हरिद्वार: साइबर सेल ने सक्रियता दिखाते हुए ठगी का शिकार हुए पीड़ित के खाते में तीन लाख सत्तावन हजार सात सौ उनसठ रूपए वापस कराए हैं. जिसके बाद पीड़ित ने पुलिस कार्यालय पहुंचकर साइबर सेल में नियुक्त कर्मचारियों एवं हरिद्वार पुलिस का धन्यवाद दिया.
बता दें वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस ने निरीक्षक हरपाल सिंह, प्रभारी साइबर सेल को इस तरह से अपराधों को लेकर जागरूक करने के लिए निर्देशित किया था. जिसके फलस्वरूप जनपद में आमजन द्वारा साइबर ठगी का शिकार होने पर सूचना साइबर सेल को दी जा रही है. 30 दिसंबर को साइबर सेल में जसविंदर एनक्लेव भूपतवाला के रहने वाले उमेश चंद्र दीक्षित ने शिकायत दर्ज करायी थी.
ये भी पढ़ें: अलविदा 2020: जानें इस वर्ष उत्तराखंड की क्या रही उपलब्धियां ?
जिसमें कहा गया कि एक अज्ञात नम्बर से उन्हें एक कॉल आया. जिसके द्वारा बताया गया कि वह बैंक का मैनेजर बोल रहा है. जिसके बाद केवाईसी को अपडेट करने के नाम पर खाता धारक से बैंक कार्ड की डिटेल व ओटीपी मांगा. बाद में आवेदक के खाते से 3,57,759 की राशि निकाल ली गई.
पढ़ें: 2022 चुनावी दंगल: प्रदेश में AAP ने झोंकी ताकत, जोर आजमाइश के लिए तैयार
शिकायत को गंभीरता से लेते हुए नोडल अधिकारी साइबर क्राइम, पुलिस उपाधीक्षक साइबर पूर्णिमा गर्ग के नेतृत्व में साइबर सेल द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आवेदक से लेन-देन की जानकारी मांगी गई. जिससे पता चला कि आवेदक के खाते से निकाली गई धनराशि का प्रयोग मोबाइल खरीदने के लिए ऑनलाइन फ्लिपकार्ट के माध्यम से किया गया है.
पढ़ें-उत्तराखंडः 31 जनवरी तक बढ़ाई गई अनलॉक गाइडलाइन, सुप्रीम कोर्ट के आदेश का भी हवाला
फ्लिपकार्ट के नोडल अधिकारी के साथ त्वरित संपर्क करते हुए साइबर क्राइम सेल द्वारा उपरोक्त आवेदक के खाते से काटी गई धनराशि को तत्काल होल्ड करवाया गया. जिसके बाद धनराशि को आवेदक के खाते में वापस करवाया गया. जिसके बाद उमेश चंद्र दीक्षित ने पुलिस कार्यालय पहुंचकर साइबर सेल में नियुक्त कर्मचारियों एवं हरिद्वार पुलिस का धन्यवाद दिया.