हरिद्वार: रेलवे स्टेशन हरिद्वार पर इन दिनों यात्रियों की काफी भीड़ है. जिसका फायदा चोर और झपटमार उठा रहे हैं. शनिवार शाम को अज्ञात चोर ने ट्रेन का इंतजार कर रही युवती के मोबाइल पर हाथ साफ कर दिया. जिसके बाद युवती के मामा ने जीआरपी थाने में मुकदमा दर्ज कराया है. वहीं, ज्वालापुर क्षेत्र में भी खाना लेने आए एक युवक की स्कूटी पर अज्ञात चोरों ने हाथ साफ कर दिया.
रेलवे स्टेशन हरिद्वार पर जीआरपी और आरपीएफ सुरक्षा बलों की मौजूदगी के बावजूद यहां पर चोर और उठाई गिरोह ने यात्रियों का जीना मुहाल कर दिया है. जीआरपी थाना प्रभारी अनुज सिंह के मुताबिक नवीन निवासी कृष्णा विहार नई दिल्ली ने शिकायत देकर बताया की वह 25 जून को अपने परिवार के साथ दिल्ली जाने के लिए ट्रेन पकड़ने के लिए रेलवे स्टेशन पर आया था. रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर जब वह ट्रेन का इंतजार कर रहे थे, तभी भीड़ का फायदा उठाते हुए किसी ने उसकी भांजी का मोबाइल चोरी कर लिया. थाना प्रभारी अनुज सिंह ने बताया की मुकदमा दर्ज कर चोर की तलाश शुरू कर दी गई है.
पढ़ें- हैवानियत! चलती कार में मां और 6 साल की बच्ची से गैंगरेप, लहूलुहान हालत में पटरी पर छोड़कर भागे आरोपी
वहीं, ज्वालापुर कोतवाली के एसएसआई प्रशांत बहुगुणा के मुताबिक मनव्वर खां निवासी मोहल्ला कटहरा ने शिकायत देकर बताया की वह 19 जून को अपनी स्कूटी से खाना लेने के लिए चौहानान मोहल्ले के एक होटल पर आया था. जब वह खाना ले रहा था इस दौरान किसी ने उसकी स्कूटी को चोरी कर ली. पहले मनव्वर ने अपनी स्कूटी को खुद तलाश किया, मगर जब स्कूटी नहीं मिली तो उसने पुलिस को इसकी जानकारी दी. पुलिस ने स्कूटी चोरी का मुकदमा दर्ज कर चोर की तलाश शुरू कर दी है.