हरिद्वारः पुलिस की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (AHTU) ने 10 साल के बिछड़े हुए बच्चे को उसकी मां से मिलाया है. बच्चे के मिलने की उम्मीद छोड़ चुकी मां ने जब अपने बच्चे को सामने पाया तो खुशी के आंसू को रोक नहीं पाई और फूट-फूट कर रोने लगी. वहीं इस पल को पुलिस कर्मी ने अपने मोबाइल में वीडियो के तौर पर कैद कर लिया. मां के बच्चे से मिलने का वीडियो बहुत भावुक करने वाला है.
हरिद्वार पुलिस का कहना है कि कुछ दिन पहले सुभाष घाट के पास 10 साल का बच्चा ठंड में ठिठुरता हुआ मिला. पूछताछ करने पर उसने बताया कि उसके पिता उसे हरिद्वार घुमाने के बहाने लाए थे. 31 दिसंबर की रात उसे सोता हुआ छोड़कर चले गए. बच्चे ने बताया कि उसके माता-पिता का तलाक हो चुका है और वह अपने पिता के साथ रहता है.
ये भी पढ़ेंः प्रेमचंद अग्रवाल के भाई के घर डकैती मामला, शातिर परवेज उर्फ बाबा मेरठ से गिरफ्तार
पुलिस ने बच्चे को कुछ गर्म कपड़े दिलाए और फिर बाल कल्याण समिति के संरक्षण में रखा. इसके बाद हरिद्वार पुलिस की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने बच्चे के परिजनों की तलाश शुरू कर दी. काफी कोशिशों के बाद यूनिट ने बच्चे की मां को गाजियाबाद में ढूंढ निकाला. बच्चे की मां अपने देवर के साथ बाल कल्याण समिति रोशनाबाद हरिद्वार पहुंची. मां जैसे ही अपने बेटे से मिली तो खुशी में फफक-फफक कर रोने लगी. पुलिस ने सभी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद बच्चे को उसकी मां के सुपुर्द किया. महिला ने बताया कि वह अपने बच्चे से 3 साल बाद मिल रही है. महिला ने हरिद्वार पुलिस का धन्यवाद भी किया.