हरिद्वार: लॉकडाउन के बीच हरिद्वार में अस्थि विसर्जन के लिए आ रहे लोगों को उत्तराखंड की सीमा से लौटाया जा रहा है. जिलाधिकारी ने सरकार से दूसरे राज्यों को पत्र लिखकर हरिद्वार के लिए पास ना जारी करने का आग्रह किया है. लॉकडाउन के दौरान हरिद्वार के गंगा घाटों पर सन्नाटा पसरा हुआ है. हरकी पैड़ी पर लोगों के आने की मनाही है.
ऐसे में दूसरे राज्यों द्वारा लॉकडाउन के बीच अस्थि विसर्जन के लिए हरिद्वार आने की अनुमति दी जा रही है. जिससे जिला प्रशासन को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में हरिद्वार पहुंचने वाले लोगों को जिले की सीमा से वापस लौटाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड: तीन दिन बाद खुले बैंक, लॉकडाउन के प्रति दिखी जागरूकता
वहीं, धर्मनगरी हरिद्वार के तीर्थ पुरोहितों का कहना है कि पिछले कई दशकों में हरकी पैड़ी और गंगा घाटों पर ऐसा नजारा नहीं देखा गया है. कोरोना से लोगों को बचने के लिए सरकार की तरफ से लॉकडाउन की व्यवस्था की गई है. ऐसे में हम लोगों से अपील करते हैं फिलहाल अस्थि विसर्जन के लिए हरिद्वार ना आएं. अपने घरों पर रहकर खुद और समाज को सुरक्षित बनाने में सहयोग करें.