ETV Bharat / state

Makar Sankranti 2023: साल के पहले गंगा स्नान पर 10 लाख श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद, पुलिस-प्रशासन ने की खास तैयारी - Haridwar prepare for Makar Sankranti

मकर संक्रांति पर हरिद्वार गंगा स्नान के लिए करीब 10 लाख लोगों के आने का अनुमान है. जिसको लेकर हरिद्वार पुलिस प्रशासन ने तैयारी कर ली है. मेला क्षेत्र को 7 जोन और 17 सेक्टरों में बांटा गया है. एसएसपी ने पुलिसकर्मियों को अपने-अपने ड्यूटी क्षेत्र में मुस्तैद रहने के निर्देश दिए हैं.

Makar Sankranti 2023
Makar Sankranti 2023
author img

By

Published : Jan 13, 2023, 8:08 PM IST

हरिद्वार: 14 जनवरी को मकर संक्रांति पर इस साल का पहला बड़ा गंगा स्नान धर्मनगरी में होने जा रहा है. मकर संक्रांति पर हरिद्वार में गंगा स्नान के लिए करीब 10 लाख श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है. वहीं, गंगा स्नान पर आने वाली श्रद्धालुओं के सैलाब को लेकर हरिद्वार पुलिस प्रशासन ने कमर कस ली है. पूरे मेला क्षेत्र को 7 जोन और 17 सेक्टरों में विभाजित किया गया है. मेला क्षेत्र में करीब 1000 पुलिसकर्मियों को आज से ही सुरक्षा व्यवस्था में तैनात कर दिया गया है.

मकर संक्रांति मेले की तैयारी को लेकर हरिद्वार एसएसपी ने पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. वीकेंड पर पड़ने वाले मकर संक्रांति पर गंगा स्नान को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन मुस्तैद है. इसको लेकर आज ऋषिकुल ऑडिटोरियम में पुलिस, प्रशासनिक, जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेट ने संयुक्त ब्रीफिंग की. ब्रीफिंग में बताया गया कि पूरे मेला क्षेत्र को 7 जोन तथा 17 सेक्टरों में विभाजित किया गया है.
ये भी पढ़ें: Joshimath Hotel Demolition: होटल मलारी इन-माउंट व्यू को गिराने का काम जारी

डीएम विनय शंकर पांडेय ने कहा लोहड़ी और मकर संक्रांति पर गंगा स्नान के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के हरिद्वार पहुंचने की संभावना है. जिसे देखते हुए हमें पूरी व्यवस्था चुस्त और दुरुस्त रखनी है. जहां भी जिस किसी अधिकारी की तैनाती की गयी है, वे पहले से पहुंचकर अपने तैनाती स्थल से अच्छी तरह से वाकिफ हो जाएं. अधिकारी तैनाती स्थल के आसपास पूरी चौकसी बरतें और कहीं से भी अगर संदिग्ध गतिविधियों की आशंका होती है, तो उसकी सूचना तुरंत उच्चाधिकारियों को दें. ताकि समय रहते आवश्यक कार्रवाई की जा सके.

एसएसपी अजय सिंह ने अधिकारियों को क्राउड कंट्रोल, ट्रैफिक कंट्रोल सहित अन्य सुरक्षा पर भी विशेष ध्यान देने को कहा. उन्होंने पुलिसकर्मियों से कहा संदिग्ध वस्तुओं और संदिग्ध गतिविधि पर कड़ी नजर रखनी है. किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. स्नान घाट पर अधिक क्राउड की स्थिति नहीं होनी चाहिए. स्नान घाटों में ऐसी व्यवस्था बनाए कि एक स्थान पर अधिक श्रद्धालुओं की भीड़ इकट्ठा नहीं हो.

हरिद्वार: 14 जनवरी को मकर संक्रांति पर इस साल का पहला बड़ा गंगा स्नान धर्मनगरी में होने जा रहा है. मकर संक्रांति पर हरिद्वार में गंगा स्नान के लिए करीब 10 लाख श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है. वहीं, गंगा स्नान पर आने वाली श्रद्धालुओं के सैलाब को लेकर हरिद्वार पुलिस प्रशासन ने कमर कस ली है. पूरे मेला क्षेत्र को 7 जोन और 17 सेक्टरों में विभाजित किया गया है. मेला क्षेत्र में करीब 1000 पुलिसकर्मियों को आज से ही सुरक्षा व्यवस्था में तैनात कर दिया गया है.

मकर संक्रांति मेले की तैयारी को लेकर हरिद्वार एसएसपी ने पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. वीकेंड पर पड़ने वाले मकर संक्रांति पर गंगा स्नान को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन मुस्तैद है. इसको लेकर आज ऋषिकुल ऑडिटोरियम में पुलिस, प्रशासनिक, जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेट ने संयुक्त ब्रीफिंग की. ब्रीफिंग में बताया गया कि पूरे मेला क्षेत्र को 7 जोन तथा 17 सेक्टरों में विभाजित किया गया है.
ये भी पढ़ें: Joshimath Hotel Demolition: होटल मलारी इन-माउंट व्यू को गिराने का काम जारी

डीएम विनय शंकर पांडेय ने कहा लोहड़ी और मकर संक्रांति पर गंगा स्नान के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के हरिद्वार पहुंचने की संभावना है. जिसे देखते हुए हमें पूरी व्यवस्था चुस्त और दुरुस्त रखनी है. जहां भी जिस किसी अधिकारी की तैनाती की गयी है, वे पहले से पहुंचकर अपने तैनाती स्थल से अच्छी तरह से वाकिफ हो जाएं. अधिकारी तैनाती स्थल के आसपास पूरी चौकसी बरतें और कहीं से भी अगर संदिग्ध गतिविधियों की आशंका होती है, तो उसकी सूचना तुरंत उच्चाधिकारियों को दें. ताकि समय रहते आवश्यक कार्रवाई की जा सके.

एसएसपी अजय सिंह ने अधिकारियों को क्राउड कंट्रोल, ट्रैफिक कंट्रोल सहित अन्य सुरक्षा पर भी विशेष ध्यान देने को कहा. उन्होंने पुलिसकर्मियों से कहा संदिग्ध वस्तुओं और संदिग्ध गतिविधि पर कड़ी नजर रखनी है. किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. स्नान घाट पर अधिक क्राउड की स्थिति नहीं होनी चाहिए. स्नान घाटों में ऐसी व्यवस्था बनाए कि एक स्थान पर अधिक श्रद्धालुओं की भीड़ इकट्ठा नहीं हो.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.