ETV Bharat / state

Haridwar Panchayat elections: दो बदमाशों को किया जिलाबदर, ज्वालापुर क्षेत्र में स्मैक तस्कर गिरफ्तार - Haridwar Panchayat elections

हरिद्वार में त्रिस्तरीय जिला पंचायत चुनावों को देखते हुए बहादराबाद थाना पुलिस ने दो बदमाशों के खिलाफ जिला बदर की कार्रवाई की है. अब यह आरोपी अगले 6 माह तक जिले की सीमा में प्रवेश नहीं कर सकते. तो वहीं, ज्वालापुर पुलिस ने 3.35 ग्राम स्मैक के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है.

Haridwar
हरिद्वार
author img

By

Published : Sep 22, 2022, 10:47 AM IST

हरिद्वार: आगामी त्रिस्तरीय जिला पंचायत चुनावों को देखते हुए जिले में पुलिस ने वाछितों के खिलाफ धरपकड़ अभियान तो चलाया हुआ है. साथ ही ऐसे लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है, जो चुनाव में किसी भी तरह की गड़बड़ी कर सकते हैं. बहादराबाद थाना पुलिस ने ऐसे ही इलाके के दो बदमाशों के खिलाफ न केवल गुंडा एक्ट में कार्रवाई की है बल्कि उन्हें जिला बदर करते हुए सीमा से बाहर भी छोड़ने का काम किया है. अब यह आरोपी अगले 6 माह तक जिले की सीमा में प्रवेश नहीं कर सकते.

बहादराबाद थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एसएसपी हरिद्वार के आदेश पर चुनावों को सकुशल संपन्न कराने के लिए अपराधियों पर शिकंजा कसा जा रहा है. इसी क्रम में शराब सट्टा और अवैध कारोबार में संलिप्त रहने वाले आरोपियों के खिलाफ गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है. इस कार्रवाई के अंतर्गत बुधवार को पुलिस ने सोनू पुत्र ध्यान सिंह और शहजाद पुत्र अख्तर को गुंडा एक्ट में निरुद्ध करते हुए अगले 6 माह के लिए जिला बदर कर दिया है.
पढ़ें- पंतनगर विवि के छात्र का हॉस्टल में पंखे से लटका मिला शव, ये हो सकता है आत्महत्या का कारण

थानाध्यक्ष बहादराबाद नितेश शर्मा ने बताया कि इन दोनों आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने के बाद पुलिस द्वारा इन्हें जिले की सीमा से बाहर छोड़ा गया है. साथ ही इस बात की सख्त हिदायत दी गई है कि अगर अगले 6 माह में यह जिले की सीमा में कहीं भी नजर आते हैं, तो इन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा.

स्मैक तस्कर गिरफ्तार: हरिद्वार जनपद की ज्वालापुर पुलिस ने 3.35 ग्राम स्मैक के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. आरोपी त्रिमूर्ति नगर में खाली प्लॉट में स्मैक बेच रहा था. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. ज्वालापुर कोतवाल आरके सकलानी के मुताबिक पूछताछ में आरोपी ने अपना नामा सुहेल अहमद (निवासी मक्का मस्जिद ईदगाह के पीछे) बताया है. आरोपी ने बताया क‌ि वह स्मैक पीने का आदी है और अपनी जरूरत को पूरा करने के लिए स्मैक बेचता है. आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया गया.

हरिद्वार: आगामी त्रिस्तरीय जिला पंचायत चुनावों को देखते हुए जिले में पुलिस ने वाछितों के खिलाफ धरपकड़ अभियान तो चलाया हुआ है. साथ ही ऐसे लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है, जो चुनाव में किसी भी तरह की गड़बड़ी कर सकते हैं. बहादराबाद थाना पुलिस ने ऐसे ही इलाके के दो बदमाशों के खिलाफ न केवल गुंडा एक्ट में कार्रवाई की है बल्कि उन्हें जिला बदर करते हुए सीमा से बाहर भी छोड़ने का काम किया है. अब यह आरोपी अगले 6 माह तक जिले की सीमा में प्रवेश नहीं कर सकते.

बहादराबाद थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एसएसपी हरिद्वार के आदेश पर चुनावों को सकुशल संपन्न कराने के लिए अपराधियों पर शिकंजा कसा जा रहा है. इसी क्रम में शराब सट्टा और अवैध कारोबार में संलिप्त रहने वाले आरोपियों के खिलाफ गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है. इस कार्रवाई के अंतर्गत बुधवार को पुलिस ने सोनू पुत्र ध्यान सिंह और शहजाद पुत्र अख्तर को गुंडा एक्ट में निरुद्ध करते हुए अगले 6 माह के लिए जिला बदर कर दिया है.
पढ़ें- पंतनगर विवि के छात्र का हॉस्टल में पंखे से लटका मिला शव, ये हो सकता है आत्महत्या का कारण

थानाध्यक्ष बहादराबाद नितेश शर्मा ने बताया कि इन दोनों आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने के बाद पुलिस द्वारा इन्हें जिले की सीमा से बाहर छोड़ा गया है. साथ ही इस बात की सख्त हिदायत दी गई है कि अगर अगले 6 माह में यह जिले की सीमा में कहीं भी नजर आते हैं, तो इन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा.

स्मैक तस्कर गिरफ्तार: हरिद्वार जनपद की ज्वालापुर पुलिस ने 3.35 ग्राम स्मैक के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. आरोपी त्रिमूर्ति नगर में खाली प्लॉट में स्मैक बेच रहा था. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. ज्वालापुर कोतवाल आरके सकलानी के मुताबिक पूछताछ में आरोपी ने अपना नामा सुहेल अहमद (निवासी मक्का मस्जिद ईदगाह के पीछे) बताया है. आरोपी ने बताया क‌ि वह स्मैक पीने का आदी है और अपनी जरूरत को पूरा करने के लिए स्मैक बेचता है. आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.