ETV Bharat / state

रुड़की: ग्राम प्रधान के भाई ने ग्राम विकास अधिकारी पर ताना जूता, वीडियो वायरल

रुड़की में तेज्जुपुर गांव के ग्राम प्रधान और उनके भाई पर ग्राम विकास अधिकारी से बदसलूकी का आरोप लगे हैं. वहीं, ग्राम प्रधान ने ग्राम विकास अधिकारी पर रिश्वत मांगने का आरोप लगाया है. इस मामले में एडीओ पर भी सवाल खड़े होने लगे हैं.

Roorkee Hindi News
Roorkee Hindi News
author img

By

Published : Mar 6, 2020, 12:30 PM IST

रुड़की: भगवानपुर तहसील क्षेत्र के तेज्जुपुर गांव के ग्राम प्रधान मांगेराम और उनके भाई पर ग्राम विकास अधिकारी से बदसलूकी के आरोप लगे हैं. एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि ग्राम प्रधान के भाई ने ग्राम विकास अधिकारी अरविंद गुप्ता पर जूता तान रखा है. वहीं, इस मामले में एडीओ की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठने लगे हैं.

ग्राम प्रधान पर बदसलूकी के आरोप.

दरअसल, ग्राम प्रधान मांगेराम ने ग्राम विकास अधिकारी पर रिश्वत मांगने के आरोप लगाया है. इसी बात को लेकर ग्राम प्रधान और ग्राम विकास अधिकारी के बीच पंचायत कार्यालय में बहस हो गई. इसी बीच ग्राम प्रधान के भाई ने ग्राम विकास अधिकारी पर जूता तान दिया. हैरानी की बात तो यह है कि जिस वक्त यह घटना हुई, उस समय कार्यालय में एडीओ पंचायत भी मौजूद थे, उन्होंने भी पूरे मामले को देखा लेकिन मूकदर्शक बने रहे.

पढ़ें- महिला दिवस विशेष : गरीबों की जमीन के लिए लड़ने वाली जगन्नाथन

वहीं, इस मामले में एडीओ दिनेश चंद सेमवाल ने मामले से पल्ला झाड़ लिया है. उनका कहना है कि अगर दोनों पक्ष कार्रवाई चाहते हैं तो मामले की जांच होगी, उसके बाद दोषी पर कार्रवाई की जाएगी.

रुड़की: भगवानपुर तहसील क्षेत्र के तेज्जुपुर गांव के ग्राम प्रधान मांगेराम और उनके भाई पर ग्राम विकास अधिकारी से बदसलूकी के आरोप लगे हैं. एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि ग्राम प्रधान के भाई ने ग्राम विकास अधिकारी अरविंद गुप्ता पर जूता तान रखा है. वहीं, इस मामले में एडीओ की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठने लगे हैं.

ग्राम प्रधान पर बदसलूकी के आरोप.

दरअसल, ग्राम प्रधान मांगेराम ने ग्राम विकास अधिकारी पर रिश्वत मांगने के आरोप लगाया है. इसी बात को लेकर ग्राम प्रधान और ग्राम विकास अधिकारी के बीच पंचायत कार्यालय में बहस हो गई. इसी बीच ग्राम प्रधान के भाई ने ग्राम विकास अधिकारी पर जूता तान दिया. हैरानी की बात तो यह है कि जिस वक्त यह घटना हुई, उस समय कार्यालय में एडीओ पंचायत भी मौजूद थे, उन्होंने भी पूरे मामले को देखा लेकिन मूकदर्शक बने रहे.

पढ़ें- महिला दिवस विशेष : गरीबों की जमीन के लिए लड़ने वाली जगन्नाथन

वहीं, इस मामले में एडीओ दिनेश चंद सेमवाल ने मामले से पल्ला झाड़ लिया है. उनका कहना है कि अगर दोनों पक्ष कार्रवाई चाहते हैं तो मामले की जांच होगी, उसके बाद दोषी पर कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.