ETV Bharat / state

लोकसभा चुनावः हरिद्वार में टूटा 2014 का रिकॉर्ड, 5 बजे तक 72.16% मतदान - voting rounding 1

मतदाता के हिसाब से हरिद्वार उत्तराखंड की सबसे बड़ी लोकसभा है. 2014 लोकसभा चुनाव में 71 प्रतिशत हुआ था मतदान, 2019 में हुआ 72.16 प्रतिशत मतदान.

कई बूथों पर ईवीएम खराब
author img

By

Published : Apr 11, 2019, 8:15 AM IST

Updated : Apr 11, 2019, 8:21 PM IST

हरिद्वार: धर्मनगरी हरिद्वार में 5 बजते ही मतदान समाप्त हो चुका है. 5 बजे तक हरिद्वार लोकसभा सीट पर 72.16% मतदान हुआ है. 5 बजे से बाद मतदान केंद्रों पर ताले लगा दिए गए, लेकिन 5 बजे से पहले मतदान केंद्र के अंदर जो मतदाता हैं, उनका मतदान जारी है. हरिद्वार लोकसभा सीट से 15 प्रत्याशी मैदान में हैं. लेकिन यहां मुकाबला त्रिकोणीय बन हुआ है. भाजपा और कांग्रेस को सपा-बसपा महागठबंधन अलग-अलग क्षेत्रों में चुनौती देते दिख रहे हैं.

