ETV Bharat / state

भव्य कुंभ की तैयारियों में जुटी सरकार, जानिए कैसा चल रहा निर्माण कार्य

कुंभ-2021 को भव्य और दिव्य बनाने के लिए त्रिवेंद्र सरकार ने मेला क्षेत्र में निर्माण कार्य शुरू करने का आदेश जारी किया है.

Kumbh 2021
भव्य कुंभ की तैयारियों में जुटी सरकार
author img

By

Published : Apr 24, 2020, 9:20 PM IST

Updated : Apr 24, 2020, 9:51 PM IST

हरिद्वार: लॉकडाउन के चलते अगले साल हरिद्वार में होने वाले कुंभ-2021 के निर्माण कार्य अधर में लटके हुए हैं. जिसको देखते हुए राज्य सरकार ने कुंभ-2021 से जुड़े निर्माण कार्यों को फिर से शुरू करने का आदेश दिया है. जिसके बाद से कुंभ इलाके में पीडब्लूडी, रेलवे, नेशनल हाईवे और बिजली विभाग की टीमें काम में जुट गईं हैं. बिजली विभाग के कर्मचारी मेला क्षेत्र में अंडर ग्राउंड बिजली के कार्यों को करने में जुटे हुए हैं.

उत्तराखंड के शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक के अनुसार, कंस्ट्रक्शन से जुड़े कई कार्यों और रॉ-मैटेरियल उपलब्ध कराने वाले प्रतिष्ठान को खोलने के लिए केंद्र के साथ होने वाली मीटिंग में अनुमति मांगी जाएगी. ताकि निर्माण एजेंसियों को रॉ-मैटेरियल के लिए परेशानी का सामना न करना पड़े.

भव्य कुंभ की तैयारियों में जुटी सरकार

ये भी पढ़ें: LOCKDOWN में छूट को लेकर संशय? जानिए किन चीजों पर मिलेगी छूट

हरिद्वार कुंभ के मेलाधिकारी दीपक रावत का कहना है कि लॉकडाउन की वजह से कुंभ मेले से जुड़े सभी कार्य रुक गए थे. लेकिन सरकार ने फिर से निर्माण कार्यों को शुरू करने का निर्देश दिया है. मेला क्षेत्र में यूपीसीएल द्वारा अंडर ग्राउंड बिजली की तारों को बिछाने का काम किया जा रहा है. नेशनल हाईवे की टीम सड़कों को दुरूस्त करने में जुटी हुई हैं. हरिद्वार के नेशनल हाईवे के कार्यों को पूरा करने के लिए मजदूर और मशीनों का प्रबंध किया जा रहा है. मेलाधिकारी दीपक रावत के मुताबिक, मशीनरी और मजदूरों की संख्या बढ़ाने के बाद कुंभ से जुड़े निर्माण कार्य समय पर पूरा हो सकेंगे.

हरिद्वार के साधु-संतों संग कुंभ निर्माण से जुड़े कामों पर विचार-विर्मश के बाद शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक का कहना है कि कुंभ मेले के दृष्टिगत जरूरी निर्माण कार्यों को फिर से शुरू कर दिया गया है. 3 मई को केंद्र सरकार के साथ समीक्षा बैठक होनी है. इस बैठक में राज्य सरकार केंद्र से निर्माण कार्यों को लेकर कुछ अनुमति मांगेगी. सरकार की प्रमुख मांग यह है कि जहां कंस्ट्रक्शन की साइट है. वहां कच्ची सामग्री जैसे सीमेंट, सरिया, रेत-बजरी पहुंचाने की अनुमति दी जाए. इन इलाकों में बंद रॉ-मैटेरियल की दुकानों को भी खोलने की अनुमति दी जाए.

मदन कौशिक के मुताबिक, मेला क्षेत्र में पुलों, सड़कों का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है. जिन जगहों पर मजदूर और सामग्री पड़े हुए हैं. वहां निर्माण कार्यों को शुरू किया गया है. कुंभ निर्माण कार्यों को करते समय सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन किया जा रहा है. कुंभ मेला-2021 को भव्य और दिव्य बनाने के लिए सरकार जुटी हुई है.

