हरिद्वार: जिलाधिकारी सी. रविशंकर ने पेशवाई मार्गों का स्थलीय निरीक्षण किया. उन्होंने पांडेवाला ज्वालापुर, तुलसी चौक, एसएम डिग्री कॉलेज मार्ग, कनखल बड़ा अखाड़ा, नया अखाड़ा उदासीन मार्गों के निर्माण, मरम्मत, साफ-सफाई, ट्रैफिक व्यवस्था आदि पर अखाड़ा पदाधिकारियों से वार्ता की. निरीक्षण के दौरान निरंजनी अखाड़ा के महंत रविन्द्र पुरी से भी विचार विमर्श किया. डीएम ने आज निरंजनी, अटल, आनंद, जूना, पंच अग्नि, आह्वान आदि अखाड़ों के पेशवाई मार्गों का स्थलीय निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उनके साथ अपर मेलाधिकारी हरवीर सिंह मौजूद रहे.
इस दौरान जिला अधिकारी रविशंकर ने कहा कि निरीक्षण के दौरान कई प्रकार की समस्याएं देखने को मिली हैं. जिसको जल्द हल करने के दिशा निर्देश दिए गए हैं, जिसमें कई जगह पर पीडब्ल्यूडी द्वारा सड़कों पर पैच वर्क करने की आवश्यकता है. साथ ही कई जगह पर केबल समस्या बन रही है, जिन्हें हटाने के निर्देश भी दिए गए हैं.
जिलाधिकारी ने कहा कि मुख्य शाही स्नान पर एसओपी का पालन कराना सबसे बड़ी चुनौती रहेगी, जिसके लिए वॉलिंटियर्स को ट्रेनिंग दी है, जोकि लोगों को इसके लिए जागरूक करेंगे. 11 मार्च को पड़ने वाले स्नान स्नान के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से तैयार है.
शोभायात्रा को लेकर लक्सर प्रशासन ने की बैठक
लक्सर के पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन से निकलने वाली शोभा यात्रा को लेकर लक्सर प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. इस शोभायात्रा में सैकड़ों संत शामिल होंगे. अखाड़ा महंत सुखदेव आनंद कहना है कि कल शाम तक राजस्थान, पंजाब, उत्तर प्रदेश से होते हुए शोभायात्रा लक्सर के चन्दन पैलेस में पहुंचेगी. उसके बाद 3 मार्च की सुबह चन्दन पैलेस से चलकर पीपली गांव में अखाड़ा निर्वाण परिसर में पहुंचेगी. यहां यह शोभयात्रा तीन दिन विश्राम करने बाद अगले पड़ाव के लिए प्रस्थान करेगी.
एसडीएम शैलेंद्र सिंह नेगी व पुलिस क्षेत्राधिकारी विवेक कुमार का कहना है कि तीन तारीख को संतों की पेशवाई निकलेगी, जिसकी व्यवस्था के लिए सभी विभागों के साथ बैठक की गई है, ताकि व्यवस्था सुचारू रूप से की जा सके और पेशवाई में किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत उत्पन्न ना हो.