादशाहपुर गांव निवासी सुबोध और मोहम्मदपुर कुन्हारी गांव निवासी पोपिन शामिल है. जबकि फरार हुए तीसरे आरोपी गुड्डू के कब्जे से भी पुलिस ने 20 मिलीलीटर कच्ची शराब बरामद कर ली, लेकिन छापेमारी की भनक लगते ही गुड्डू पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया.

हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार: कोतवाली हरिद्वार पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार देर रात नगर कोतवाली के समीप पोस्ट ऑफिस पिकेट पर चेतककर्मी मनोज यादव और सौरभ नौटियाल ड्यूटी पर तैनात थे. इसी बीच हिस्ट्रीशीटर अर्पित आनंद निवासी पालिका बाजार हरकी पौड़ी अपनी कार लेकर आया और जबरन जीरो जोन में ले जाने लगा. पुलिसकर्मियों ने जब उसे रोकना चाहा तो उसने हंगामा शुरू कर दिया.

आरोप है कि कार को स्टार्ट कर जबरन अंदर ले जाने पर अड़ गया. कांस्टेबल मनोज यादव से गाली-गलौज करते हुए कार से कुचलकर मारने की धमकी दे डाली. पुलिसकर्मी शराब के नशे में धुत हिस्ट्रीशीटर को किसी तरह काबू में करने के बाद पकड़कर कोतवाली ले आए. मेडिकल जांच में शराब पीने की पुष्टि हुई. कोतवाली प्रभारी भावना कैंथोला ने बताया कि हिस्ट्रीशीटर अर्पित के खिलाफ कांस्टेबल की तरफ से सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने, लोकसेवक से अभद्रता करने सहित संबंधित धाराओें में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.