ETV Bharat / state

BHEL का 'मिशन ऑक्सीजन', टूटती सांसों को ऐसे दे रहा सहारा - Oxygen plant at Haridwar BHEL

हरिद्वार BHEL में शुरुआत में मात्र 200 से 300 सिलेंडर तैयार किये जा रहे थे. मगर एक हफ्ते के भीतर ही यहां से दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश की जरूरत को पूरा करने का टारगेट बनाया गया. इसके लिए यहां 1800 से 2000 तक सिलेंडर हर दिन तैयार करने का प्रयास किया गया.

हरिद्वार BHEL
'मिशन' ऑक्सीजन में जुटा हरिद्वार BHEL
author img

By

Published : May 2, 2021, 6:10 PM IST

Updated : May 2, 2021, 7:11 PM IST

हरिद्वार: कोरोना के दूसरे स्ट्रैन ने देशभर में कहर बरपाया है. भारत में हर दिन कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. गंभीर लक्षण भी पहले के मुकाबले ज्यादा मरीजों में दिखाई दे रहे हैं. जिसकी वजह से मौतों का भी आंकड़ा अपने पुराने रिकॉर्ड तोड़ता नजर आ रहा है. कोरोना मरीजों में मौत की सबसे बड़ी वजह ऑक्सीजन की कमी बन रही है. तकरीबन हर राज्य से ऑक्सीजन की कमी की खबरें सामने आ रही हैं. जिसे देखते हुए हरिद्वार स्थित भेल ने देश में सांसों की सप्लाई की जिम्मा उठाया है. यहां से उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा जैसे राज्यों के लिए ऑक्सीजन की सप्लाई की जा रही है.

BHEL का 'मिशन ऑक्सीजन'

महामारी में देश को आक्सीजन सप्लाई दे रहा BHEL

बीएचएल यानी भेल में अब तक सिर्फ अपने प्लांट के लिए ही ऑक्सीजन बनाई जाती थी. मगर देश में आई ऑक्सीजन आपदा के बाद इस संस्थान ने जिम्मेदारी निभाते हुए मदद के हाथ आगे बढ़ाए हैं. अब बीएचएल इस महामारी में देश को ऑक्सीजन देने का काम कर रहा है.

Haridwar BHEL
हरिद्वार BHEL परिसर.

महज दो दिन में तैयार 'सांसों' का सप्लाई सेंटर

शुरू में बीएचएल के तमाम कर्मचारियों ने भी यह नहीं सोचा कि देश भर कैसे ऑक्सीजन की सप्लाई की जाएगी. कैसे देशभर के अलग-अलग राज्यों में ऑक्सीजन सप्लाई संभव हो पाएगी, मगर महज दो दिनों के भीतर ही पूरा प्लांट इस बात के लिए तैयार हो चुका था कि इस नाजुक दौर में हरिद्वार का ये संस्थान देश में सांसों का सप्लाई सेंटर बनेगा. जिसके बाद भेल के ईडी से लेकर तमाम ऑपरेशन से जुड़े लोगों ने अपने प्लांट को रातों-रात अपग्रेड किया. फिर शुरू हुआ ऑक्सीजन बनाना और उसे जरूरतमंद राज्यों तक पहुंचाने का सिलसिला.

Haridwar BHEL
भेल का 'मिशन' ऑक्सीजन.

