रुड़की: सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के मलकपुर चुंगी के होटल में शराब पीकर झगड़ा करना 3 दोस्तों को भारी पड़ गया. होटल कर्मी के साथ मामूली कहासुनी के बाद शराब के नशे में चूर एक युवक ने वेटर पर पिस्टल से फायरिंग कर दी. गनीमत रही कि फायरिंग में वेटर बाल-बाल बच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवकों को हिरासत में ले लिया है.
सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के मलकपुर चुंगी स्थित एक होटल में 3 दोस्त शराब पी रहे थे. शराब पीने के बाद सर्विस कर रहे एक वेटर से उनकी किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. कहासुनी बहस और मारपीट में तब्दील हो गई. मारपीट के दौरान एक युवक ने अपनी पिस्टल से वेटर पर फायरिंग कर दी. हमले में युवक बाल-बाल बच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों युवकों को गिरफ्तार कर सिविल लाइन कोतवाली ले गई.
ये भी पढ़ें: सरकारी नौकरी छोड़ आए थे राजनीति में, बेदाग रहा 'सफेद कुर्ता'
कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि होटल कर्मियों द्वारा सूचित किया गया कि शराब पीकर रुड़की निवासी तीन युवकों का वेटर से झगड़ा हो गया है. तीनों आरोपियों को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया है. झगड़े के कारणों का पता लगाया जा रहा है. वहीं, तीनों युवकों का पुलिस एक्ट में चालान कर जेल भेज दिया गया है. साथ ही डीएम हरिद्वार को पत्र लिखकर आरोपी युवक का शस्त्र लाइसेंस निरस्त करने की मांग की जा रही है.