ETV Bharat / state

साइबर क्राइम सेल की मुस्तैदी से युवक के 5 लाख रुपए बचे, ठगों से 90 हजार वापस भी मिले - हरिद्वार न्यूज

हरिद्वार साइबर क्राइम सेल (haridwar cyber crime cell) की मुस्तैदी के कारण एक युवक न सिर्फ दोबार ठगी का शिकार होने से बच गया है, बल्कि पहले गवाएं 90 हजार रुपए भी उसे वापस मिल गए.

haridwar cyber crime cell
haridwar cyber crime cell
author img

By

Published : May 29, 2021, 9:18 PM IST

Updated : Jun 16, 2021, 4:59 PM IST

हरिद्वार: जिले की साइबर क्राइम सेल (haridwar cyber crime cell) ने एक युवक को पांच लाख रुपए की चपत लगाने से बचा लिया, बल्कि साइबर ठगों का शिकार बनकर उनसे जो 90 हजार रुपए गवाए थे, वो भी वापस दिलवा दिए.

जानकारी के मुताबिक हरिद्वार (haridwar) निवासी यशपाल को हाल ही में साइबर ठगों (cyber thugs) ने अपना शिकार बन गया था. साइबर ठगों ने ऑनलाइन ठगी (online fraud) के जरिए उससे 90 हजार रुपए की रकम हड़प थी. यशपाल ने इसकी शिकायत हरिद्वार क्राइम सेल को थी. यशपाल ने पुलिस को बताया था कि ज्यादा धन कमाने के लालच में आकर उसने फर्जी शेयर मार्केट चलाने वाले गुजरात निवासी संजय नाम के एक व्यक्ति के अकाउंट में 90 हजार रुपये जमा कर दिए थे. ये 90 हजार रुपए उसने दो किश्तों 15 और 75 हजार दो किश्तों में जमा कराए थे.

ठगों से 90 हजार वापस भी मिले

पढ़ें- 25 लाख रुपए की लॉटरी के चक्कर में 83 हजार गंवाए

यशपाल के मुताबिक इसके बाद संजय ने उससे पांच लाख रुपए और मांगे, जिस पर उसे कुछ शक हुआ. संजय ने तत्काल मामले की शिकायत साइबर क्राइम सेल के प्रभारी सुंदरम शर्मा से की. पुलिस ने शिकायत मिलते ही सबसे पहले संजय के बैंक अकांउट को सीज करवा दिया. उसके खाते में जमा 1,85000 की धनराशि को होल्ड भी करवा दी. इतना ही नहीं इसके बाद पीड़ित यशपाल को उसके 90 हजार रुपये वापस भी दिलाये गए.

हरिद्वार एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस ने बताया कि इस तरह के केस में पैसों की बरामदगी बहुत कम देखने को मिलती है, लेकिन हरिद्वार साइबर सेल ने सही समय पर कार्रवाई करते हुए यशपाल के पैसों की बरामदगी करवा ली. इसके लिए यशपाल ने हरिद्वार साइबर सेल का आभार भी व्यक्त किया है. एसएसपी ने यह भी कहा कि लोग लालच के चक्कर में आकर साइबर ठगी का शिकार हो रहे हैं. उन्होंने आमजन से अपील की है कि वो इस तरह से धन कमाने के लालच में न पड़ें.

हरिद्वार: जिले की साइबर क्राइम सेल (haridwar cyber crime cell) ने एक युवक को पांच लाख रुपए की चपत लगाने से बचा लिया, बल्कि साइबर ठगों का शिकार बनकर उनसे जो 90 हजार रुपए गवाए थे, वो भी वापस दिलवा दिए.

जानकारी के मुताबिक हरिद्वार (haridwar) निवासी यशपाल को हाल ही में साइबर ठगों (cyber thugs) ने अपना शिकार बन गया था. साइबर ठगों ने ऑनलाइन ठगी (online fraud) के जरिए उससे 90 हजार रुपए की रकम हड़प थी. यशपाल ने इसकी शिकायत हरिद्वार क्राइम सेल को थी. यशपाल ने पुलिस को बताया था कि ज्यादा धन कमाने के लालच में आकर उसने फर्जी शेयर मार्केट चलाने वाले गुजरात निवासी संजय नाम के एक व्यक्ति के अकाउंट में 90 हजार रुपये जमा कर दिए थे. ये 90 हजार रुपए उसने दो किश्तों 15 और 75 हजार दो किश्तों में जमा कराए थे.

ठगों से 90 हजार वापस भी मिले

पढ़ें- 25 लाख रुपए की लॉटरी के चक्कर में 83 हजार गंवाए

यशपाल के मुताबिक इसके बाद संजय ने उससे पांच लाख रुपए और मांगे, जिस पर उसे कुछ शक हुआ. संजय ने तत्काल मामले की शिकायत साइबर क्राइम सेल के प्रभारी सुंदरम शर्मा से की. पुलिस ने शिकायत मिलते ही सबसे पहले संजय के बैंक अकांउट को सीज करवा दिया. उसके खाते में जमा 1,85000 की धनराशि को होल्ड भी करवा दी. इतना ही नहीं इसके बाद पीड़ित यशपाल को उसके 90 हजार रुपये वापस भी दिलाये गए.

हरिद्वार एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस ने बताया कि इस तरह के केस में पैसों की बरामदगी बहुत कम देखने को मिलती है, लेकिन हरिद्वार साइबर सेल ने सही समय पर कार्रवाई करते हुए यशपाल के पैसों की बरामदगी करवा ली. इसके लिए यशपाल ने हरिद्वार साइबर सेल का आभार भी व्यक्त किया है. एसएसपी ने यह भी कहा कि लोग लालच के चक्कर में आकर साइबर ठगी का शिकार हो रहे हैं. उन्होंने आमजन से अपील की है कि वो इस तरह से धन कमाने के लालच में न पड़ें.

Last Updated : Jun 16, 2021, 4:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.