पढ़ें- टीके के प्रति जागरूक नहीं हो पा रहे लोग, वैक्सीनेशन को पहुंच रहे सिर्फ एक चौथाई

रातों-रात तैयार किया गया कंट्रोल रूम

प्लांट से जुड़े नवीन कौल बताते हैं कि जब उन्हें अपने उच्च अधिकारी और कोविड-19 बीमारी से जूझ रहे ईडी से सूचना मिली कि उन्हें 24 घंटे के अंदर ऑक्सीजन बनाने का काम शुरू करना है. पहले तो वे समझ ही नहीं पाये कि वे ऐसा करेंगे कैसे? क्योंकि इसके लिए उनके पास समय बहुत कम था. मगर फिर उन्होंने सोचा बीएचएल ने हमेशा से ही कठिन परिस्थितियों में देश का साथ दिया है, लिहाजा उन्होंने रातों-रात कंट्रोल रूम तैयार किया. दो ऑक्सीजन प्लांट को और उन में लगे कर्मचारियों को यह बताया गया कि अब हमें देश के लिए ऑक्सीजन बनानी है. लिहाजा हमने 21 तारीख के बाद से लोगों के लिए ऑक्सीजन बनाने का काम शुरू कर दिया.

Haridwar BHEL
हरिद्वार BHEL में ऑक्सीजन सिलेंडर.

पढ़ें- गुरुवार को कोरोना ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, 6251 नए मरीज, 85 हारे जिंदगी की जंग

हर दिन 1800 से 2000 सिलेंडर बनाने का टारगेट

नवीन कौल बताते हैं कि उन्हें गर्व है कि वह इस पूरे मिशन का हिस्सा बन रहे हैं. जब उन्होंने शुरुआत की थी तो मात्र 200 से 300 सिलेंडर वे हर दिन दे पा रहे थे. मगर एक हफ्ते के भीतर ही उन्होंने अपनी टीम के साथ दिल्ली, हरियाणा उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड की जरूरत को पूरा करने का टारगेट बनाया. इसके लिए उन्होंने 1800 से 2000 तक सिलेंडर हर दिन तैयार करने का प्रयास किया.

बीएचएल में अभी दो प्लांट पूरी तरह से चालू

उन्हें उम्मीद है कि आने वाले समय में बीएचईएल और तेजी से देश के अस्पतालों में ऑक्सीजन पहुंचाने का काम शुरू करेगा. उनका कहना है कि बीएचएल के अभी दो प्लांट पूरी तरह से चल रहे हैं, जहां पर न केवल ऑक्सीजन बनाने का काम बल्कि ऑक्सीजन रिफिलिंग का काम भी तेजी से हो रहा है. कौल कहते है कि गेट से अंदर आने वाली हर गाड़ी हमें यह एहसास कराती है कि हमारे प्लांट से निकलने वाली ऑक्सीजन न जाने कितने लोगों की जिंदगियां बचाएगी.

Haridwar BHEL
तैयार किये गये सिलेंडर.

100 से अधिक लोगों को लगाया काम पर

प्लांट से जुड़े सुरेंद्र कुमार (50) वर्ष से ऊपर हो चुके हैं. वे कहते हैं कि जब उन्हें यह कहा गया कि स्टाफ को बढ़ाना है और सारी मैन पावर लगाकर ये काम करना है तो उन्होंने तीन शिफ्ट में काम करने का फैसला किया. इसके लिए 100 से अधिक लोगों को तैनात किया गया. जिस प्लांट में लगभग 30 से 35 लोग ही काम करते थे. आज उस प्लांट में सुबह, शाम और रात को लगभग सवा सौ लोग काम कर रहे हैं.

पढ़ें- कोरोनाकाल में संवेदनहीन हुए सांसद ! मिन्नत का भी असर नहीं

जल्द ही एक प्लांट तैयार होगा

सुरेंद्र बताते हैं कि यह प्लांट 24 घंटे चल रहा है. उनका कहना है कि जितना हम काम करेंगे उतने ज्यादा ऑक्सीजन हम बना पाएंगे, जिससे न जाने कितने लोगों की जिंदगियां बचेंगी. फिलहाल उनके पास हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के साथ-साथ तमाम राज्यों से गाड़ियां आ रही हैं. जो भी गाड़ी आती है उनकी कोशिश रहती है कि वो यहां से खाली न जाए.

