रुड़की: कलियर क्षेत्र में इन दिनों गुलदार की दहशत बरकरार है. बीती रात धनौरी से सटे भगवानपुर-ईमली खेड़ा बाईपास मार्ग पर स्थित एक पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे में गुलदार चहलकदमी करता हुआ दिखाई दिया. जिसके बाद से लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है. वहीं वन विभाग ने लोगों से सावधानी बरतने को भी कहा है.
ये भी पढ़ें: देहरादून रेलवे स्टेशन का होगा कायाकल्प, मुख्यमंत्री ने ली परियोजना की समीक्षा बैठक
बता दें कि देर रात भगवानपुर-ईमली खेडा बाईपास मार्ग पर स्थित एक पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे में एक गुलदार दिखाई दिया है. जिसके बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है. वहीं क्षेत्रवासियों ने वन विभाग से गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाने की मांग कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि इससे पहले भी गुलदार को आबादी वाले क्षेत्र के आसपास देखा गया हैं. वहीं, रुड़की रेंजर मयंक गर्ग ने बताया कि टीम को भेजकर गुलदार को पकड़ने के प्रयास किया जाएगा. साथ ही पेट्रोलिंग कर क्षेत्र में पिंजरा लगा दिया गया है.