ETV Bharat / state

कांवड़ मेले के बाद कोरोना की चुनौती, हरिद्वार DM बोलेः सख्ती से कराएंगे गाइडलाइन का पालन - हरिद्वार ताजा समाचार

कांवड़ मेला सकुशल संपन्न होते ही कोरोना सरकार के लिए नई चुनौती बन गया है. हरिद्वार डीएम ने बयान दिया है कि कोरोना को लेकर सरकार की नई एसओपी के तहत कोविड नियमों का पालन कराया जाएगा. वैक्सीनेशन और टेस्टिंग बढ़ाने पर भी जोर दिया जाएगा.

haridwar dm
हरिद्वार डीएम
author img

By

Published : Jul 27, 2022, 9:24 AM IST

Updated : Jul 27, 2022, 12:22 PM IST

हरिद्वारः कांवड़ मेला शांतिपूर्वक संपन्न हो गया. कांवड़ मेले में करीब 4 करोड़ कांवड़िये हरिद्वार जल लेने पहुंचे. लेकिन कांवड़ मेले के संपन्न होते ही उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों के डरावने आंकड़े सामने आने लगे हैं. बीते मंगलवार को प्रदेश में 282 कोरोना संक्रमित मिले. इसमें 22 संक्रमित हरिद्वार में भी पाए गए. हरिद्वार प्रशासन के लिए कोरोना से निपटना बड़ी चुनौती हो गई है.

गुरु पूर्णिमा से शुरू हुआ कांवड़ मेला सावन की शिवरात्रि पर शिवालयों में किए गए जलाभिषेक के साथ संपन्न हो गया है. कांवड़ मेला 2 वर्ष बाद हो रहा था, इसलिए यह संभावना जताई जा रही थी कि बहुत बड़ी संख्या में शिव भक्त हरिद्वार पहुंचेंगे. अनुमान सही साबित हुआ है और लगभग चार करोड़ कांवड़िए हरिद्वार से गंगाजल लेकर अपने-अपने गंतव्य की ओर रवाना हुए. लेकिन अब कोरोना के बढ़ते मामलों ने सरकार को फिर से सतर्क कर दिया है. हरिद्वार प्रशासन फिर से उत्तराखंड सरकार की एसओपी के तहत मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने और कोरोना जांच पर जोर देने जा रहा है.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में कोरोना विस्फोट! मिले 282 नए संक्रमित, 223 हुए ठीक, 1180 एक्टिव केस

जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे का कहना है कि कांवड़ मेला संपन्न हो चुका है. अब कोरोना एसओपी के तहत कार्रवाई की जाएगी. एक-दो दिन में कोरोना के नियमों का सख्ती से पालन कराया जाएगा. मुख्य रूप से मास्क पहनना और सोशल डिस्टेंसिंग पर जोर दिया जाएगा. इसके अलावा कोरोना वैक्सीनेशन और बूस्टर डोज के लिए लोगों को जागरूक किया जाएगा. जिले में कोविड टेस्टिंग बढ़ाने पर भी जोर दिया जाएगा.

हरिद्वारः कांवड़ मेला शांतिपूर्वक संपन्न हो गया. कांवड़ मेले में करीब 4 करोड़ कांवड़िये हरिद्वार जल लेने पहुंचे. लेकिन कांवड़ मेले के संपन्न होते ही उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों के डरावने आंकड़े सामने आने लगे हैं. बीते मंगलवार को प्रदेश में 282 कोरोना संक्रमित मिले. इसमें 22 संक्रमित हरिद्वार में भी पाए गए. हरिद्वार प्रशासन के लिए कोरोना से निपटना बड़ी चुनौती हो गई है.

गुरु पूर्णिमा से शुरू हुआ कांवड़ मेला सावन की शिवरात्रि पर शिवालयों में किए गए जलाभिषेक के साथ संपन्न हो गया है. कांवड़ मेला 2 वर्ष बाद हो रहा था, इसलिए यह संभावना जताई जा रही थी कि बहुत बड़ी संख्या में शिव भक्त हरिद्वार पहुंचेंगे. अनुमान सही साबित हुआ है और लगभग चार करोड़ कांवड़िए हरिद्वार से गंगाजल लेकर अपने-अपने गंतव्य की ओर रवाना हुए. लेकिन अब कोरोना के बढ़ते मामलों ने सरकार को फिर से सतर्क कर दिया है. हरिद्वार प्रशासन फिर से उत्तराखंड सरकार की एसओपी के तहत मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने और कोरोना जांच पर जोर देने जा रहा है.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में कोरोना विस्फोट! मिले 282 नए संक्रमित, 223 हुए ठीक, 1180 एक्टिव केस

जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे का कहना है कि कांवड़ मेला संपन्न हो चुका है. अब कोरोना एसओपी के तहत कार्रवाई की जाएगी. एक-दो दिन में कोरोना के नियमों का सख्ती से पालन कराया जाएगा. मुख्य रूप से मास्क पहनना और सोशल डिस्टेंसिंग पर जोर दिया जाएगा. इसके अलावा कोरोना वैक्सीनेशन और बूस्टर डोज के लिए लोगों को जागरूक किया जाएगा. जिले में कोविड टेस्टिंग बढ़ाने पर भी जोर दिया जाएगा.

Last Updated : Jul 27, 2022, 12:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.