यहां एक घंटे के अंदर लगभग प्लांट में 40 सिलेंडर भरे जा रहे हैं, हालांकि बीएचएल के ही कैंपस में अब एक और प्लांट तैयार किया जा रहा है, जो 2 दिन के अंदर तैयार हो जाएगा. यह प्लांट भी ठीक वैसे ही काम करेगा जैसे मौजूदा हालातों में टेंपरेरी प्लांट काम कर रहे हैं.

हरिद्वार: कोरोना के दूसरे स्ट्रैन ने देशभर में कहर बरपाया है. भारत में हर दिन कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. गंभीर लक्षण भी पहले के मुकाबले ज्यादा मरीजों में दिखाई दे रहे हैं. जिसकी वजह से मौतों का भी आंकड़ा अपने पुराने रिकॉर्ड तोड़ता नजर आ रहा है. कोरोना मरीजों में मौत की सबसे बड़ी वजह ऑक्सीजन की कमी बन रही है. तकरीबन हर राज्य से ऑक्सीजन की कमी की खबरें सामने आ रही हैं. जिसे देखते हुए हरिद्वार स्थित भेल ने देश में सांसों की सप्लाई की जिम्मा उठाया है. यहां से उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा जैसे राज्यों के लिए ऑक्सीजन की सप्लाई की जा रही है.

BHEL का 'मिशन ऑक्सीजन'

महामारी में देश को आक्सीजन सप्लाई दे रहा BHEL

बीएचएल यानी भेल में अब तक सिर्फ अपने प्लांट के लिए ही ऑक्सीजन बनाई जाती थी. मगर देश में आई ऑक्सीजन आपदा के बाद इस संस्थान ने जिम्मेदारी निभाते हुए मदद के हाथ आगे बढ़ाए हैं. अब बीएचएल इस महामारी में देश को ऑक्सीजन देने का काम कर रहा है.

Haridwar BHEL
हरिद्वार BHEL परिसर.

महज दो दिन में तैयार 'सांसों' का सप्लाई सेंटर

शुरू में बीएचएल के तमाम कर्मचारियों ने भी यह नहीं सोचा कि देश भर कैसे ऑक्सीजन की सप्लाई की जाएगी. कैसे देशभर के अलग-अलग राज्यों में ऑक्सीजन सप्लाई संभव हो पाएगी, मगर महज दो दिनों के भीतर ही पूरा प्लांट इस बात के लिए तैयार हो चुका था कि इस नाजुक दौर में हरिद्वार का ये संस्थान देश में सांसों का सप्लाई सेंटर बनेगा. जिसके बाद भेल के ईडी से लेकर तमाम ऑपरेशन से जुड़े लोगों ने अपने प्लांट को रातों-रात अपग्रेड किया. फिर शुरू हुआ ऑक्सीजन बनाना और उसे जरूरतमंद राज्यों तक पहुंचाने का सिलसिला.

Haridwar BHEL
भेल का 'मिशन' ऑक्सीजन.

पढ़ें- टीके के प्रति जागरूक नहीं हो पा रहे लोग, वैक्सीनेशन को पहुंच रहे सिर्फ एक चौथाई

रातों-रात तैयार किया गया कंट्रोल रूम

प्लांट से जुड़े नवीन कौल बताते हैं कि जब उन्हें अपने उच्च अधिकारी और कोविड-19 बीमारी से जूझ रहे ईडी से सूचना मिली कि उन्हें 24 घंटे के अंदर ऑक्सीजन बनाने का काम शुरू करना है. पहले तो वे समझ ही नहीं पाये कि वे ऐसा करेंगे कैसे? क्योंकि इसके लिए उनके पास समय बहुत कम था. मगर फिर उन्होंने सोचा बीएचएल ने हमेशा से ही कठिन परिस्थितियों में देश का साथ दिया है, लिहाजा उन्होंने रातों-रात कंट्रोल रूम तैयार किया. दो ऑक्सीजन प्लांट को और उन में लगे कर्मचारियों को यह बताया गया कि अब हमें देश के लिए ऑक्सीजन बनानी है. लिहाजा हमने 21 तारीख के बाद से लोगों के लिए ऑक्सीजन बनाने का काम शुरू कर दिया.