हरिद्वार कुंभ-2021 की प्रमुख तिथियां
शाही स्नान के दिन

11 मार्च 2021 महाशिवरात्रि, 12 अप्रैल सोमवती अमावस्या, 14 अप्रैल मेष संक्रांति, 27 अप्रैल चैत्र माह की पूर्णिमा.
प्रमुख स्नान के दिन

14 जनवरी 2021 मकर संक्रांति, 11 फरवरी मौनी अमावस्या, 16 फरवरी बसंत पंचमी, 27 फरवरी माघ पूर्णिमा, 13 अप्रैल चैत्र शुक्ल प्रतिपदा (हिन्दी नववर्ष), 21 अप्रैल राम नवमी

हरिद्वार: लॉकडाउन के चलते अगले साल हरिद्वार में होने वाले कुंभ-2021 के निर्माण कार्य अधर में लटके हुए हैं. जिसको देखते हुए राज्य सरकार ने कुंभ-2021 से जुड़े निर्माण कार्यों को फिर से शुरू करने का आदेश दिया है. जिसके बाद से कुंभ इलाके में पीडब्लूडी, रेलवे, नेशनल हाईवे और बिजली विभाग की टीमें काम में जुट गईं हैं. बिजली विभाग के कर्मचारी मेला क्षेत्र में अंडर ग्राउंड बिजली के कार्यों को करने में जुटे हुए हैं.

उत्तराखंड के शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक के अनुसार, कंस्ट्रक्शन से जुड़े कई कार्यों और रॉ-मैटेरियल उपलब्ध कराने वाले प्रतिष्ठान को खोलने के लिए केंद्र के साथ होने वाली मीटिंग में अनुमति मांगी जाएगी. ताकि निर्माण एजेंसियों को रॉ-मैटेरियल के लिए परेशानी का सामना न करना पड़े.

भव्य कुंभ की तैयारियों में जुटी सरकार

ये भी पढ़ें: LOCKDOWN में छूट को लेकर संशय? जानिए किन चीजों पर मिलेगी छूट

हरिद्वार कुंभ के मेलाधिकारी दीपक रावत का कहना है कि लॉकडाउन की वजह से कुंभ मेले से जुड़े सभी कार्य रुक गए थे. लेकिन सरकार ने फिर से निर्माण कार्यों को शुरू करने का निर्देश दिया है. मेला क्षेत्र में यूपीसीएल द्वारा अंडर ग्राउंड बिजली की तारों को बिछाने का काम किया जा रहा है. नेशनल हाईवे की टीम सड़कों को दुरूस्त करने में जुटी हुई हैं. हरिद्वार के नेशनल हाईवे के कार्यों को पूरा करने के लिए मजदूर और मशीनों का प्रबंध किया जा रहा है. मेलाधिकारी दीपक रावत के मुताबिक, मशीनरी और मजदूरों की संख्या बढ़ाने के बाद कुंभ से जुड़े निर्माण कार्य समय पर पूरा हो सकेंगे.

हरिद्वार के साधु-संतों संग कुंभ निर्माण से जुड़े कामों पर विचार-विर्मश के बाद शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक का कहना है कि कुंभ मेले के दृष्टिगत जरूरी निर्माण कार्यों को फिर से शुरू कर दिया गया है. 3 मई को केंद्र सरकार के साथ समीक्षा बैठक होनी है. इस बैठक में राज्य सरकार केंद्र से निर्माण कार्यों को लेकर कुछ अनुमति मांगेगी. सरकार की प्रमुख मांग यह है कि जहां कंस्ट्रक्शन की साइट है. वहां कच्ची सामग्री जैसे सीमेंट, सरिया, रेत-बजरी पहुंचाने की अनुमति दी जाए. इन इलाकों में बंद रॉ-मैटेरियल की दुकानों को भी खोलने की अनुमति दी जाए.

मदन कौशिक के मुताबिक, मेला क्षेत्र में पुलों, सड़कों का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है. जिन जगहों पर मजदूर और सामग्री पड़े हुए हैं. वहां निर्माण कार्यों को शुरू किया गया है. कुंभ निर्माण कार्यों को करते समय सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन किया जा रहा है. कुंभ मेला-2021 को भव्य और दिव्य बनाने के लिए सरकार जुटी हुई है.

हरिद्वार कुंभ-2021 की प्रमुख तिथियां
शाही स्नान के दिन

11 मार्च 2021 महाशिवरात्रि, 12 अप्रैल सोमवती अमावस्या, 14 अप्रैल मेष संक्रांति, 27 अप्रैल चैत्र माह की पूर्णिमा.
प्रमुख स्नान के दिन

14 जनवरी 2021 मकर संक्रांति, 11 फरवरी मौनी अमावस्या, 16 फरवरी बसंत पंचमी, 27 फरवरी माघ पूर्णिमा, 13 अप्रैल चैत्र शुक्ल प्रतिपदा (हिन्दी नववर्ष), 21 अप्रैल राम नवमी

Last Updated : Apr 24, 2020, 9:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.