ETV Bharat / state

बहादराबाद में मिला अधजला शव, दोनों हाथ भी हैं कटे, जमीन के विवाद में हत्या की आशंका - हरिद्वार अपराध समाचार

हरिद्वार में अधजला शव मिलने से सनसनी फैल गई. चौंकाने वाली बात ये है कि जिस शख्स की शव मिला है, उसके दोनों हाथ भी काटे गए हैं. पुलिस जमीन के विवाद में हत्या की आशंका जता रही है.

Haridwar crime news
हरिद्वार अपराध समाचार
author img

By

Published : May 30, 2023, 3:08 PM IST

Updated : May 30, 2023, 4:40 PM IST

बहादराबाद में मिला अधजला शव

हरिद्वार: बहादराबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत एक व्यक्ति का आधा जला हुआ शव बरामद हुआ है. जिसके दोनों हाथ कटे हुए हैं. जानकारी के अनुसार सोमवार देर रात थाना बहादराबाद के बेगमपुर में खेत में एक व्यक्ति का शव मिलने की सूचना पुलिस को मिली.

जमीन के विवाद में हत्या की आशंका: शव मिलने की सूचना पाकर आनन-फानन में पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया. मृतक व्यक्ति की पहचान राजपाल उम्र 70 वर्ष के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि जमीन के विवाद को लेकर राजपाल की हत्या की आशंका जताई जा रही है. फिलहाल शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए हरिद्वार के जिला हॉस्पिटल में भिजवा दिया है.

वहीं मामले में हरिद्वार के एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. हत्या की आशंका जताई जा रही है. वही राजपाल के परिजनों की तहरीर के आधार पर नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है और सभी तथ्यों को जांचा जा रहा है.
ये भी पढ़ें: पुलिस की लापरवाही से चली गई दो की जान! जिंदगी और मौत से लड़ रही मासूम, पूरी चौकी लाइन हाजिर

SSP ने क्या कहा: जानकारी देते हुए हरिद्वार के एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि अभी तक मिली जानकारी के अनुसार जमीन का विवाद हत्या का कारण माना जा रहा है. राजपाल के परिजनों ने कुछ लोगों पर शक के तहत मुकदमा दर्ज करवाया है. उनकी गिरफ्तारी की जा रही है और पूछताछ के बाद ही सही तथ्य निकलकर सामने आएंगे.

बहादराबाद में मिला अधजला शव

हरिद्वार: बहादराबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत एक व्यक्ति का आधा जला हुआ शव बरामद हुआ है. जिसके दोनों हाथ कटे हुए हैं. जानकारी के अनुसार सोमवार देर रात थाना बहादराबाद के बेगमपुर में खेत में एक व्यक्ति का शव मिलने की सूचना पुलिस को मिली.

जमीन के विवाद में हत्या की आशंका: शव मिलने की सूचना पाकर आनन-फानन में पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया. मृतक व्यक्ति की पहचान राजपाल उम्र 70 वर्ष के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि जमीन के विवाद को लेकर राजपाल की हत्या की आशंका जताई जा रही है. फिलहाल शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए हरिद्वार के जिला हॉस्पिटल में भिजवा दिया है.

वहीं मामले में हरिद्वार के एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. हत्या की आशंका जताई जा रही है. वही राजपाल के परिजनों की तहरीर के आधार पर नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है और सभी तथ्यों को जांचा जा रहा है.
ये भी पढ़ें: पुलिस की लापरवाही से चली गई दो की जान! जिंदगी और मौत से लड़ रही मासूम, पूरी चौकी लाइन हाजिर

SSP ने क्या कहा: जानकारी देते हुए हरिद्वार के एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि अभी तक मिली जानकारी के अनुसार जमीन का विवाद हत्या का कारण माना जा रहा है. राजपाल के परिजनों ने कुछ लोगों पर शक के तहत मुकदमा दर्ज करवाया है. उनकी गिरफ्तारी की जा रही है और पूछताछ के बाद ही सही तथ्य निकलकर सामने आएंगे.

Last Updated : May 30, 2023, 4:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.