ETV Bharat / state

रेलवे स्टेशन का गेट बंद होने के विरोध में धरने पर हरिद्वार मेयर, सामने है पति का होटल

कुंभ मेले के तहत हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर सौंदर्यीकरण का कार्य किया जा रहा है. हरिद्वार रेलवे स्टेशन के तीन मुख्य द्वार हैं, जिसमें से गेट नंबर दो को बंद किया जा रहा है. इसका व्यापारियों के साथ हरिद्वार मेयर अनिता शर्मा ने भी विरोध किया.

Haridwar railway station news
धरने पर बैठी हरिद्वार मेयर अनिता शर्मा.
author img

By

Published : Dec 31, 2020, 3:55 PM IST

Updated : Dec 31, 2020, 8:00 PM IST

हरिद्वार: व्यापारियों के साथ हरिद्वार नगर निगम की मेयर अनीता शर्मा ने भी रेलवे स्टेशन के गेट नंबर दो के बंद होने का विरोध किया है. मेयर अनीता शर्मा गुरुवार को गेट नंबर दो के बाहर व्यापारियों के साथ धरने पर बैठीं. इस दौरान उन्होंने कहा कि राजनीतिक द्वेष के चलते हरिद्वार रेलवे स्टेशन का गेट नंबर दो बंद किया जा रहा है, लेकिन वो ऐसा नहीं होने देंगी. वो व्यापारियों के साथ हैं और जब तक ये काम नहीं रुकेगा तब तक उनका ये विरोध जारी रहेगा.

विरोध में धरने पर हरिद्वार मेयर

दरअसल, कुंभ मेले के तहत हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर सौंदर्यीकरण का कार्य किया जा रहा है. हरिद्वार रेलवे स्टेशन के तीन मुख्य द्वार हैं, जिसमें से गेट नंबर दो को बंद किया जा रहा है. गेट बंद होने का काम शुरू होते देख आसपास के व्यापारी एकत्रित हो गए और गेट बंद करने का विरोध करने लगे. सूचना मिलने पर हरिद्वार मेयर अनिता शर्मा भी मौके पर पहुंच गईं और रेलवे के अधिकारियों से बातचीत की. लेकिन बातचीत के दौरान कोई हल न निकलने पर अनीता शर्मा और आसपास के व्यापारी गेट के बाहर ही काम बंद करवा कर धरने पर बैठ गए.

पढ़ें- अवैध कॉम्पलेक्स ध्वस्त करने के बाद सहायक नगर आयुक्त को मिल रही धमकी, SSP से लगाई गुहार

इस दौरान अनिता शर्मा ने कहा कि वह जानती हैं यह सब किसके इशारे पर हो रहा है. राजनीतिक द्वेष के चलते व्यापारियों को परेशान करने का काम किया जा रहा है. यदि गेट बंद हो जाएगा तो व्यापारी कहां जाएंगे. इसका सीधा असर उनके व्यापार पर पड़ेगा, लेकिन वह ऐसा नहीं होने देंगी. वो व्यापारियों के साथ हैं. जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होगी तब तक उनका धरना जारी रहेगा.

साथ ही उन्होंने बताया कि वे पहले भी इस गेट के बंद करने का विरोध कर चुकी हैं. उन्होंने इसको लेकर रेलवे के अधिकारियों को पत्र भी लिखा था, लेकिन राजनीतिक द्वेष के चलते जानबूझकर गेट को बंद करने का षड्यंत्र रचा जा रहा है.

बता दें कि मेयर अनिता शर्मा के पति अशोक शर्मा का गेट के ठीक सामने खुद का होटल भी है. ऐसे में ये भी कहा जा रहा है कि मेयर सिर्फ अपने स्वार्थ के लिए इस गेट को बंद करने का विरोध कर रही हैं.

हरिद्वार: व्यापारियों के साथ हरिद्वार नगर निगम की मेयर अनीता शर्मा ने भी रेलवे स्टेशन के गेट नंबर दो के बंद होने का विरोध किया है. मेयर अनीता शर्मा गुरुवार को गेट नंबर दो के बाहर व्यापारियों के साथ धरने पर बैठीं. इस दौरान उन्होंने कहा कि राजनीतिक द्वेष के चलते हरिद्वार रेलवे स्टेशन का गेट नंबर दो बंद किया जा रहा है, लेकिन वो ऐसा नहीं होने देंगी. वो व्यापारियों के साथ हैं और जब तक ये काम नहीं रुकेगा तब तक उनका ये विरोध जारी रहेगा.

विरोध में धरने पर हरिद्वार मेयर

दरअसल, कुंभ मेले के तहत हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर सौंदर्यीकरण का कार्य किया जा रहा है. हरिद्वार रेलवे स्टेशन के तीन मुख्य द्वार हैं, जिसमें से गेट नंबर दो को बंद किया जा रहा है. गेट बंद होने का काम शुरू होते देख आसपास के व्यापारी एकत्रित हो गए और गेट बंद करने का विरोध करने लगे. सूचना मिलने पर हरिद्वार मेयर अनिता शर्मा भी मौके पर पहुंच गईं और रेलवे के अधिकारियों से बातचीत की. लेकिन बातचीत के दौरान कोई हल न निकलने पर अनीता शर्मा और आसपास के व्यापारी गेट के बाहर ही काम बंद करवा कर धरने पर बैठ गए.

पढ़ें- अवैध कॉम्पलेक्स ध्वस्त करने के बाद सहायक नगर आयुक्त को मिल रही धमकी, SSP से लगाई गुहार

इस दौरान अनिता शर्मा ने कहा कि वह जानती हैं यह सब किसके इशारे पर हो रहा है. राजनीतिक द्वेष के चलते व्यापारियों को परेशान करने का काम किया जा रहा है. यदि गेट बंद हो जाएगा तो व्यापारी कहां जाएंगे. इसका सीधा असर उनके व्यापार पर पड़ेगा, लेकिन वह ऐसा नहीं होने देंगी. वो व्यापारियों के साथ हैं. जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होगी तब तक उनका धरना जारी रहेगा.

साथ ही उन्होंने बताया कि वे पहले भी इस गेट के बंद करने का विरोध कर चुकी हैं. उन्होंने इसको लेकर रेलवे के अधिकारियों को पत्र भी लिखा था, लेकिन राजनीतिक द्वेष के चलते जानबूझकर गेट को बंद करने का षड्यंत्र रचा जा रहा है.

बता दें कि मेयर अनिता शर्मा के पति अशोक शर्मा का गेट के ठीक सामने खुद का होटल भी है. ऐसे में ये भी कहा जा रहा है कि मेयर सिर्फ अपने स्वार्थ के लिए इस गेट को बंद करने का विरोध कर रही हैं.

Last Updated : Dec 31, 2020, 8:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.