हरिद्वार: महिला को बाग में ले जाकर सामूहिक दुष्कर्म करने के मामले में सिडकुल पुलिस ने तीसरे 10 हजार के इनामी आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी को सिडकुल क्षेत्र से ही दबोचा है. कोर्ट में पेशी के बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया है.
पुलिस के मुताबिक चार जुलाई को एक महिला ने सामूहिक दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया था. आरोप था कि सिडकुल में डैंसो चौक के पास से उसे बाग में मजदूरी करने के बहाने ले जाकर हजारा ग्रंट निवासी वाजिद, अब्दुल और पीरू ने सामूहिक दुष्कर्म किया था. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की धरपकड़ शुरू की. मगर वह हाथ नहीं आ पाए.
पढ़ें- महिला हेल्पलाइन के बाहर विवाहिता से मारपीट और लूट, पुलिस ने किया ससुरालियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
तीनों की गिरफ्तारी पर एसएसपी ने 10-10 हजार का इनाम घोषित कर दिया गया था. पुलिस ने अब्दुल और वाजिद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, जबकि पीरू की तलाश में टीम लगातार दबिश दे रही थीं. शनिवार को एसएसआई शहजाद अली की अगुवाई में आरक्षी पवन कुमार और प्रदीप कुमार ने आरोपी को हजारा ग्रंट से गिरफ्तार कर लिया. सिडकुल थाना प्रभारी प्रमोद कुमार उनियाल ने बताया कि दस हजार के इनामी पीरू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
हत्या की दी धमकी: पुराना औद्योगिक क्षेत्र में एक कंपनी के अंदर घुसकर उद्यमी से गाली-गलौज करते हुए हत्या की धमकी दी गई. उद्यमी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस को दी गई शिकायत में उद्यमी अविनाश ओहरी ने बताया कि उसकी पुराना औद्योगिक क्षेत्र में भारत कैमिकल्स के नाम से कंपनी है.
आरोप है कि इसी दौरान गजेंद्र ओबराय नाम का एक व्यक्ति उनकी कंपनी में घुस आया, जिसके बाद उसने गाली गलौज शुरू कर दी. आरोप है कि इस बात का विरोध करने पर आरोपी ने अभद्रता करते हुए कर्मचारियों के सामने ही उन्हें हत्या कर देने की धमकी दी. कर्मचारियों ने जैसे तैसे उसे कार्यालय से बाहर किया. कोतवाली प्रभारी राकेंद्र सिंह कठैत ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.