रुड़की: मंगलौर कोतवाली पुलिस ने क्षेत्र में कुछ दिन पहले हुई चोरी का खुलासा कर दिया है. वारदात को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों में से पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक आरोपी अभी भी फरार है, जिसकी तलाश जारी है. वहीं, एसएसपी ने घटना का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को ढाई हजार का नकद इनाम देने की घोषणा भी की है.
दरअसल बीती 25 जनवरी को मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के पठानपुरा निवासी शमी पुत्र मुस्ताक ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि उसके बन्द पड़े मकान से अज्ञात चोरों ने सोने चांदी के जेवरात चोरी कर लिए हैं. तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए चोरों की तलाश शुरू कर दी थी. जिसमें सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से चोरी का सामान भी बरामद किया है.
ये भी पढ़ें: CM त्रिवेंद्र का बड़ा बयान- किसान आंदोलन में मिले पाकिस्तानी हाथ के सबूत
हरिद्वार एसएसपी डी. सैंथिल अबुदई कृष्ण राज एस. ने बताया कि आरोपियों के पास से चोरी का सामान भी बरामद किया है. जिसकी लगभग कीमत 1 लाख 40 हजार रुपये आंकी है. उन्होंने बताया 25 जनवरी को पठानपुरा निवासी शमी नाम के व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर चोरी की घटना की जानकारी दी थी, जिसपर पुलिस टीम का गठन किया गया.
पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर की सूचना पर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि घटना में अन्य एक और आरोपी शामिल था. जिसकी तलाश पुलिस कर रही है. एसएसपी ने बताया पकड़े गए चोर मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले हैं. उन्होंने घटना के सफल अनावरण पर पुलिस टीम को ढाई हजार के इनाम की घोषणा भी की.