रुड़की: विश्व प्रसिद्ध दरगाह साबिर पाक के 754वां सालाना उर्स की तैयारियों का जायजा लेने के लिए हरिद्वार जिलाधिकारी और एसएसपी शुक्रवार को संयुक्त रूप से पिरान कलियर पहुंचे. इस दोनों संयुक्त रूप से विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान व्यस्थाएं दुरुस्त न होने पर डीएम ने नाराजगी जताई और जल्द से जल्द व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने को कहा.
पिरान कलियर में दरगाह साबिर पाक का 754वां उर्स शुरू हो चुका है. लंबे समय से अधिकारी तैयारियों में जुटे थे, फिर भी व्यवस्थाएं अधर में हैं, जिस पर डीएम ने नाराजगी जताई. बैठक में दौरान सिंचाई विभाग के अधिकारियों को पार्किंग स्थल की सफाई न होने पर फटकार लगाई. डीएम ने जल्द से जल्द सफाई पूरी करने के निर्देश दिए. इसके साथ ही मेला क्षेत्र में सफाई व्यवस्था आदि पर भी संबधित विभाग के कर्मियों को फटकार लगाई.
पढ़ें- CM धामी ने कलियर दरगाह में भेजी सद्भावना चादर, प्रदेश की खुशहाली के लिए मांगी दुआ
इसके साथ ही लोक निर्माण विभाग को बैरिकेटिंग वॉच टावर दरगाह कार्यालय के कमरों में रंग रोगन, अस्थाई रैनबसेरा, टीनशेड की छत पर रंग रोगन, झूला सर्कस, कोतवाली अस्थाई कार्यालय, दरगाह किलकिला शाह की मरम्मत, पार्किंग नाले नालियों पर चेम्बर लगाने सहित अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी ली.साथ ही उर्स में लगाए गए 30 मोबाइल टॉयलेट्स को ओर बढाने के निर्देश दिए हैं.
इसके साथ ही पेयजल और साफ सफाई के लिए एक पाली में 100 कर्मचारी लगाने को कहा है. नगर पंचायत की ईओ को चूने का छिड़काव लगातार करने के निर्देश दिए और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को पूरे मेला क्षेत्र का भृमण कर व्यवस्था देखने को कहा है.
पढ़ें- रुड़की पहुंचा 150 पाकिस्तानी जायरीनों का जत्था, दरगाह साबिर पाक के उर्स में होंगे शामिल
वहीं, वन विभाग के कर्मचारी की भी तैनाती के निर्देश दिए, हाईमास्ट लाइटों को शीध्र ठीक करने व दोनों गंगनहरों के बीच वाली पटरी पर पार्किंग की व्यवस्था दुरुस्त करने को कहा है. इस मौके पर सिंचाई विभाग के अधिकारियो को कार्य में लापरवाही करने को लेकर डीएम ने कड़ी फटकार लगाई और जल्द कार्य पूरा करने के निर्देश दिए. इसके बाद डीएम ने मेला क्षेत्र का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया.