ETV Bharat / state

पटवारी भर्ती पेपर लीक केस: पुलिस ने 25 हजार के इनामी आरोपी को किया अरेस्ट, लंबे समय से था फरार - हरिद्वार लेटेस्ट न्यूज

Uttarakhand Patwari recruitment paper leak case में हरिद्वार पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने उत्तराखंड पटवारी भर्ती पेपर लीक केस में लंबे समय से फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी पर 25 हजार रुपए का इनाम भी घोषित कर रखा था.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 24, 2023, 3:40 PM IST

हरिद्वार: उत्तराखंड पटवारी भर्ती पेपर लीक मामले में महीनों से फरार चल रहे आरोपी को हरिद्वार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के खिलाफ पुलिस ने 25 हजार रुपए का इनाम घोषित कर रखा था. आरोपी का नाम अनिल कुमार है, जो आज कनखल पुलिस के हाथ आया है.

इसी साल जनवरी में पुलिस ने दर्ज किया था मुकदमा: हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने इस पूरे मामले का खुलासा किया. उन्होंने बताया कि आठ जनवरी 2023 को पटवारी भर्ती पेपर लीक मामले में कनखल थाने में 12 जनवरी 2023 को अनुभाग अधिकारी अति गोपन अनुभाग 3 राज्य लोक सेवा आयोग उत्तराखंड जनपद हरिद्वार संजीव चतुर्वेदी और उसकी पत्नी ऋतु चतुर्वेदी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था, जिसकी जांच के दौरान 14 आरोपी व छात्रों के नाम प्रकाश में आए, जिन्हें पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है.
पढ़ें- हरिद्वार जेल में बंद कैदी की बिगड़ी तबीयत, उपचार के दौरान तोड़ा दम

आरोपी लगातार अपने ठिकाने बदल रहा था: वहीं, इस मामले में शातिर आरोपी अनिल कुमार उर्फ अनिल ओजस्वी पुत्र ओम प्रकाश निवासी गाडूवाला थाना फतेहपुर जिला सहारनपुर यूपी का नाम भी सामने आया था, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही थी, लेकिन वो पुलिस के हाथ नहीं आ रहा था. पुलिस का कहना है कि आरोपी लगातार अपने ठिकाने बदल रहा था.
पढ़ें- लक्सर में बाइक चुराने वाला गिरफ्तार, फर्राटे भरने वाले नाबालिगों के दोपहिया वाहन सीज

पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ गिरफ्तारी और कुर्की का वारंट जारी किया गया था. हरिद्वार पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 25 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया था. कनखल थाने की पुलिस ने तकनीकी टीमों की मदद से आरोपी की लोकेशन पर बारे में पता लगाया और फिर उसे रावली महदूद ब्रह्मपुरी से गिरफ्तार किया.

हरिद्वार: उत्तराखंड पटवारी भर्ती पेपर लीक मामले में महीनों से फरार चल रहे आरोपी को हरिद्वार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के खिलाफ पुलिस ने 25 हजार रुपए का इनाम घोषित कर रखा था. आरोपी का नाम अनिल कुमार है, जो आज कनखल पुलिस के हाथ आया है.

इसी साल जनवरी में पुलिस ने दर्ज किया था मुकदमा: हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने इस पूरे मामले का खुलासा किया. उन्होंने बताया कि आठ जनवरी 2023 को पटवारी भर्ती पेपर लीक मामले में कनखल थाने में 12 जनवरी 2023 को अनुभाग अधिकारी अति गोपन अनुभाग 3 राज्य लोक सेवा आयोग उत्तराखंड जनपद हरिद्वार संजीव चतुर्वेदी और उसकी पत्नी ऋतु चतुर्वेदी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था, जिसकी जांच के दौरान 14 आरोपी व छात्रों के नाम प्रकाश में आए, जिन्हें पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है.
पढ़ें- हरिद्वार जेल में बंद कैदी की बिगड़ी तबीयत, उपचार के दौरान तोड़ा दम

आरोपी लगातार अपने ठिकाने बदल रहा था: वहीं, इस मामले में शातिर आरोपी अनिल कुमार उर्फ अनिल ओजस्वी पुत्र ओम प्रकाश निवासी गाडूवाला थाना फतेहपुर जिला सहारनपुर यूपी का नाम भी सामने आया था, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही थी, लेकिन वो पुलिस के हाथ नहीं आ रहा था. पुलिस का कहना है कि आरोपी लगातार अपने ठिकाने बदल रहा था.
पढ़ें- लक्सर में बाइक चुराने वाला गिरफ्तार, फर्राटे भरने वाले नाबालिगों के दोपहिया वाहन सीज

पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ गिरफ्तारी और कुर्की का वारंट जारी किया गया था. हरिद्वार पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 25 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया था. कनखल थाने की पुलिस ने तकनीकी टीमों की मदद से आरोपी की लोकेशन पर बारे में पता लगाया और फिर उसे रावली महदूद ब्रह्मपुरी से गिरफ्तार किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.