हरिद्वार: धर्मनगरी हरिद्वार-मुरादाबाद मार्ग राजाजी टाइगर रिजर्व में रहने वाले जंगली जानवरों के लिए कब्रगाह बनता जा रहा है. मंगलवार को एक बार फिर इस रूट पर चलने वाले किसी अज्ञात तेज वाहन की चपेट में आकर गुलजार के शावक की मौत हो गई है. मौके पर पहुंचे वन प्रभाग हरिद्वार के अधिकारियों ने शव का पोस्टमॉर्टम कराने के बाद अंतिम संस्कार कराया.
बता दें कि श्यामपुर थाना क्षेत्र के एक तरफ राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क स्थित है, जबकि दूसरी तरफ गंगा. राजाजी टाइगर रिजर्व और श्यामपुर के रिहायशी इलाके के बीच वन प्रभाग हरिद्वार द्वारा किसी तरह की न कोई तार-बाड़ नहीं की गई है और ना ही एनएच द्वारा किसी तरह की कोई ऐसी व्यवस्था की गई है कि जिससे हाईवे पर जानवर सावधान रहें.
ऐसे में कई बार जानवर तेज रफ्तार वाहनों की चपेट में आकर अपनी जान गवां बैठते हैं. मंगलवार तड़के भी इसी तरह जंगल से निकलकर आया एक गुलदार का शावक किसी अज्ञात तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.
ये भी पढ़ें: हरिद्वार में गुलदार के दो शावकों का सड़क पर चहलकदमी करते video वायरल, खौफजदा लोग
हरिद्वार के प्रभागीय वन अधिकारी मयंक शेखर झा का कहना है गुलदार के एक शावक की अज्ञात वाहन की चपेट में आकर मौत हुई है. उसका पोस्टमॉर्टम कराकर शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया है. हाईवे पर लगातार होते इन हादसों के बाद अब एनएच को इस संबंध में लिखा जाएगा कि इस रोड पर दौड़ने वाले वाहनों की गति सीमा निर्धारित की जाए. इसके साथ ही विशेष रूप से जंगल के किनारे-किनारे स्ट्रीट लाइटों के साथ वाहनों की गति को कंट्रोल किया जाए. ताकि यदि कोई जानवर वाहन के आगे आ भी जाता है तो कम गति होने पर चालक वाहन के ब्रेक लगा सके, जिससे जानवरों की जान बच जाए,