ETV Bharat / state

पौड़ी बस हादसा: मृतकों के आश्रितों और घायलों को दी गई राहत राशि - check given to families of dead

बीते 4 अक्टूबर को हुए पौड़ी बस हादसे (Pauri bus accident) में मारे गए परिजनों को मुख्यमंत्री विवेकाधीन से मुआवजा राशि बांट दी गई है. प्रभावित परिवारों को घर जाकर यह चेक दिए गए हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Oct 28, 2022, 2:26 PM IST

Updated : Oct 28, 2022, 5:59 PM IST

हरिद्वार/पौड़ी: बीती दिनों (4 अक्टूबर 2022) घटित हुए पौड़ी बस हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों की आर्थिक मदद के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घोषणा की थी. सीएम धामी के ऐलान पर परिजनों को आर्थिक मदद के लिए चेक दे दिये गये हैं. आज मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से भी मृतक आश्रितों को एक-एक लाख रुपये और गंभीर घायलों को 40-40 हजार रुपये प्रदान कर दिए गए हैं.

शुक्रवार को जिला प्रशासन ने 25 मृतकों के परिजनों को चेक दिए हैं बाकी बचे परिवारों को शनिवार यानी 29 अक्टूबर तक चेक वितरित कर दिए जाएंगे. यह धनराशि संबंधित तहसीलों के माध्यम से पीड़ितों के घर पहुंचाई गई है.
पढ़ें- Pauri Bus Accident: 33 बारातियों की मौत के बाद सदमे में दूल्हा, फेरे लिए बिना ही लौटा घर

बता दें कि बीती 4 अक्टूबर को हरिद्वार के लालढांग से पौड़ी जिले के बीरोंखाल के लिए बारातियों से भरी बस रवाना हुई थी, लेकिन अपने गंतव्य पर पहुंचने से पहले ही बस हादसे का शिकार हो गई थी और सीधे खाई में जा गिरी थी. इस हादसे में 33 लोगों की मौत हुई थी, जबकि 12 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे. मृतकों में हरिद्वार के साथ-साथ पौड़ी जिले के लोग भी शामिल थे.

इस हादसे पर पीएम मोदी, राष्ट्रपति और केंद्रीय गृह मंत्री ने दुख जताया था. वहीं राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपए की सहायता राशि देने का आदेश जारी किया था. एक दिन पहले बुधवार को भी पौड़ी के 14 मृतक आश्रितों को सड़क सुरक्षा निधि के तहत एक-एक लाख और घायलों को दस-दस हजार रुपये के चेक दे दिए गए थे. गुरुवार को पौड़ी की कोटद्वार तहसील के छह मृतक आश्रितों व तीन घायलों, जाखणीखाल तहसील के दो मृतक आश्रितों, चौबट्टाखाल तहसील के एक मृतक आश्रित और यमकेश्वर तहसील के पांच मृतक आश्रितों व तीन घायलों को मुख्यमंत्री विवेकाधीन से प्राप्त मुआवजा राशि दी गई है.

हरिद्वार/पौड़ी: बीती दिनों (4 अक्टूबर 2022) घटित हुए पौड़ी बस हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों की आर्थिक मदद के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घोषणा की थी. सीएम धामी के ऐलान पर परिजनों को आर्थिक मदद के लिए चेक दे दिये गये हैं. आज मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से भी मृतक आश्रितों को एक-एक लाख रुपये और गंभीर घायलों को 40-40 हजार रुपये प्रदान कर दिए गए हैं.

शुक्रवार को जिला प्रशासन ने 25 मृतकों के परिजनों को चेक दिए हैं बाकी बचे परिवारों को शनिवार यानी 29 अक्टूबर तक चेक वितरित कर दिए जाएंगे. यह धनराशि संबंधित तहसीलों के माध्यम से पीड़ितों के घर पहुंचाई गई है.
पढ़ें- Pauri Bus Accident: 33 बारातियों की मौत के बाद सदमे में दूल्हा, फेरे लिए बिना ही लौटा घर

बता दें कि बीती 4 अक्टूबर को हरिद्वार के लालढांग से पौड़ी जिले के बीरोंखाल के लिए बारातियों से भरी बस रवाना हुई थी, लेकिन अपने गंतव्य पर पहुंचने से पहले ही बस हादसे का शिकार हो गई थी और सीधे खाई में जा गिरी थी. इस हादसे में 33 लोगों की मौत हुई थी, जबकि 12 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे. मृतकों में हरिद्वार के साथ-साथ पौड़ी जिले के लोग भी शामिल थे.

इस हादसे पर पीएम मोदी, राष्ट्रपति और केंद्रीय गृह मंत्री ने दुख जताया था. वहीं राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपए की सहायता राशि देने का आदेश जारी किया था. एक दिन पहले बुधवार को भी पौड़ी के 14 मृतक आश्रितों को सड़क सुरक्षा निधि के तहत एक-एक लाख और घायलों को दस-दस हजार रुपये के चेक दे दिए गए थे. गुरुवार को पौड़ी की कोटद्वार तहसील के छह मृतक आश्रितों व तीन घायलों, जाखणीखाल तहसील के दो मृतक आश्रितों, चौबट्टाखाल तहसील के एक मृतक आश्रित और यमकेश्वर तहसील के पांच मृतक आश्रितों व तीन घायलों को मुख्यमंत्री विवेकाधीन से प्राप्त मुआवजा राशि दी गई है.

Last Updated : Oct 28, 2022, 5:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.