ETV Bharat / state

हरिद्वार में प्रतिबंधित दवाओं के साथ दो आरोपी गिरफ्तार, सिडकुल थाने में मुकदमा दर्ज - Case registered in Sidkul police station

हरिद्वार पुलिस और दवा निरीक्षक टीम ने दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया, जिनके पास से भारी मात्री में नशे का इंजेक्शन और प्रतिबंधित दवाएं बरामद हुई हैं. इस मामले में पुलिस ने संबंधित धाराओं में दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

police arrested two accused with banned drugs
प्रतिबंधित दवाओं के साथ दो आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Jun 22, 2022, 8:04 PM IST

हरिद्वार: धर्मनगरी में युवा तेजी से नशे की जद में आ रहे हैं. जिसका फायदा नशा कारोबार से जुड़े लोग उठा रहे हैं. सैदपुर थाना पुलिस और जिला प्रभारी निरीक्षक ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया, जिनके पास से प्रतिबंधित नशीले इंजेक्शन मिले हैं. ये लोग इन दवाओं का इलाके में सप्लाई करते थे. पुलिस ने दोनों आरोपियों का संबंधित धाराओं में चालान कर दिया है.

सिडकुल थाना पुलिस को सूचना मिली कि कुछ लोग उनके क्षेत्र में भारी संख्या में प्रतिबंधित दवाओं की डिलीवरी करने आ रहा है. जिसके बाद सिडकुल पुलिस ने जिला दवा निरीक्षक टीम को साथ लेकर डेंसो चौक की घेराबंदी की. इस दौरान पुलिस ने बाइक पर आ रहे हो युवकों को रोका और उनके बैगों की तलाशी ली. जिसमें प्रतिबंधित पंताजोशीन ओर विपरोजोशीन के करीब डेढ़ सौ इंजेक्शन थे. साथ ही एक हजार से ज्यादा ट्रामा डोल के कैप्सूल मिले, जो नारकोटिक्स दवाओं के अंदर आते हैं.

ये भी पढ़ें: मनी लॉन्ड्रिंग और साइबर ठगी का आरोपी जाकिर गिरफ्तार, उत्तराखंड STF ने उड़ीसा से दबोचा

पुलिस ने दोनों आरोपी राहुल निवासी गंगोह सहारनपुर और दिनेश निवासी शामली, यूपी का चालान किया. जिला दवा निरीक्षक अनीता भारती ने कहा इन लोगों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. वहीं, अगर मेडिकल संचालक भी इस कार्य में लिप्त पाए जाते हैं तो उनके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई होगी. पुलिस विभाग द्वारा इनके लाइसेंस भी कैंसिल किए जाएंगे. पकड़े गए अभियुक्तों के खिलाफ थाना सिडकुल में मुकदमा दर्ज किया गया है.

हरिद्वार: धर्मनगरी में युवा तेजी से नशे की जद में आ रहे हैं. जिसका फायदा नशा कारोबार से जुड़े लोग उठा रहे हैं. सैदपुर थाना पुलिस और जिला प्रभारी निरीक्षक ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया, जिनके पास से प्रतिबंधित नशीले इंजेक्शन मिले हैं. ये लोग इन दवाओं का इलाके में सप्लाई करते थे. पुलिस ने दोनों आरोपियों का संबंधित धाराओं में चालान कर दिया है.

सिडकुल थाना पुलिस को सूचना मिली कि कुछ लोग उनके क्षेत्र में भारी संख्या में प्रतिबंधित दवाओं की डिलीवरी करने आ रहा है. जिसके बाद सिडकुल पुलिस ने जिला दवा निरीक्षक टीम को साथ लेकर डेंसो चौक की घेराबंदी की. इस दौरान पुलिस ने बाइक पर आ रहे हो युवकों को रोका और उनके बैगों की तलाशी ली. जिसमें प्रतिबंधित पंताजोशीन ओर विपरोजोशीन के करीब डेढ़ सौ इंजेक्शन थे. साथ ही एक हजार से ज्यादा ट्रामा डोल के कैप्सूल मिले, जो नारकोटिक्स दवाओं के अंदर आते हैं.

ये भी पढ़ें: मनी लॉन्ड्रिंग और साइबर ठगी का आरोपी जाकिर गिरफ्तार, उत्तराखंड STF ने उड़ीसा से दबोचा

पुलिस ने दोनों आरोपी राहुल निवासी गंगोह सहारनपुर और दिनेश निवासी शामली, यूपी का चालान किया. जिला दवा निरीक्षक अनीता भारती ने कहा इन लोगों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. वहीं, अगर मेडिकल संचालक भी इस कार्य में लिप्त पाए जाते हैं तो उनके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई होगी. पुलिस विभाग द्वारा इनके लाइसेंस भी कैंसिल किए जाएंगे. पकड़े गए अभियुक्तों के खिलाफ थाना सिडकुल में मुकदमा दर्ज किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.