ETV Bharat / state

शतचंडी महायज्ञ के समापन पर पहुंची राज्यपाल, कोरोना से मुक्ति को दी आहुति - रुड़की हिंदी समाचार

जीवनदीप आश्रम के महामंडलेश्वर स्वामी यतींद्रानंद ने शतचंडी महायज्ञ का आयोजन किया था. महायज्ञ का शुक्रवार को समापन हो गया. समापन अवसर पर राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने भी शिरकत की और आहुति दी.

Roorkee
शतचंडी महायज्ञ में शामिल हुईं राज्यपाल
author img

By

Published : Jul 23, 2021, 6:26 PM IST

रुड़की: विश्व को कोरोना से मुक्ति दिलाने के लिए जीवनदीप आश्रम में स्वामी यतींद्रानंद महाराज की ओर से शतचंडी महायज्ञ का आयोजन किया गया था. कई राजनीतिक व गैर राजनीतिक पार्टियों के लोगों ने यज्ञ में शामिल होकर आहुतियां दीं और शांति और खुशहाली की प्रार्थना की. इस यज्ञ में दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसौदिया भी शामिल होने के लिए पहुंचे थे. वहीं, शुक्रवार को महायज्ञ के समापन अवसर पर प्रदेश की राज्यपाल बेबी रानी मौर्या ने शिरकत की.

शतचंडी महायज्ञ के समापन अवसर पर राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने कहा कि कोरोना महामारी ने आज पूरे विश्व को अपनी चपेट में ले रखा है. एक तरफ लोग इस महामारी से अपनों को खोते जा रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ ये महामारी दिन-ब-दिन लोगों को अपनी गिरफ्त में लेती जा रही है. कोरोना के आंकड़ों में फिर से बढ़ोत्तरी देखी जा रही है.

शतचंडी महायज्ञ में शामिल हुईं राज्यपाल

उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण से विश्व को मुक्त कराने के लिए स्वामी यतींद्रानंद ने इस महायज्ञ का आयोजन किया है. उन्होंने आहुति डालकर विश्व शांति और सभी लोगों के रुके हुए काम संपन्न होने की प्रार्थना की है.

ये भी पढ़ें: देवस्थानम बोर्ड विवाद: CM की 'संशोधन' घोषणा के बाद तीर्थ पुरोहित फिलहाल शांत, आंदोलन स्थगित

वहीं, इस मौके पर महामंडलेश्वर स्वामी यतींद्रानंद ने कहा कि पिछले 5 सालों से देवी की आराधना की जा रही थी. गतवर्ष कोरोना के कारण शतचंडी महायज्ञ का आयोजन नहीं हो पाया था. लेकिन इस साल ये आयोजन शास्त्रों में वर्णित विधि-विधान से संपन्न हुआ. पहले दिन सीएम पुष्कर सिंह धामी ने माता के श्रृंगार का सामान भिजवाया था और आखिरी दिन प्रदेश की राज्यपाल इस आयोजन में शामिल हुईं. उन्होंने कहा कि ये महायज्ञ देश और प्रदेश और खुशहाली के लिए किया गया था.

रुड़की: विश्व को कोरोना से मुक्ति दिलाने के लिए जीवनदीप आश्रम में स्वामी यतींद्रानंद महाराज की ओर से शतचंडी महायज्ञ का आयोजन किया गया था. कई राजनीतिक व गैर राजनीतिक पार्टियों के लोगों ने यज्ञ में शामिल होकर आहुतियां दीं और शांति और खुशहाली की प्रार्थना की. इस यज्ञ में दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसौदिया भी शामिल होने के लिए पहुंचे थे. वहीं, शुक्रवार को महायज्ञ के समापन अवसर पर प्रदेश की राज्यपाल बेबी रानी मौर्या ने शिरकत की.

शतचंडी महायज्ञ के समापन अवसर पर राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने कहा कि कोरोना महामारी ने आज पूरे विश्व को अपनी चपेट में ले रखा है. एक तरफ लोग इस महामारी से अपनों को खोते जा रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ ये महामारी दिन-ब-दिन लोगों को अपनी गिरफ्त में लेती जा रही है. कोरोना के आंकड़ों में फिर से बढ़ोत्तरी देखी जा रही है.

शतचंडी महायज्ञ में शामिल हुईं राज्यपाल

उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण से विश्व को मुक्त कराने के लिए स्वामी यतींद्रानंद ने इस महायज्ञ का आयोजन किया है. उन्होंने आहुति डालकर विश्व शांति और सभी लोगों के रुके हुए काम संपन्न होने की प्रार्थना की है.

ये भी पढ़ें: देवस्थानम बोर्ड विवाद: CM की 'संशोधन' घोषणा के बाद तीर्थ पुरोहित फिलहाल शांत, आंदोलन स्थगित

वहीं, इस मौके पर महामंडलेश्वर स्वामी यतींद्रानंद ने कहा कि पिछले 5 सालों से देवी की आराधना की जा रही थी. गतवर्ष कोरोना के कारण शतचंडी महायज्ञ का आयोजन नहीं हो पाया था. लेकिन इस साल ये आयोजन शास्त्रों में वर्णित विधि-विधान से संपन्न हुआ. पहले दिन सीएम पुष्कर सिंह धामी ने माता के श्रृंगार का सामान भिजवाया था और आखिरी दिन प्रदेश की राज्यपाल इस आयोजन में शामिल हुईं. उन्होंने कहा कि ये महायज्ञ देश और प्रदेश और खुशहाली के लिए किया गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.