  • 6.30 PM :हरिद्वार में शाम पांच बजे तक 72.16% मतदान.
  • 4.45 PM : शाम 4 बजे तक करीब 65% मतदान हुआ.
  • 4.23 PM : रुड़की की पिरान कलियर विधानसभा में 3 बजे तक 66 प्रतिशत मतदान हुआ.
  • 4.22 PM: खानपुर विधानसभा के नगला इमरती गांव में बूथ नंबर 137 पर ईवीएम खराब होने से बाधित हुआ मतदान.
  • 4.16 PM: ज्वालापुर के बूथ नंबर 45 पर पीठासीन अधिकारी के खिलाफ मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने दिए कार्रवाई के निर्देश. वेबकास्ट के जरिए सामने आई पीठासीन अधिकारी की लापरवाही.
  • 3.52 PM: रुड़की और पिरान कलियर विधानसभा क्षेत्र से जगह-जगह ईवीएम खराब होने की सूचना आ रही है. रुड़की के राजकीय प्राथमिक विद्यालय बूथ संख्या 28 पर ईवीएम खराब होने की वजह से आधा घंटे तक मतदान प्रक्रिया बंद रही. इसके अवाला पिरान कलियर विधानसभा के बजुहेड़ी गांव के बूथ नंबर 31 और बेडपुर में बूथ नंबर 26 पर भी ईवीएम बदली गई. यहां भी ईवीएम खराब होने से मतदान प्रक्रिया प्रभावित हुई.
  • 2.00 PM: बसपा प्रत्याशी अंतरिक्ष सैनी ने मतदान पर्ची पर बीजेपी प्रत्याशी निशंक का नाम छपा होने पर लक्सर कोतवाली में दी तहरीर. निशंक के खिलाफ 130 लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 के तहत शिकायत की गई है.
  • 1.30 PM: हरिद्वार में चार बीजेपी नेताओं के खिलाफ आदर्श चुनाव संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है. जिला महामंत्री विकास तिवारी, रवि जैसल, कुंज भसीन और एक अन्य बीजेपी ने EVM और VVPAT के साथ सोशल मीडिया पर डाली थी फोटो.
  • 1.26 PM: हरिद्वार लोकसभा सीट पर दोपहर एक बजे तक सबसे ज्यादा 48.67 प्रतिशन मतदान हुआ हैं.
  • 12:48 PM: कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने किया मतदान. उत्तराखंड को पांचों लोकसभा सीट पर जीत का दावा किया है.
  • 12.45 PM: उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों पर सुबह 11 बजे तक का 29.62 प्रतिशत मतदान हुआ है.
  • 12.45 PM: हरिद्वार लोकसभा सीट पर सुबह 11 बजे तक 33.21 प्रतिशत मतदान हुआ है.
  • 12.20 PM: सुबह 11 बजे तक देहरादून में 29.82 प्रतिशत मतदान हुआ. हरिद्वार में 34.27, नैनीताल में 29.88, अल्मोड़ा में 24.13, ऊधमसिंह नगर में 33.82, पिथौरागढ़ में 24.70, चंपावत 27.98, उत्तराकशी 28.46, रुद्रप्रयाग 30.30, टिहरी 24.52, पौड़ी 25.57 प्रतिशत मतदान हुआ. उत्तराखंड में 11 बजे तक कुल 23.78 % मतदान हुआ है.
  • 12.10 PM: रुड़की विधान सभा से 11.00 बजे तक 25.5 % मतदान हुआ.
  • 12.10 PM: मंगलौर विधान सभा से 11.00 बजे तक जोन द्वितीय से 33.9% मतदान हुआ.
  • 12.10 PM: कलियर विधान सभा से 11.00 बजे तक 35.26 प्रतिशत मतदान हुआ.
  • 12.00 PM: खानपुर विधानसभा से समय 11:00 बजे तक 35.8% मतदान हुआ.
  • 11.40 AM- ऋषिकेश में अपने परिवार के साथ मतदान करने पहुंचे विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल की पीठासीन अधिकारी के साथ नोकझोंक होने की खबर है. जानकारी के मुताबिक विधानसभा अध्यक्ष अपनी आईटी के साथ मतदान केंद्र पर पहुंचे थे, लेकिन पीठासीन ने अधिकारी ने उनसे थोड़ा गर्म लहजे में बात की. जिसके बात दोनों के बीच बहस हुई. काफी देर बहस होने के बाद विधानसभा अध्यक्ष ने अपने वोट डाला.
  • 11.20 AM: झबरेड़ा विधानसभा क्षेत्र के माधोपुर गांव में पोलिग बूथ पर होमागार्ड की तबियत बिगड़ी. जिसे सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. होमागार्ड यूपी के लखीमपुर खीरी का रहने वाला बताया जा रहा है.
  • 10.36 AM: भगवानपुर विधानसभा के शहपुर में मतदान केंद्र पर हुआ हंगामा. बीजेपी कार्यकर्ता पर वोटिंग पर्ची से साथ पार्टी प्रत्याशी निशंक की फोटो लगाने का आरोप. सेक्टर मजिस्ट्रेट ने मौके से पहुंचकर शांत कराया हंगामा.
  • 10.33 AM: हरिद्वार में कांग्रेस प्रत्याशी अम्बरीष कुमार ने किया मतदान.
  • 10.00 AM: सुबह 7 बजे से 9 तक हरिद्वार लोकसभा सीट पर 15.27 प्रतिशत मतदान हुआ.
  • 9.44 AM- सुबह 7 बजे से 9 तक उत्तराखंड की पाचों लोकसभा सीट पर 13 फ़ीसदी मतदान हुआ है.
  • 9.35 AM- बाबा रामदेव और आचार्य बाल कृष्ण ने किया मतदान.
  • 9.28 AM- कनखल में पोलिंग बूथ पर पहुंचे योग गुरू बाबा रामदेव, कुछ ही देर में आचार्य बाल कृष्ण के साथ डालेगे वोट
  • 9.19 AM- ईवीएम खराब होने से लक्सर व मखियाली पोलिंग बूथों पर मतदाताओ ने किया हंगामा. पांच बूथों पर बदली गई ईवीएम. करीब डेढ़ घंटे तक बाधित रहा मतदान.
  • 9.10 AM- रुड़की के बेलडा गांव में बूथ नंबर 77 पर ईवीएम मशीन खराब. एक घंटे तक मतदान हुआ बाधित, दूसरी मशीन लगाई गई
  • 9.10 AM- हरिद्वार डीएम दीपक रावत का आदेश, पोलिंग बूथ के अंदर फोटो खिचने वाले पर कोई कार्रवाई.
  • 9.00 AM- झबरेड़ा से बीजेपी विधायक देशराज कर्णवाल ने भी रूड़की की कन्या पाठशाला गनेशपुर पोलिंग बूथ पर डाला वोट
  • 8.50 AM- खरंजा कुतुबपुर गांव में करीब 1 घंटे तक मशीन रही खराब, लोगों ने जताई नाराजगी.
  • 8.50 AM- लक्सर के हड़ा गांव में बूथ नंबर 50 पर ईवीएम मशीन हुई खराब, मतदाओं ने जताई नाराजगी. हिरना खेड़ी गांव बूथ नंबर 55 पर पर ईवीएम मशीन बदली गई.
  • 8.30 AM- रानीपुर विधानसभा के बूथ संख्या 188 पर ईवीएम में खराबी की सूचना पर वोटर नाराज. सहायक रिटर्निंग ऑफिसर ईवीएम को बदलवाया.
  • 8.30 AM- खड़खड़ी और पंजनहेड़ी क्षेत्र में भी खराब ईवीएम को बदलवाया गया.
  • 8 AM- हरिद्वार लोकसभा सीट से[ बीजेपी प्रत्याशी रमेश पोखरियाल निशंक ने वोट किया.
  • 8 AM- हरिद्वार लोकसभा सीट के डोईवाला जॉलीग्रांट में बूथ न 35 में मशीन खराब होने की सूचना.


