लक्सर: हरिद्वार जिले में नाबालिग लड़की की शादी कराने का मामला सामने आया है. हालांकि पुलिस ने समय रहते शादी होने से रोक दी. पुलिस ने इस मामले में शादी करने वाले युवक को गिरफ्तार किया है. मामला लक्सर कोतवाली क्षेत्र का है. लड़का-लड़की दोनों अलग-अलग धर्म के हैं.
जानकारी के मुताबिक लक्सर पुलिस को सूचना मिली थी कि अलग-अलग धर्म के लड़का-लड़की कोर्ट मैरिज करने जा रहे हैं. जबकि लड़की नाबालिग है. पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए इस शादी को रोक दिया है. पुलिस ने बताया कि लड़की अलग धर्म की है. इसीलिए युवक ने पहले प्रमाण पत्रों (आधार कार्ड) में छेड़छाड़ कर उसे बालिग दिखाने का प्रयास किया.
पढ़ें- पौड़ीखाल में 'बाली उमर' के प्रेम का हुआ दर्दनाक अंत, पेड़ से लटके मिले युगल से शव
इस बात की जानकारी लड़की के परिजनों को भी लग गई थी. उन्होंने भी मौके पर काफी हंगामा किया. हालांकि पुलिस ने जैसे-तैसे मामले को शांत कर दिया. पुलिस दोनों पक्षों को अपने साथ कोतवाली ले आई. लड़की के पिता ने इस मामले में युवक के खिलाफ तहरीर दी है.
लड़की के पिता का आरोप है कि युवक उनकी नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर कोर्ट मैरिज करने के प्रयास में था. इस बारे में कोतवाली प्रभारी प्रदीप चौहान ने बताया कि नाबालिग लड़की की जबरन शादी करने का प्रयास किया जा रहा था. पुलिस दोनों पक्षों को पकड़कर थाने ले आई. नाबालिग लड़की के पिता की तहरीर पर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया.