लक्सरः अग्रवाल कॉलोनी में स्थित एक निजी स्कूल के प्रबंधक पर नकाबपोश दो अज्ञात युवकों ने लाठी-डंडे और लोहे की रॉड से जानलेवा हमला कर दिया. जिससे स्कूल प्रबंधक गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं, हमला करने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. उधर, पीड़ित प्रबंधक ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.
जानकारी के मुताबिक, लक्सर के अग्रवाल कॉलोनी में स्थित आदर्श जूनियर हाई स्कूल के प्रबंधक अरविंद अग्रवाल अपने स्कूल के ऑफिस में बैठे हुए थे. तभी अचानक मुंह पर कपड़ा लपेटे हुए दो अज्ञात युवकों ने लाठी-डंडे और लोहे की रॉड से हमला कर दिया. जिससे स्कूल प्रबंधक लहूलुहान हो गया. शोर मचाने पर स्कूली बच्चे और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन युवक मौके से फरार हो गए.
ये भी पढ़ेंः अवैध संबंध के चलते पत्नी को उतारा मौत के घाट, आरोपी ने किया सरेंडर
स्थानीय लोग आनन-फानन में स्कूल प्रबंधक को लेकर लक्सर कोतवाली पहुंचे. जहां पर पीड़ित ने पुलिस आपबीती बताई. वहीं, पुलिस ने प्रबंधक को मेडिकल के लिए भेजा. वहीं, स्कूल के प्रबंधक अरविंद अग्रवाल ने बताया कि दो अज्ञात युवकों ने ऑफिस में घुसकर उनपर हमला कर दिया. साथ ही टेबल पर रखे लैपटॉप को तोड़ दिया. जिसके बाद दोनों युवक फरार हो गए.