ये प्रत्याशी हैं मैदान में

बीजेपी प्रत्याशी डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक, कांग्रेस प्रत्याशी अम्बरीष कुमार, बसपा प्रत्याशी डॉ. अंतरिक्ष सैनी, उत्तराखंड क्रांति दल के सुरेंद्र कुमार, पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिक के ललित कुमार, प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के फुरकान अली, भारतीय सर्वोदय पार्टी के नरेंद्र चौहान, हिन्दुस्तान निर्माण दल से रीनू, बहुजन मुक्ति पार्टी से भानपाल, उत्तराखंड क्रांति दल डेमोक्रेटिक के त्रिबिरेंद्र सिंह रावत और निर्दलीय प्रत्याशी शिशुपाल, धर्मेंद्र, बची सिंह, मो. आदिल और मनीष वर्मा चुनाव मैदान में हैं.

हरिद्वार लोकसभा में विधान सभा की सीटें

हरिद्वार लोकसभा सीट में रुड़की, खानपुर, झाबरेरा (एससी), हरिद्वार, डोइवाला, मंगलौर, लस्कर, भेल रानीपुर, हरिद्वार ग्रामीण, ऋषिकेश, पिरन कलियर, भगवानपुर (एससी), ज्वालापुर (एसी) और धरमपुर सीट शामिल है. हरिद्वार लोकसभा में देहरादून की भी सीटे आती हैं.इनमें 11 विधानसभा सीटें हरिद्वार और तीन सीटें देहरादून जिले की शामिल हैं . मौजूदा विधानसभा में 14 में से महज 3 सीटे भगवानपुर, मंगलौर और पिरन कलियार पर ही कांग्रेस के विधायक जीते हैं जबकि अन्य सीटों पर भाजपा का कब्जा है.

हरिद्वार: धर्मनगरी हरिद्वार में 5 बजते ही मतदान समाप्त हो चुका है. 5 बजे तक हरिद्वार लोकसभा सीट पर 72.16% मतदान हुआ है. 5 बजे से बाद मतदान केंद्रों पर ताले लगा दिए गए, लेकिन 5 बजे से पहले मतदान केंद्र के अंदर जो मतदाता हैं, उनका मतदान जारी है. हरिद्वार लोकसभा सीट से 15 प्रत्याशी मैदान में हैं. लेकिन यहां मुकाबला त्रिकोणीय बन हुआ है. भाजपा और कांग्रेस को सपा-बसपा महागठबंधन अलग-अलग क्षेत्रों में चुनौती देते दिख रहे हैं.

