हरिद्वार: जिले में वाहन चोरी की बढ़ती घटनाओं के बीच पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. हरिद्वार पुलिस ने दो अलग-अलग वाहन चोर गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार किया है. दोनों गिरोह में से एक गिरोह बाइक चोरी और दूसरा कार चोरी की वारदातों को अंजाम देता आ रहा था.
हरिद्वार पुलिस मुख्यालय में एसएसपी डॉ. योगेंद्र सिंह रावत ने दोनों मामलों का खुलासा किया. उन्होंने बताया पकड़े गए चोरों का आपराधिक रिकॉर्ड रहा है. कार चोर गिरोह का मुखिया प्रमोद कुमार फरार है. प्रमोद सॉफ्टवेयर चलाने में माहिर है और कार चोरी करने से पहले वो कार के सॉफ्टवेयर सिस्टम को डिसकनेक्ट कर देता है.
पढ़ें- बेबी रानी के बहाने हरीश रावत का BJP पर निशाना, कहा- अपमानित कर मौर्य को हटाया
जिससे कार चोरी करना में आसान हो जाता है. उसकी तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही है. जल्द ही उसे पकड़ लिया जाएगा. एसएसपी डॉ. योगेंद्र सिंह रावत ने बताया पुलिस ने दोनों गिरोह के 6 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इनकी निशानदेही पर चोरी की 10 बाइक और 2 कारें भी बरामद की गई हैं.