हरिद्वारः राज्यपाल बेबी रानी मौर्य शनिवार को रामकृष्ण मिशन सेवा आश्रम पहुंचीं. जहां पर राज्यपाल ने स्वामी विवेकानंद की 150वीं जन्मोत्सव कार्यक्रम में शिरकत की. इस दौरान उन्होंने रामकृष्ण मिशन अस्पताल में नवनिर्मित पांच ऑपरेशन थिएटर समेत कई सेवाओं का उद्घाटन किया. वहीं, उन्होंने कहा कि मिशन अस्पताल में गरीबों का निशुल्क इलाज किया जा रहा है. जिससे आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को काफी फायदा मिल रहा है. ऐसे में वो रामकृष्ण परमहंस के इस मिशन के निस्वार्थ भाव को नमन करती हैं.
रामकृष्ण मिशन सेवा आश्रम पहुंचीं राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने अस्पताल में नवनिर्मित पांच ऑपरेशन थिएटर, एक सर्जिकल वार्ड, एक सिटी स्कैन सेंटर, एक आईसीयू और आईआईसीयू के साथ नई इमरजेंसी सेवा का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि रामकृष्ण मिशन अस्पताल में निस्वार्थ भाव से गरीब लोगों की सेवा की जा रही है. यह अस्पताल गरीबों के लिए है और वो इस निस्वार्थ भाव को नमन करती हैं. उन्होंने कहा कि इस अस्पताल में लोगों का निशुल्क इलाज किया जा रहा है. जो प्रेरणा स्रोत है. स्वामी रामकृष्ण मानवता की भलाई के लिए ही इस दुनिया में आए थे. आज भी उनकी प्रेरणा से अस्पताल संचालित हो रहा है. वहीं, चारधाम यात्रा को लेकर कहा कि प्रदेश में यात्रा सुचारू रूप से चल रही है.
ये भी पढ़ेंः हेमकुंड साहिब जाने के लिए 6 हजार से ज्यादा लोगों ने कराया फोटोमैट्रिक रजिस्ट्रेशन
बता दें कि रामकिशन मिशन हॉस्पिटल की स्थापना 1901 में हुई थी. इस हॉस्पिटल में गरीब लोगों का इलाज स्वामी विवेकानंद के नर नारायण सेवा के भाव से किया जा रहा है. आगे भी बड़े स्तर पर हॉस्पिटल में गरीब लोगों इलाज हो सके, इसे लेकर भी रामकिशन मिशन कई योजनाएं बना रहा है. ऐसे में आने वाले दिनों में हरिद्वार में गरीब लोगों को काफी राहत मिल सकेगी.