हरिद्वार: आज गुरु पूर्णिमा है. यानि गुरु की पूजा का दिन. माना जाता है कि आज ही के दिन वेदों की रचना करने वाले वेद व्यास का जन्म भी हुआ था. वेद व्यास ज्ञान का भंडार थे. इसीलिए गुरु पूर्णिमा के दिन गुरुओं की पूजा का प्रावधान है.
गुरु पूर्णिमा के दिन कोरोना महामारी के बीच दूर-दराज के लोग हरिद्वार पहुंचे. लोगों ने आश्रम और अखाड़ों में पहुंच कर अपने-अपने गुरुओं की पूजा की और उनका आशीर्वाद लिया. इस अवसर पर सभी आश्रम और अखाड़ों में होने वाले कार्यक्रम धूम धाम से मनाए गए. वहीं, धर्मगुरुओं ने अपने श्रद्धालुओं को आशीर्वाद दिया.
ये भी पढ़ें: GURU PURNIMA: हरकी पैड़ी पर कोविड गाइडलाइन की उड़ी धज्जियां, स्नान के लिए उमड़ी भीड़
वहीं, निरंजनी अखाड़े के सचिव रविंद्र पुरी और हंसादेवाचार्य के शिष्यों ने अपने-अपने आश्रम में गुरु पूर्णिमा का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया. उधर, सभी गुरुओं ने अपने शिष्यों को आशीर्वाद दिया. गुरु पूर्णिमा के पर्व पर सभी संतों ने कांवड़ियों से अपील की है कि वह कोरोना महामारी के खतरे को देखते हुए इस बार अपने-अपने गांव के पास के शिवालयों में ही गंगाजल से महादेव का जलाभिषेक करें.