ETV Bharat / state

हरिद्वार में वाहन चोरों का आतंक, पुलिस ने 11 चोरी की बाइक के साथ दो को दबोचा

author img

By

Published : Sep 24, 2022, 3:45 PM IST

Updated : Sep 24, 2022, 5:16 PM IST

हरिद्वार पुलिस ने 2 आरोपियों को चोरी की 11 बाइक के साथ गिरफ्तार किया है. कोतवाली हरिद्वार पुलिस ने चोरी की बाइक बेचने हरिद्वार आए पथरी के दो शातिर को धर दबोचा. पुलिस ने उनके पास से चोरी की बाइक भी बरामद कर ली.

Haridwar Police arrested two accused
हरिद्वार में वाहन चोरों का आतंक

हरिद्वार: देहात क्षेत्र से शहरी क्षेत्र में आकर बाइक चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को कोतवाली हरिद्वार पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के निशानदेही पर अलग-अलग थाना क्षेत्रों से चुराई गई 11 बाइक बरामद की है. पुलिस ने इन आरोपियों को उस समय गिरफ्तार किया, जब यह एक बाइक का सौदा करने हरिद्वार आए थे.

हरिद्वार में इन दिनों चोरों का आतंक मचा हुआ है. सबसे ज्यादा मामले वाहन चोरी के सामने आ रहे हैं. कोतवाली हरिद्वार पुलिस ने चोरी की बाइक बेचने हरिद्वार आए पथरी के दो शातिर को धर दबोचा. पुलिस ने उनके पास से चोरी की बाइक भी बरामद कर ली.

दोनों आरोपी से पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो, उन्होंने 11 चोरी की घटना को वारदात देने की बात कबूली. इन आरोपियों के निशानदेही पर पुलिस ने अलग-अलग स्थानों पर छिपा कर रखी गई चोरी की बाइक भी बरामद की. पकड़ी गई बाइकों में से 5 बाइक कोतवाली हरिद्वार क्षेत्र की, एक बाइक ऋषिकेश, जबकि पांच अन्य बाइक अलग-अलग स्थानों से चुराई गई थी. पुलिस अब इन बाइकों के मालिकों का पता लगाने में लगी हुई है.
ये भी पढ़ें: आरोपियों का इकबाल-ए-जुर्म, बीजेपी नेता के बेटे ने अंकिता भंडारी को दिया था नहर में धक्का

एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह ने कहा पथरी निवासी शिवम और मोहित दो बाइक चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इन लोगों की कोशिश रहती है कि जहां भी बाइक खड़ी मिले, उसका ताला तोड़ बाइक लेकर फरार हो जाते हैं. कुछ दिन मामला शांत होने तक यह बाइक को छिपाकर रखते हैं, उसके बाद यह बाइक को बेच देते हैं.

हरिद्वार पुलिस ने 2 बाइक चोर को गिरफ्तार किया

वहीं, चोरी की बाइक बेचने आए शिवम और मोहित को पुलिस ने गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी की 11 मोटरसाइकिल बरामद की है, इन बाइकों के संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है. इस गिरोह में यह दो लोग ही शामिल है. बाइक बेचने के लिए यह चलते-फिरते लोगों से संपर्क करते थे और बाइक को उन्हें बेच दिया करते थे.

वहीं, एसएसपी के सख्त आदेश के बावजूद पुलिस कितनी मुस्तैद और चोर कितने बेखौफ हैं, इस बात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि कोतवाली हरिद्वार क्षेत्र के तीन अलग-अलग स्थानों से चोरों ने 3 बाइक पर हाथ साफ कर दिया. अप पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस चोरी वाले स्थान के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालने में जुटी है.
ये भी पढ़ें: चोर ने एक ही रात में तीन घरों पर किया हाथ साफ, छह लाख की उड़ाई नकदी

मामले में दीपक, निवासी चंडीगढ़ ने पुलिस को दी शिकायत में बताया की, वह गंगा स्नान के लिए हरिद्वार आया था. इस दौरान उसने बाइक हरकी पैड़ी के पास खड़ी की थी. स्नान करने के बाद वह वापस लौटा तो बाइक गायब थी. वहीं, ललतारो पुल निवासी चंद्र प्रकाश ने बताया की वह अपने दोस्त सलमान के साथ हरिद्वार आया था. इस दौरान उन्होंने अपनी बाइक नवीन होटल के सामने खड़ा किया था. सुबह उठकर देखा तो बाइक चोरी हो गई थी.