  • 6.30 PM :हरिद्वार में शाम पांच बजे तक 72.16% मतदान.
  • 4.45 PM : शाम 4 बजे तक करीब 65% मतदान हुआ.
  • 4.23 PM : रुड़की की पिरान कलियर विधानसभा में 3 बजे तक 66 प्रतिशत मतदान हुआ.
  • 4.22 PM: खानपुर विधानसभा के नगला इमरती गांव में बूथ नंबर 137 पर ईवीएम खराब होने से बाधित हुआ मतदान.
  • 4.16 PM: ज्वालापुर के बूथ नंबर 45 पर पीठासीन अधिकारी के खिलाफ मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने दिए कार्रवाई के निर्देश. वेबकास्ट के जरिए सामने आई पीठासीन अधिकारी की लापरवाही.
  • 3.52 PM: रुड़की और पिरान कलियर विधानसभा क्षेत्र से जगह-जगह ईवीएम खराब होने की सूचना आ रही है. रुड़की के राजकीय प्राथमिक विद्यालय बूथ संख्या 28 पर ईवीएम खराब होने की वजह से आधा घंटे तक मतदान प्रक्रिया बंद रही. इसके अवाला पिरान कलियर विधानसभा के बजुहेड़ी गांव के बूथ नंबर 31 और बेडपुर में बूथ नंबर 26 पर भी ईवीएम बदली गई. यहां भी ईवीएम खराब होने से मतदान प्रक्रिया प्रभावित हुई.
  • 2.00 PM: बसपा प्रत्याशी अंतरिक्ष सैनी ने मतदान पर्ची पर बीजेपी प्रत्याशी निशंक का नाम छपा होने पर लक्सर कोतवाली में दी तहरीर. निशंक के खिलाफ 130 लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 के तहत शिकायत की गई है.
  • 1.30 PM: हरिद्वार में चार बीजेपी नेताओं के खिलाफ आदर्श चुनाव संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है. जिला महामंत्री विकास तिवारी, रवि जैसल, कुंज भसीन और एक अन्य बीजेपी ने EVM और VVPAT के साथ सोशल मीडिया पर डाली थी फोटो.
  • 1.26 PM: हरिद्वार लोकसभा सीट पर दोपहर एक बजे तक सबसे ज्यादा 48.67 प्रतिशन मतदान हुआ हैं.
  • 12:48 PM: कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने किया मतदान. उत्तराखंड को पांचों लोकसभा सीट पर जीत का दावा किया है.
  • 12.45 PM: उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों पर सुबह 11 बजे तक का 29.62 प्रतिशत मतदान हुआ है.
  • 12.45 PM: हरिद्वार लोकसभा सीट पर सुबह 11 बजे तक 33.21 प्रतिशत मतदान हुआ है.
  • 12.20 PM: सुबह 11 बजे तक देहरादून में 29.82 प्रतिशत मतदान हुआ. हरिद्वार में 34.27, नैनीताल में 29.88, अल्मोड़ा में 24.13, ऊधमसिंह नगर में 33.82, पिथौरागढ़ में 24.70, चंपावत 27.98, उत्तराकशी 28.46, रुद्रप्रयाग 30.30, टिहरी 24.52, पौड़ी 25.57 प्रतिशत मतदान हुआ. उत्तराखंड में 11 बजे तक कुल 23.78 % मतदान हुआ है.
  • 12.10 PM: रुड़की विधान सभा से 11.00 बजे तक 25.5 % मतदान हुआ.
  • 12.10 PM: मंगलौर विधान सभा से 11.00 बजे तक जोन द्वितीय से 33.9% मतदान हुआ.
  • 12.10 PM: कलियर विधान सभा से 11.00 बजे तक 35.26 प्रतिशत मतदान हुआ.
  • 12.00 PM: खानपुर विधानसभा से समय 11:00 बजे तक 35.8% मतदान हुआ.
