ETV Bharat / state

हरिद्वार: कांवड़ यात्रा में दिखी अयोध्या के 'राम मंदिर' की झलक, कांवड़ियों पर हुई पुष्प वर्षा - कांवड़ियों पर हुआ पुष्प वर्षा

हरिद्वार में राम मंदिर का कांवड़ लेकर कांवड़िए पहुंचे हैं. ये कांवड़ हरिद्वार में चर्चा का केंद्र बनी हुई है. कांवड़ियों ने बताया ये राम मंदिर नुमा कांवड़ कई महीनों की मेहनत के बाद बनकर तैयार हुई है.

Ram Mandir Numa Kavad became the center of discussion in Haridwar
हरिद्वार में चर्चा का केंद्र बनी राम मंदिर नुमा कावड़
author img

By

Published : Jul 16, 2022, 4:32 PM IST

Updated : Jul 16, 2022, 5:02 PM IST

हरिद्वार: कांवड़ मेले में आस्था के अनूठे रंग देखने को मिल रहे हैं. मेले में राम मंदिर के भव्य मॉडल वाली कांवड़ आकर्षण का केंद्र बनी हुई है. गुड़गांव से कांवड़ियों का एक ग्रुप इस राम मंदिर के मॉडल से बनी कांवड़ को लेकर हरकी पैड़ी से रवाना हुआ.

कांवड़ियों के अनुसार पिछले कई महीनों की मेहनत के बाद ये कांवड़ तैयार हुई है. इसे बनाने में कई कारीगर लगे हैं. थर्माकॉल शीट से बने रथनुमा राम मंदिर के इस भव्य मॉडल को देखकर हर कोई शिव की नगरी में भगवान राम के जयकार लगा रहा है. कांवड़ियों ने बताया इस रथ को खींचकर वे पैदल ही यहां से गुड़गांव जाएंगे.

कांवड़ यात्रा में दिखी अयोध्या के 'राम मंदिर' की झलक.

पढ़ें- बदहाल उत्तराखंड, बह गई सड़क... परेशानी दूर करने वाली ऑलवेदर रोड ने बढ़ाई मुश्किलें

गुड़गांव से कांवड़ियों के ग्रुप ने बताया कई महीनों की मेहनत के बाद राम मंदिर नुमा कांवड़ बनकर तैयार हुई है. इसे बनाने का मुख्य उद्देश राम मंदिर के फैसले और बनने की खुशी है. इन्होंने बताया हमने प्रण लिया था कि जब भी राम मंदिर निर्माण शुरू होगा. तभी हम राम मंदिर की जैसी कांवड़ हरकी पैड़ी से लेकर अपने गांव जाएंगे. 2 साल से कांवड़ यात्रा कोरोना के कारण बंद थी, जिसके कारण इस बार हम कांवड़ लेकर आये हैं.

वहीं, उत्तरकाशी में गंगोत्री राजमार्ग के हिना में शनिवार को अलग ही नजारा देखने को मिला. जहां ग्रामीणों ने कांवड़ यात्रा पर आए कांवड़ियों पर फूल बरसाए. कांवड़ियों ने कहा भक्तों का इस तरह से स्वागत करना एक अच्छी पहल है. कांवड़ियों ने ग्रामीणों का धन्यवाद कर आभार जताया.

हरिद्वार: कांवड़ मेले में आस्था के अनूठे रंग देखने को मिल रहे हैं. मेले में राम मंदिर के भव्य मॉडल वाली कांवड़ आकर्षण का केंद्र बनी हुई है. गुड़गांव से कांवड़ियों का एक ग्रुप इस राम मंदिर के मॉडल से बनी कांवड़ को लेकर हरकी पैड़ी से रवाना हुआ.

कांवड़ियों के अनुसार पिछले कई महीनों की मेहनत के बाद ये कांवड़ तैयार हुई है. इसे बनाने में कई कारीगर लगे हैं. थर्माकॉल शीट से बने रथनुमा राम मंदिर के इस भव्य मॉडल को देखकर हर कोई शिव की नगरी में भगवान राम के जयकार लगा रहा है. कांवड़ियों ने बताया इस रथ को खींचकर वे पैदल ही यहां से गुड़गांव जाएंगे.

कांवड़ यात्रा में दिखी अयोध्या के 'राम मंदिर' की झलक.

पढ़ें- बदहाल उत्तराखंड, बह गई सड़क... परेशानी दूर करने वाली ऑलवेदर रोड ने बढ़ाई मुश्किलें

गुड़गांव से कांवड़ियों के ग्रुप ने बताया कई महीनों की मेहनत के बाद राम मंदिर नुमा कांवड़ बनकर तैयार हुई है. इसे बनाने का मुख्य उद्देश राम मंदिर के फैसले और बनने की खुशी है. इन्होंने बताया हमने प्रण लिया था कि जब भी राम मंदिर निर्माण शुरू होगा. तभी हम राम मंदिर की जैसी कांवड़ हरकी पैड़ी से लेकर अपने गांव जाएंगे. 2 साल से कांवड़ यात्रा कोरोना के कारण बंद थी, जिसके कारण इस बार हम कांवड़ लेकर आये हैं.

वहीं, उत्तरकाशी में गंगोत्री राजमार्ग के हिना में शनिवार को अलग ही नजारा देखने को मिला. जहां ग्रामीणों ने कांवड़ यात्रा पर आए कांवड़ियों पर फूल बरसाए. कांवड़ियों ने कहा भक्तों का इस तरह से स्वागत करना एक अच्छी पहल है. कांवड़ियों ने ग्रामीणों का धन्यवाद कर आभार जताया.

Last Updated : Jul 16, 2022, 5:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.