हरिद्वार: कोतवाली पुलिस ने अपनी पत्नी से अननेचुरल सेक्स करने वाले आरोपी पति को आखिरकार गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस को अप्रैल से इस आरोपी की तलाश थी. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के देर रात उसे हरिद्वार से धर दबोचा है. वहीं, अब पुलिस आरोपी को कोर्ट में पेश करने की तैयारी कर रही है.
हरिद्वार कोतवाली पुलिस (Haridwar Kotwali Police) के मुताबिक, यह केस दिल्ली से ट्रांसफर होकर उनके पास आया है. जिसमें पीड़िता ने बताया है कि उसका पति प्रवीण कुमार निवासी हिमगिरी एन्क्लेव, चंदर विहार नई दिल्ली बीती 8 मार्च को उसे हरिद्वार लेकर आया था. इस दौरान वह दोनों एक होटल में रुके थे. महिला का आरोप है कि उसके पति ने रात को शराब पीकर जबरन उससे कुकर्म किया. वहीं, जब महिला ने इसका विरोध किया तो उसने मारपीट करते हुए उसे जान से मारने की धमकी भी दी.
पढ़ें- हरिद्वार शराब कांड: 10 हजार के इनामी तीसरे आरोपी को पुलिस ने मेरठ से दबोचा
वहीं, जब वह अपने पति के साथ हरिद्वार से दिल्ली वापस लौटी तो उसके दिल्ली से संबंधित थाने में अपनी आपबीती पुलिस को बताते हुए इस संबंध में एक तहरीर सौंपी. जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने इस मामले को दर्ज करते हुए यह मामला हरिद्वार कोतवाली को ट्रांसफर कर दिया. जिसके बाद हरिद्वार पुलिस को इस मामले में आरोपी की तलाश थी और उसकी गिरफ्तारी के दिल्ली में कई बार हरिद्वार पुलिस ने दबिश भी दी.
ऐसे में शुक्रवार रात हरिद्वार पुलिस ने आरोपी की लोकेशन को हरिद्वार में ट्रेस किया. जिसके बाद पुलिस ने उसे धर दबोचा. हरिद्वार कोतवाली इंचार्ज राजेंद्र कठैत ने बताया कि आरोपी को देररात गिरफ्तार किया गया. जल्द ही उसे कोर्ट के सामने पेश किया जाएगा.