  • 11.40 AM- ऋषिकेश में अपने परिवार के साथ मतदान करने पहुंचे विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल की पीठासीन अधिकारी के साथ नोकझोंक होने की खबर है. जानकारी के मुताबिक विधानसभा अध्यक्ष अपनी आईटी के साथ मतदान केंद्र पर पहुंचे थे, लेकिन पीठासीन ने अधिकारी ने उनसे थोड़ा गर्म लहजे में बात की. जिसके बात दोनों के बीच बहस हुई. काफी देर बहस होने के बाद विधानसभा अध्यक्ष ने अपने वोट डाला.
  • 11.20 AM: झबरेड़ा विधानसभा क्षेत्र के माधोपुर गांव में पोलिग बूथ पर होमागार्ड की तबियत बिगड़ी. जिसे सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. होमागार्ड यूपी के लखीमपुर खीरी का रहने वाला बताया जा रहा है.
  • 10.36 AM: भगवानपुर विधानसभा के शहपुर में मतदान केंद्र पर हुआ हंगामा. बीजेपी कार्यकर्ता पर वोटिंग पर्ची से साथ पार्टी प्रत्याशी निशंक की फोटो लगाने का आरोप. सेक्टर मजिस्ट्रेट ने मौके से पहुंचकर शांत कराया हंगामा.
  • 10.33 AM: हरिद्वार में कांग्रेस प्रत्याशी अम्बरीष कुमार ने किया मतदान.
  • 10.00 AM: सुबह 7 बजे से 9 तक हरिद्वार लोकसभा सीट पर 15.27 प्रतिशत मतदान हुआ.
  • 9.44 AM- सुबह 7 बजे से 9 तक उत्तराखंड की पाचों लोकसभा सीट पर 13 फ़ीसदी मतदान हुआ है.
  • 9.35 AM- बाबा रामदेव और आचार्य बाल कृष्ण ने किया मतदान.
  • 9.28 AM- कनखल में पोलिंग बूथ पर पहुंचे योग गुरू बाबा रामदेव, कुछ ही देर में आचार्य बाल कृष्ण के साथ डालेगे वोट
  • 9.19 AM- ईवीएम खराब होने से लक्सर व मखियाली पोलिंग बूथों पर मतदाताओ ने किया हंगामा. पांच बूथों पर बदली गई ईवीएम. करीब डेढ़ घंटे तक बाधित रहा मतदान.
  • 9.10 AM- रुड़की के बेलडा गांव में बूथ नंबर 77 पर ईवीएम मशीन खराब. एक घंटे तक मतदान हुआ बाधित, दूसरी मशीन लगाई गई
  • 9.10 AM- हरिद्वार डीएम दीपक रावत का आदेश, पोलिंग बूथ के अंदर फोटो खिचने वाले पर कोई कार्रवाई.
  • 9.00 AM- झबरेड़ा से बीजेपी विधायक देशराज कर्णवाल ने भी रूड़की की कन्या पाठशाला गनेशपुर पोलिंग बूथ पर डाला वोट
  • 8.50 AM- खरंजा कुतुबपुर गांव में करीब 1 घंटे तक मशीन रही खराब, लोगों ने जताई नाराजगी.
  • 8.50 AM- लक्सर के हड़ा गांव में बूथ नंबर 50 पर ईवीएम मशीन हुई खराब, मतदाओं ने जताई नाराजगी. हिरना खेड़ी गांव बूथ नंबर 55 पर पर ईवीएम मशीन बदली गई.
  • 8.30 AM- रानीपुर विधानसभा के बूथ संख्या 188 पर ईवीएम में खराबी की सूचना पर वोटर नाराज. सहायक रिटर्निंग ऑफिसर ईवीएम को बदलवाया.
  • 8.30 AM- खड़खड़ी और पंजनहेड़ी क्षेत्र में भी खराब ईवीएम को बदलवाया गया.
  • 8 AM- हरिद्वार लोकसभा सीट से[ बीजेपी प्रत्याशी रमेश पोखरियाल निशंक ने वोट किया.
  • 8 AM- हरिद्वार लोकसभा सीट के डोईवाला जॉलीग्रांट में बूथ न 35 में मशीन खराब होने की सूचना.


