हरिद्वार: उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य बुधवार को हरिद्वार दौरे पर रहीं. राज्यपाल ने सबसे पहले कनखल स्थित जगतगुरु आश्रम के परमाध्यक्ष स्वामी राज राजेश्वराश्रम से मुलाकात कर आशीर्वाद लिया. साथ ही हरिद्वार के कनखल स्थित जगद्गुरु आश्रम के महाराज राजराजेश्वरानाद से शिष्टाचार भेंट भी की. इस मौके पर बेबी रानी मौर्य ने समस्त उत्तराखंडवासियों को मकर सक्रांति की शुभकामनाएं दीं.
वहीं राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने कहा कि धर्म नगरी हरिद्वार देवभूमि है और मकर सक्रांति का पूजन गंगा मइया के तट पर किया जाता है. उन्होंने कहा कि वे आज भी हरिद्वार में मकर संक्रांति के अवसर पर गंगा मां का आशीर्वाद लेने आई हैं.
यह भी पढ़ें: कुमाऊं में घुघुतिया त्योहार की धूम, पर्व की ये है रोचक कथा
इसके बाद बेबी रानी मौर्य हरिद्वार के बीएचल सेक्टर 2 में स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में आयोजित मकर सक्रांति के आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं. इस मौके पर स्कूल सेवा भारती द्वारा कई सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए.