ETV Bharat / state

ज्ञान गोदड़ी गुरुद्वारा को लेकर डीएम ने की बैठक, जमीन आवंटन के लिए यूपी सिंचाई विभाग को लिखेंगे पत्र - Haridwar DM meeting regarding Gyan Godri

हरिद्वार कलक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी ने ज्ञान गोदड़ी गुरुद्वारा के प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक की. इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने ज्ञान गोदड़ी गुरुद्वारा के स्थायी निर्माण की मांग की. फिलहाल यह यूपी सिंचाई विभाग की जमीन पर है. ऐसे में डीएम ने कहा कि इसको लेकर यूपी सरकार से बात की जाएगी.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : May 6, 2023, 6:44 PM IST

हरिद्वार: जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय की अध्यक्षता में आज (शनिवार) को हरिद्वार कलक्ट्रेट सभागार में गुरुद्वारा ज्ञान गोदड़ी को लेकर बैठक की. इस दौरान गुरुद्वारा ज्ञान गोदड़ी के लिए उपयुक्त भूमि चिह्नित किए जाने के संंबंध में चर्चा हुई. बैठक में जिला प्रशासन और गुरुद्वारा ज्ञान गोदड़ी के प्रतिनिधिमंडल के बीच प्रेम नगर चौराहे के पास सिंचाई विभाग की जमीन बनाए गए अस्थायी ज्ञान गोदड़ी गुरुद्वारे को कहीं और स्थानांतरित किए जाने को लेकर चर्चा हुई.

बैठक के बाद जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय ने पत्रकारों को जानकारी दी. डीएम ने कहा बैठक में विभिन्न पहलुओं के संबंध में विस्तृत विचार-विमर्श हुआ. इस दौरान गुरुद्वारा ज्ञान गोदड़ी के प्रतिनिधिमंडल ने इस बात पर जोर दिया कि जिस स्थान पर ज्ञान गोदड़ी है, वे लोग वहीं स्थायी रूप उसे पर बनाना चाहते हैं. इस पर प्रतिनिधिमंडल को बताया गया कि संबंधित स्थान उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग के अधीन है, जिसके लिए उत्तर प्रदेश सरकार से अनुरोध किया जाएगा. वहीं, उन्होंने बताया प्रतिनिधिमंडल द्वारा हरकी पैड़ी क्षेत्र में निशान साहिब लगाने की मांग की गई थी, जिसका गंगा सभा द्वारा विरोध किया गया है.
ये भी पढ़ें: अंकिता हत्याकांड और मंत्री प्रेमचंद मारपीट प्रकरण पर विपक्ष का हल्ला बोल, महिला कांग्रेस का सचिवालय कूच

आपको बता दें कि करीब 20 साल से ज्ञान गोदड़ी गुरुद्वारे को लेकर सिख समाज आंदोलन कर रहा है, लेकिन आज तक गुरुद्वारे के लिए भूमि नहीं मिल पाई है. आज बैठक से पहले उम्मीद जताई जा रही थी कि ज्ञान गोदड़ी गुरुद्वारे के निर्माण के लिए जमीन का हल निकलेगा, लेकिन बैठक में भी यह संभव नहीं हो पाया.

हरिद्वार: जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय की अध्यक्षता में आज (शनिवार) को हरिद्वार कलक्ट्रेट सभागार में गुरुद्वारा ज्ञान गोदड़ी को लेकर बैठक की. इस दौरान गुरुद्वारा ज्ञान गोदड़ी के लिए उपयुक्त भूमि चिह्नित किए जाने के संंबंध में चर्चा हुई. बैठक में जिला प्रशासन और गुरुद्वारा ज्ञान गोदड़ी के प्रतिनिधिमंडल के बीच प्रेम नगर चौराहे के पास सिंचाई विभाग की जमीन बनाए गए अस्थायी ज्ञान गोदड़ी गुरुद्वारे को कहीं और स्थानांतरित किए जाने को लेकर चर्चा हुई.

बैठक के बाद जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय ने पत्रकारों को जानकारी दी. डीएम ने कहा बैठक में विभिन्न पहलुओं के संबंध में विस्तृत विचार-विमर्श हुआ. इस दौरान गुरुद्वारा ज्ञान गोदड़ी के प्रतिनिधिमंडल ने इस बात पर जोर दिया कि जिस स्थान पर ज्ञान गोदड़ी है, वे लोग वहीं स्थायी रूप उसे पर बनाना चाहते हैं. इस पर प्रतिनिधिमंडल को बताया गया कि संबंधित स्थान उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग के अधीन है, जिसके लिए उत्तर प्रदेश सरकार से अनुरोध किया जाएगा. वहीं, उन्होंने बताया प्रतिनिधिमंडल द्वारा हरकी पैड़ी क्षेत्र में निशान साहिब लगाने की मांग की गई थी, जिसका गंगा सभा द्वारा विरोध किया गया है.
ये भी पढ़ें: अंकिता हत्याकांड और मंत्री प्रेमचंद मारपीट प्रकरण पर विपक्ष का हल्ला बोल, महिला कांग्रेस का सचिवालय कूच

आपको बता दें कि करीब 20 साल से ज्ञान गोदड़ी गुरुद्वारे को लेकर सिख समाज आंदोलन कर रहा है, लेकिन आज तक गुरुद्वारे के लिए भूमि नहीं मिल पाई है. आज बैठक से पहले उम्मीद जताई जा रही थी कि ज्ञान गोदड़ी गुरुद्वारे के निर्माण के लिए जमीन का हल निकलेगा, लेकिन बैठक में भी यह संभव नहीं हो पाया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.