ये प्रत्याशी हैं मैदान में

बीजेपी प्रत्याशी डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक, कांग्रेस प्रत्याशी अम्बरीष कुमार, बसपा प्रत्याशी डॉ. अंतरिक्ष सैनी, उत्तराखंड क्रांति दल के सुरेंद्र कुमार, पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिक के ललित कुमार, प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के फुरकान अली, भारतीय सर्वोदय पार्टी के नरेंद्र चौहान, हिन्दुस्तान निर्माण दल से रीनू, बहुजन मुक्ति पार्टी से भानपाल, उत्तराखंड क्रांति दल डेमोक्रेटिक के त्रिबिरेंद्र सिंह रावत और निर्दलीय प्रत्याशी शिशुपाल, धर्मेंद्र, बची सिंह, मो. आदिल और मनीष वर्मा चुनाव मैदान में हैं.

हरिद्वार लोकसभा में विधान सभा की सीटें

हरिद्वार लोकसभा सीट में रुड़की, खानपुर, झाबरेरा (एससी), हरिद्वार, डोइवाला, मंगलौर, लस्कर, भेल रानीपुर, हरिद्वार ग्रामीण, ऋषिकेश, पिरन कलियर, भगवानपुर (एससी), ज्वालापुर (एसी) और धरमपुर सीट शामिल है. हरिद्वार लोकसभा में देहरादून की भी सीटे आती हैं.इनमें 11 विधानसभा सीटें हरिद्वार और तीन सीटें देहरादून जिले की शामिल हैं . मौजूदा विधानसभा में 14 में से महज 3 सीटे भगवानपुर, मंगलौर और पिरन कलियार पर ही कांग्रेस के विधायक जीते हैं जबकि अन्य सीटों पर भाजपा का कब्जा है.

Intro:Body:

हरिद्वार: धर्मनगरी हरिद्वार में सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया है. हरिद्वार लोकसभा सीट से 15  प्रत्याशी मैदान में है. लेकिन यहां मुकाबला त्रिकोणीय बन हुआ है. भाजपा और कांग्रेस को सपा-बसपा महागठबंधन अलग-अलग क्षेत्रों में चुनौती देते दिख रहे हैं. 

ये प्रत्याशी हैं मैदान में

बीजेपी प्रत्याशी डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक, कांग्रेस प्रत्याशी अम्बरीष कुमार, बसपा प्रत्याशी डॉ. अंतरिक्ष सैनी, उत्तराखंड क्रांति दल के सुरेंद्र कुमार, पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिक के ललित कुमार, प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के फुरकान अली, भारतीय सर्वोदय पार्टी के नरेंद्र चौहान, हिन्दुस्तान निर्माण दल से रीनू, बहुजन मुक्ति पार्टी से भानपाल, उत्तराखंड क्रांति दल डेमोक्रेटिक के त्रिबिरेंद्र सिंह रावत और निर्दलीय प्रत्याशी शिशुपाल, धर्मेंद्र, बची सिंह, मो. आदिल और मनीष वर्मा चुनाव मैदान में हैं.

हरिद्वार लोकसभा में विधान सभा की सीटें

हरिद्वार लोकसभा सीट में रुड़की, खानपुर, झाबरेरा (एससी), हरिद्वार, डोइवाला, मंगलौर, लस्कर, भेल रानीपुर, हरिद्वार ग्रामीण, ऋषिकेश, पिरन कलियर, भगवानपुर (एससी), ज्वालापुर (एसी) और धरमपुर सीट शामिल है. हरिद्वार लोकसभा में देहरादून की भी सीटे आती हैं.इनमें 11 विधानसभा सीटें हरिद्वार और तीन सीटें देहरादून जिले की शामिल हैं . मौजूदा विधानसभा में 14 में से महज 3 सीटे भगवानपुर, मंगलौर और पिरन कलियार पर ही कांग्रेस के विधायक जीते हैं जबकि अन्य सीटों पर भाजपा का कब्जा है. 


Conclusion:
Last Updated : Apr 11, 2019, 8:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.