लक्सर: गुर्जर समाज ने भारतीय सेना में गुर्जर रेजीमेंट बनाए जाने की मांग की है. इसी सिलसिले में बुधवार को बड़ी संख्या में लोग गुर्जर सम्राट मिहिर भोज की प्रतिमा के पास एकजुट हुए. साथ ही लक्सर से खानपुर तक युवाओं ने पदयात्रा निकाली.
गुर्जर समाज ने इस सिलसिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक ज्ञापन भी भेजा है. गुर्जर नेता चौधरी कीरत सिंह ने कहा कि 22 मार्च को गुर्जर समाज के लोग अपनी मांगों को लेकर दिल्ली के जंतर मंतर पर एकत्रित होंगे, जिसमें लक्सर से गुर्जर समुदाय के लोग भी शामिल होंगे. इस दौरान गुर्जर सम्राट मिहिर भोज संघ के अध्यक्ष अमित गुर्जर ने कहा कि गुर्जर समाज का देश के बलिदान के लिए एक लंबा इतिहास है.
यह भी पढ़ें-होली की छुट्टियों के बाद कर्मचारी फिर हड़ताल पर, जरूरी सेवाओं को ठप करने की चेतावनी
उन्होंने कहा कि भारतीय सेना में गुर्जर समाज के लाखों सिपाही तैनात हैं. उन्होंने मांग की कि जिस प्रकार अन्य समाज के लोगों के लिए रेजीमेंट बनाई गई है, उसी प्रकार गुर्जर समाज के लोगों के लिए भी रेजीमेंट बनाई जाए.