हल्द्वानी: राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) की परीक्षा में हल्द्वानी के कुशाग्र दुर्गापाल ने राष्ट्रीय स्तर पर दूसरा स्थान प्राप्त किया है. अपनी इस सफलता पर कुशाग्र काफी खुश नजर आ रहे हैं. कुशाग्र की इस सफलता पर उनको और उनके परिजनों को लोगों की शुभकामनाएं प्राप्त हो रही हैं. आपको बता दें कुशाग्र के पिता ललित मोहन दुर्गापाल एक व्यवसायी हैं और उनकी मां ललिता दुर्गापाल आंगनबाड़ी कार्यकर्ता हैं. छात्र के माता-पिता का कहना है कि कुशाग्र की मेहनत पर उनको पूरा यकीन था, कि उसे सफलता जरूरी मिलेगी.
बढ़ाया उत्तराखंड का गौरव: कुशाग्र दुर्गापाल की आठवीं तक शिक्षा निर्मला कॉन्वेंट हल्द्वानी में हुई. उसके बाद 9वीं से 12वीं तक की पढ़ाई सैनिक स्कूल घोड़ाखाल में संपन्न हुई. इसी दौरान कुशाग्र द्वारा राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) की परीक्षा दी गई. परीक्षा में उन्होंने ऑल इंडिया लेवल में दूसरा स्थान प्राप्त किया है. उनकी इस सफलता से सिर्फ हल्द्वानी का ही नहीं उत्तराखंड का भी गौरव बढ़ा है. कुशाग्र का मानना है कि यदि मन में कुछ करने की ठान ली हो तो उसके लिए बराबर मेहनत करना बहुत जरूरी है. उनके मुताबिक वे प्रतिदिन 8 से 9 घंटे पढ़ाई करते थे.
यह भी पढ़ें: वन वीक वन लैब का समापन, चंपावत में सस्टेनेबल डेवलपमेंट मॉडल की रखी गई नींव
छात्र दें पढ़ाई पर ध्यान: कुशाग्र ने बताया कि उन्होंने कक्षा 9 में ही सोच लिया था कि उन्हें एनडीए की परीक्षा देनी है. तभी से वह इसकी तैयारी में जुट गये थे. कुशाग्र दुर्गापाल ने कहा कि जिस तरह से सफलता मिली है, उससे काफी माता-पिता उत्साहित और खुश हैं. साथ ही उनका कहना है कि जो भी छात्र पढ़ने वाले हैं उनसे मेरा अनुरोध है कि वे पढ़ाई में अपना सौ प्रतिशत दें. अपने माता-पिता के साथ ही अपने शहर और प्रदेश का भी नाम रोशन करें.