रुड़की: विश्व प्रसिद्ध दरगाह पिरान कलियर, जहां बिना मानकों के दर्जनों गेस्ट हाऊस संचालित हो रहे हैं. इस बात से प्रशासन बेखबर है. इन फर्जी गेस्ट हाउसों में बड़ी आसानी से आपराधिक किस्म के लोग पनाह ले लेते हैं और बड़ी से बड़ी वारदात को अंजाम देने में सफल हो जाते है. कई बार खुफिया विभाग और स्थानीय पुलिस द्वारा गेस्ट हाउसों में छिपे शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है, लेकिन बिना मानकों के चल रहे गेस्ट हाउसों पर माकूल कार्रवाई नहीं की गई. यही वजह है कि आए दिन गेस्ट हाउसों की संख्या में इजाफा हो रहा है.
इस मामले में पिरान कलियर नगर पंचायत के सभासद दानिश का कहना है कि पहले भी कई केस सामने आ चुके हैं. जिसके बाद प्रशासन की ओर से कई बार आश्वासन भी दिया, लेकिन बिना रजिस्ट्रेशन और मानकों के संचालित हो रहे हैं इन गेस्ट हाउसों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई. सभासद दानिश ने इस गेस्ट हाउसों को सीज करने की मांग की है.
पढ़ें- वेंटिलेटर पर 'जीवनदायिनी', नौ महीने से नहीं मिल पाया बजट
इस मामले में रुड़की एसडीएम गोपाल सिंह चौहान का कहना है कि अगर उनको सूचना मिलती है कि पिरान कलियर में बिना रजिस्ट्रेशन के गेस्ट हाउस संचालित हो रहे हैं तो इस संबंध में संबंधित पुलिस अधिकारी को अवगत कराया जाएगा. साथ ही कहा कि इस बारे में पर्यटन विभाग को भी जानकारी दी जाएगी और अगर सूचना सही पाई जाती है तो देषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.