Haridwar BHEL
हरिद्वार BHEL में ऑक्सीजन सिलेंडर.

पढ़ें- गुरुवार को कोरोना ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, 6251 नए मरीज, 85 हारे जिंदगी की जंग

हर दिन 1800 से 2000 सिलेंडर बनाने का टारगेट

नवीन कौल बताते हैं कि उन्हें गर्व है कि वह इस पूरे मिशन का हिस्सा बन रहे हैं. जब उन्होंने शुरुआत की थी तो मात्र 200 से 300 सिलेंडर वे हर दिन दे पा रहे थे. मगर एक हफ्ते के भीतर ही उन्होंने अपनी टीम के साथ दिल्ली, हरियाणा उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड की जरूरत को पूरा करने का टारगेट बनाया. इसके लिए उन्होंने 1800 से 2000 तक सिलेंडर हर दिन तैयार करने का प्रयास किया.

बीएचएल में अभी दो प्लांट पूरी तरह से चालू

उन्हें उम्मीद है कि आने वाले समय में बीएचईएल और तेजी से देश के अस्पतालों में ऑक्सीजन पहुंचाने का काम शुरू करेगा. उनका कहना है कि बीएचएल के अभी दो प्लांट पूरी तरह से चल रहे हैं, जहां पर न केवल ऑक्सीजन बनाने का काम बल्कि ऑक्सीजन रिफिलिंग का काम भी तेजी से हो रहा है. कौल कहते है कि गेट से अंदर आने वाली हर गाड़ी हमें यह एहसास कराती है कि हमारे प्लांट से निकलने वाली ऑक्सीजन न जाने कितने लोगों की जिंदगियां बचाएगी.

Haridwar BHEL
तैयार किये गये सिलेंडर.

100 से अधिक लोगों को लगाया काम पर

प्लांट से जुड़े सुरेंद्र कुमार (50) वर्ष से ऊपर हो चुके हैं. वे कहते हैं कि जब उन्हें यह कहा गया कि स्टाफ को बढ़ाना है और सारी मैन पावर लगाकर ये काम करना है तो उन्होंने तीन शिफ्ट में काम करने का फैसला किया. इसके लिए 100 से अधिक लोगों को तैनात किया गया. जिस प्लांट में लगभग 30 से 35 लोग ही काम करते थे. आज उस प्लांट में सुबह, शाम और रात को लगभग सवा सौ लोग काम कर रहे हैं.

पढ़ें- कोरोनाकाल में संवेदनहीन हुए सांसद ! मिन्नत का भी असर नहीं

जल्द ही एक प्लांट तैयार होगा

सुरेंद्र बताते हैं कि यह प्लांट 24 घंटे चल रहा है. उनका कहना है कि जितना हम काम करेंगे उतने ज्यादा ऑक्सीजन हम बना पाएंगे, जिससे न जाने कितने लोगों की जिंदगियां बचेंगी. फिलहाल उनके पास हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के साथ-साथ तमाम राज्यों से गाड़ियां आ रही हैं. जो भी गाड़ी आती है उनकी कोशिश रहती है कि वो यहां से खाली न जाए.

यहां एक घंटे के अंदर लगभग प्लांट में 40 सिलेंडर भरे जा रहे हैं, हालांकि बीएचएल के ही कैंपस में अब एक और प्लांट तैयार किया जा रहा है, जो 2 दिन के अंदर तैयार हो जाएगा. यह प्लांट भी ठीक वैसे ही काम करेगा जैसे मौजूदा हालातों में टेंपरेरी प्लांट काम कर रहे हैं.

Last Updated : May 2, 2021, 7:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.