हरिद्वार: गुरुकुल कांगड़ी डीम्ड यूनिवर्सिटी (Gurukul Kangri Deemed University) ने 117 पदों की भर्ती के लिए विज्ञापन जारी (Advertisement for recruitment) किया है. इसमें टीचिंग और नॉन टीचिंग के लिए अलग-अलग भर्तियां जारी की गई हैं. जारी विज्ञप्ति के अनुसार टीचिंग (सहायक प्रोफेसर/ एसोसिएट प्रोफेसर/ प्रोफेसर) और विभिन्न गैर-शिक्षण पदों पर नियुक्ति के लिए निर्धारित प्रारूप में आवेदन मांगे गए हैं.
ऐसे में इच्छुक आवेदक गुरुकुल कांगड़ी की वेबसाइट (Website of Gurukul Kangri) www.gkv.ac.in से आवेदन पत्र डाउनलोड कर सकते हैं. वहीं, आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2021 रखी गई है. आवेदन करने के लिए सबसे पहले आवेदनकर्ता को गुरुकुल कांगड़ी की वेबसाइट www.gkv.ac.in से फॉर्म डाउनलोड (form download) करना होगा.
इसके बाद आवेदन पत्र को भरने के साथ ही संबंधित सभी आवश्यक डाक्यूमेंट्स (Required Documents) को 31 जुलाई 2021 तक गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय (Gurukul Kangri University) में कूरियर के माध्यम से भेजना होगा. यही नहीं, आवेदन पत्र की 6 कॉपी और डाक्यूमेंट्स का 2 सेट बनाकर, आवेदित पद का नाम भी रजिस्ट्रार, गुरुकुल कांगड़ी (समविश्वविद्यालय), हरिद्वार- 249404, उत्तराखंड को पोस्ट के माध्यम से भेजना होगा.
ये भी पढ़ें: हरिद्वार के 16 पुस्तकालयों के घोटाले की पड़ताल, ढूंढ़ने से भी नहीं मिली डेढ़ करोड़ की लाइब्रेरी
आवेदनकर्ताओं को आवेदन पत्र, आवेदन शुल्क के साथ जमा करना होगा. गैर शिक्षण पदों के लिए आवेदनकर्ता को 800 रुपये (अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/पीडब्ल्यूडी के लिए 400 रुपये) जमा करना होगा. वहीं, शिक्षण पदों के लिए 1200 रुपये (अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/पीडब्ल्यूडी के लिए 600 रुपये) की फीस रखी गयी है.
आवेदन संबंधित महत्वपूर्ण बिंदु
- न्यूनतम योग्यता और अन्य पात्रता शर्तें विश्वविद्यालय और कॉलेजों में शिक्षकों और अन्य शैक्षणिक कर्मचारियों की नियुक्ति के लिए न्यूनतम योग्यता और उच्च शिक्षा में मानकों के रखरखाव के लिए उपाय, 2018 पर यूजीसी विनियमों के अनुसार होंगे.
- मैनेजमेंट और फार्मास्युटिकल साइंसेज में टीचिंग पदों के लिए योग्यता होगी.
- गैर शिक्षण पदों पर नियुक्ति गुरुकुल कांगड़ी (समविश्वविद्यालय) भर्ती नियमावली के अनुसार की जायेगी.
- जिन लोगों ने पहले आवेदन किया है और जिनका साक्षात्कार नहीं हुआ है, उन्हें साथ में नए सिरे से आवेदन करना होगा. हालांकि, वे पहले भुगतान किए गए अपने शुल्क की वापसी के लिए आवेदन कर सकते हैं.