हरिद्वार: नशे की लत को पूरा करने के लिए अब युवा आपराधिक वारदातों को भी अंजाम देने से गुरेज नहीं कर रहे हैं. रोड़ी बेलवाला चौकी पुलिस ने ऐसे ही दो झपट्टामारों को गिरफ्तार किया है जो अपनी नशे की लत को पूरा करने के लिए वारदातों को अंजाम दिया करते थे. पुलिस ने इनके पास से महिला से छीना गया सामान एवं वारदात में प्रयुक्त स्कूटी भी बरामद कर ली है.
हरिद्वार के कई थाना क्षेत्रों में आए दिन स्नैचिंग की घटनाएं पेश आती रहती हैं. रोडिबेलवाल पुलिस ने दो ऐसे झपटमारों को शिकायत पर चौबीस घंटे में धर दबोचा जिन्होंने 11 मार्च की शाम ओम पुल पर शाम की सैर पर गई कमलेश अरोड़ा से स्कूटी पर पीछे से आए स्कूटी सवार दो युवकों ने उनका पर्स झपट लिया और मौके से फरार हो गए. पर्स में महिला का फोन व कुछ नकदी थी.
पढ़ें: चार साल की मासूम को ट्रैक्टर-ट्रॉली ने रौंदा, CCTV कैमरे में कैद हुआ खौफनाक हादसा
इस मामले की जानकारी महिला ने पुलिस को दी जिसके बाद आस पास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाली गई. जिसमे आए स्कूटी के नंबर के आधार पर पुलिस ने कालू एवं सुनीता निवासी हरिद्वार को धर दबोचा और पुलिस ने दोनों की निशानदेही पर लूटा गया मोबाइल, पर्स व नकदी बरामद कर ली.
रोड़ी बेलवाला चौकी इंचार्ज अंशुल अग्रवाल ने बताया की महिला से झपटमारी करने वाले दोनो युवाओं को गिरफ्तार कर लिया गया है. अपनी नशे की लत को पूरा करने के लिए ही उन्होंने इस वारदात को अंजाम दिया था.