वहीं, सोनू शर्मा, निवासी ब्रह्मपुरी ने भी बाइक चोरी मामले में मुकदमा दर्ज कराया है. उसने बताया कि बाइक को प्राइमरी स्कूल ब्रह्मपुरी के पास खड़ा किया था. वहां से बाइक चोरी हो गई. कोतवाल राकेंद्र कठैत ने कहा की तीनों बाइक चोरी की रिपोर्ट दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी गई है. चोरों की धरपकड़ के लिए बाइक चोरी वाले स्थान के आसपास लगे सभी सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है. ताकि, चोरों को जल्द से जल्द पकड़ा जा सके.

हरिद्वार: देहात क्षेत्र से शहरी क्षेत्र में आकर बाइक चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को कोतवाली हरिद्वार पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के निशानदेही पर अलग-अलग थाना क्षेत्रों से चुराई गई 11 बाइक बरामद की है. पुलिस ने इन आरोपियों को उस समय गिरफ्तार किया, जब यह एक बाइक का सौदा करने हरिद्वार आए थे.

हरिद्वार में इन दिनों चोरों का आतंक मचा हुआ है. सबसे ज्यादा मामले वाहन चोरी के सामने आ रहे हैं. कोतवाली हरिद्वार पुलिस ने चोरी की बाइक बेचने हरिद्वार आए पथरी के दो शातिर को धर दबोचा. पुलिस ने उनके पास से चोरी की बाइक भी बरामद कर ली.

दोनों आरोपी से पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो, उन्होंने 11 चोरी की घटना को वारदात देने की बात कबूली. इन आरोपियों के निशानदेही पर पुलिस ने अलग-अलग स्थानों पर छिपा कर रखी गई चोरी की बाइक भी बरामद की. पकड़ी गई बाइकों में से 5 बाइक कोतवाली हरिद्वार क्षेत्र की, एक बाइक ऋषिकेश, जबकि पांच अन्य बाइक अलग-अलग स्थानों से चुराई गई थी. पुलिस अब इन बाइकों के मालिकों का पता लगाने में लगी हुई है.
ये भी पढ़ें: आरोपियों का इकबाल-ए-जुर्म, बीजेपी नेता के बेटे ने अंकिता भंडारी को दिया था नहर में धक्का

एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह ने कहा पथरी निवासी शिवम और मोहित दो बाइक चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इन लोगों की कोशिश रहती है कि जहां भी बाइक खड़ी मिले, उसका ताला तोड़ बाइक लेकर फरार हो जाते हैं. कुछ दिन मामला शांत होने तक यह बाइक को छिपाकर रखते हैं, उसके बाद यह बाइक को बेच देते हैं.

हरिद्वार पुलिस ने 2 बाइक चोर को गिरफ्तार किया

वहीं, चोरी की बाइक बेचने आए शिवम और मोहित को पुलिस ने गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी की 11 मोटरसाइकिल बरामद की है, इन बाइकों के संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है. इस गिरोह में यह दो लोग ही शामिल है. बाइक बेचने के लिए यह चलते-फिरते लोगों से संपर्क करते थे और बाइक को उन्हें बेच दिया करते थे.

वहीं, एसएसपी के सख्त आदेश के बावजूद पुलिस कितनी मुस्तैद और चोर कितने बेखौफ हैं, इस बात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि कोतवाली हरिद्वार क्षेत्र के तीन अलग-अलग स्थानों से चोरों ने 3 बाइक पर हाथ साफ कर दिया. अप पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस चोरी वाले स्थान के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालने में जुटी है.
ये भी पढ़ें: चोर ने एक ही रात में तीन घरों पर किया हाथ साफ, छह लाख की उड़ाई नकदी

मामले में दीपक, निवासी चंडीगढ़ ने पुलिस को दी शिकायत में बताया की, वह गंगा स्नान के लिए हरिद्वार आया था. इस दौरान उसने बाइक हरकी पैड़ी के पास खड़ी की थी. स्नान करने के बाद वह वापस लौटा तो बाइक गायब थी. वहीं, ललतारो पुल निवासी चंद्र प्रकाश ने बताया की वह अपने दोस्त सलमान के साथ हरिद्वार आया था. इस दौरान उन्होंने अपनी बाइक नवीन होटल के सामने खड़ा किया था. सुबह उठकर देखा तो बाइक चोरी हो गई थी.

वहीं, सोनू शर्मा, निवासी ब्रह्मपुरी ने भी बाइक चोरी मामले में मुकदमा दर्ज कराया है. उसने बताया कि बाइक को प्राइमरी स्कूल ब्रह्मपुरी के पास खड़ा किया था. वहां से बाइक चोरी हो गई. कोतवाल राकेंद्र कठैत ने कहा की तीनों बाइक चोरी की रिपोर्ट दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी गई है. चोरों की धरपकड़ के लिए बाइक चोरी वाले स्थान के आसपास लगे सभी सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है. ताकि, चोरों को जल्द से जल्द पकड़ा जा सके.

Last Updated : Sep 24, 2022, 5:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.