हरिद्वार: कनखल थाना क्षेत्र स्थित जमालपुर कला क्षेत्र में हुए हत्याकांड का पुलिस ने 4 दिन बाद खुलासा किया है. प्रॉपर्टी से जुड़े लेनदेन के तहत उपजे विवाद में ही प्रॉपर्टी डीलर रविंद्र उर्फ बबलू (45 वर्षीय) की हत्या कर दी गई थी. प्रॉपर्टी डीलर के मामा पेनल्टी उर्फ किशोर कुमार ने ही इस हत्याकांड को अंजाम दिया था.
हरिद्वार पुलिस ने पेनल्टी की मदद करने वाले विनोद शर्मा और धर्मेंद्र नाम के आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था. हरिद्वार एसएसपी कार्यालय में एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस ने हत्याकांड का खुलासा किया.
ये भी पढ़ेंः देर रात घर में घुसकर प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या, मामा पर शक
एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस ने बताया कि रविंद्र के मित्र सुखपाल का आरोपी विनोद शर्मा के साथ लेनदेन का विवाद चल रहा था. बीती 18 जुलाई को एक बर्थडे पार्टी में सभी लोग इकट्ठा हुए. विवाद सुलझाने की बजाय आपस में ही दोनों पार्टियों का झगड़ा हो गया. रात को पेनल्टी उर्फ किशोर रविंद्र के घर गया. उसने सोते हुए रविंद्र के सिर में गोली मारकर उसकी हत्या कर दी. उसके बाद पेनल्टी ने विनोद शर्मा के घर जाकर शरण ली और हत्या में इस्तेमाल देशी तमंचे को वहीं छुपा दिया. पेनल्टी को रविंद्र के घर तक कार से छोड़ने में उसकी मदद धर्मेंद्र नाम के आरोपी ने की थी.
इस हत्याकांड का खुलासा करने के लिए पुलिस की 5 टीमें लगी हुई थीं. घटना के 4 दिन बाद ही पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा कर दिया. तीनों आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली गई है. इनकी निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल किया गया देशी 315 बोर का तमंचा भी बरामद कर लिया गया है. एसएसपी ने हत्याकांड का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को ढाई हजार का इनाम देने की घोषणा की.
ये भी पढ़ेंः भाभी के हत्यारे देवर को ग्रामीणों ने जंगल से दबोचा, धुनाई का वीडियो वायरल
क्या था पूरा मामला: बीती 18 जुलाई की रात हरिद्वार के थाना कनखल क्षेत्र में जमालपुर कला में एक प्रॉपर्टी डीलर रविंद्र उर्फ बबलू (45 वर्षीय) की घर में घुसकर उसके ही रिश्तेदार ने बेरहमी से हत्या कर दी थी. रिश्तेदार की साथ हत्या में शामिल दो आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया था और तभी से मुख्य आरोपी पेनल्टी उर्फ किशोर कुमार की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिये थे.