ETV Bharat / state

मर्सिडीज मालिक समझ युवती ने मजदूर से की शादी, थाने पहुंचने पर लड़की की भी खुली पोल - रुड़की क्राइम न्यूज

रुड़की में अजीबो गरीब मामला सामने आया है, जहां पहले एक मजदूर युवक ने फेसबुक पर मर्सिडीज के साथ फोटो डालकर अमीर लड़की को अपने प्यार के जाल में फंसाया. इसके बाद जब मामला खुला तो मजदूर युवक के ही होश उड़ गये. मजदूर युवक ने जिस अमीर लड़की से शादी की वो पहले भी दो बार शादी कर चुकी है. इतनी ही नहीं वो कई बार विदेश के दौरे भी कर चुकी है.

Etv Bharat
मर्सिडीज मालिक समझ युवती ने मजदूर से की शादी,
author img

By

Published : Mar 26, 2023, 7:16 PM IST

रुड़की: फेसबुक पर अमीर युवती को फंसाने के लिए मर्सिडीज के साथ मजदूर युवक ने फोटो डाली. अपने इस काम में मजदूर कामयाब भी रहा. कुछ दिनों बाद अमीर घर की एक युवती ने उससे शादी भी कर ली. युवती जब ससुराल पहुंची तो कच्चा मकान देख उसे हकीकत का अंदाजा हुआ. इसके बाद उसने पति से दिल्ली के शोरूम में शॉपिंग कराने की डिमांड की. इनकार करने पर युवती ने जमकर हंगामा किया. जिसके बाद पति ने पुलिस की शरण ली. जांच में पता चला युवती दो बार पहले भी शादी कर चुकी है. दोनाें ही एक दूसरे को रुपये के लालच में धोखा देने में लगे थे.

दरअसल, गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के रामपुर गांव निवासी युवक मजदूरी करता है. किसी अमीर घर की युवती को प्रेम जाल में फंसाकर उससे शादी करने की चाह ने उसका ही सुख चैन छीन लिया. फेसबुक पर मर्सिडीज के साथ मजदूर का फोटो देख करीब एक साल पहले दिल्ली की युवती उसके प्रेम के झांसे में आ गई. एक साल तक प्यार चला, इसके बाद दोनों ने दिल्ली में शादी कर ली. इसके बाद दोनों दिल्ली में ही किराए के मकान में रहने लगे. रमजान में युवक अपने गांव रामपुर आ गया. उसके पीछे-पीछे पत्नी भी ससुराल आ गई. ससुराल में घर की हालत देख उसके होश उड़ गये. उसे पता चला कि उसका पति मजदूर है. पता चलते ही युवती ने हंगामा कर दिया.

पढे़ं- G20 Summit: डेलीगेट्स के स्वागत में दीवारों पर उकेरी जा रही उत्तराखंड की कला और संस्कृति

जिसके बाद युवक और उसके परिजनों के हाथ पांव फूल गए. युवक ने पत्नी को किसी तरह से शांत करवाया. जिसके बाद पत्नी ने उसे महंगे शोरूम में शॉपिंग करने के लिए कहा. युवक उसे रुड़की के एक शोरूम में ले गया, लेकिन उसने दिल्ली के शोरूम में शॉपिंग करने की बात कही. जब युवक ने पत्नी की बात से इनकार किया तो वह हंगामा करने लगी. परेशान होकर पति कोतवाली गंगनहर पहुंचा. जहां उसने पत्नी पर कार्रवाई की बात कही.

पढे़ं- धामी सरकार 2.0 के एक साल के कार्यकाल को लेकर जश्न, बीजेपी मंत्रियों और विधायकों ने गिनाई उपलब्धियां

पुलिस ने युवती से पूछताछ की तो वह फर्राटेदार इंग्लिश बोलने लगी. उसने पुलिस को बताया कि वह कई बार विदेश जा चुकी है. उसे धोखा देकर शादी की गई है. उसने पति पर कार्रवाई की मांग की. पुलिस ने उसका पासपोर्ट देखा तो दंग रह गई. उसका पासपोर्ट पूरी तरह से भरा हुआ था. वह कई बार सऊदी अरब जा चुकी है. पुलिस ने जब गहनता से जांच की तो पता चला कि युवती पहले भी दो बार शादी कर चुकी है. उसने मजदूर युवक के साथ अब तीसरी शादी की है. पुलिस जांच में साफ हो गया कि दोनों ने रुपयों के लालच में एक दूसरे को धोखा देकर शादी की थी. जिसके बाद पुलिस ने दोनों को आड़े हाथों लिया. सच्चाई सामने आने के बाद युवक ने भी सिर पीट लिया. इसके बाद दोनों ही कोतवाली से चुपचाप लौट गए.

रुड़की: फेसबुक पर अमीर युवती को फंसाने के लिए मर्सिडीज के साथ मजदूर युवक ने फोटो डाली. अपने इस काम में मजदूर कामयाब भी रहा. कुछ दिनों बाद अमीर घर की एक युवती ने उससे शादी भी कर ली. युवती जब ससुराल पहुंची तो कच्चा मकान देख उसे हकीकत का अंदाजा हुआ. इसके बाद उसने पति से दिल्ली के शोरूम में शॉपिंग कराने की डिमांड की. इनकार करने पर युवती ने जमकर हंगामा किया. जिसके बाद पति ने पुलिस की शरण ली. जांच में पता चला युवती दो बार पहले भी शादी कर चुकी है. दोनाें ही एक दूसरे को रुपये के लालच में धोखा देने में लगे थे.

दरअसल, गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के रामपुर गांव निवासी युवक मजदूरी करता है. किसी अमीर घर की युवती को प्रेम जाल में फंसाकर उससे शादी करने की चाह ने उसका ही सुख चैन छीन लिया. फेसबुक पर मर्सिडीज के साथ मजदूर का फोटो देख करीब एक साल पहले दिल्ली की युवती उसके प्रेम के झांसे में आ गई. एक साल तक प्यार चला, इसके बाद दोनों ने दिल्ली में शादी कर ली. इसके बाद दोनों दिल्ली में ही किराए के मकान में रहने लगे. रमजान में युवक अपने गांव रामपुर आ गया. उसके पीछे-पीछे पत्नी भी ससुराल आ गई. ससुराल में घर की हालत देख उसके होश उड़ गये. उसे पता चला कि उसका पति मजदूर है. पता चलते ही युवती ने हंगामा कर दिया.

पढे़ं- G20 Summit: डेलीगेट्स के स्वागत में दीवारों पर उकेरी जा रही उत्तराखंड की कला और संस्कृति

जिसके बाद युवक और उसके परिजनों के हाथ पांव फूल गए. युवक ने पत्नी को किसी तरह से शांत करवाया. जिसके बाद पत्नी ने उसे महंगे शोरूम में शॉपिंग करने के लिए कहा. युवक उसे रुड़की के एक शोरूम में ले गया, लेकिन उसने दिल्ली के शोरूम में शॉपिंग करने की बात कही. जब युवक ने पत्नी की बात से इनकार किया तो वह हंगामा करने लगी. परेशान होकर पति कोतवाली गंगनहर पहुंचा. जहां उसने पत्नी पर कार्रवाई की बात कही.

पढे़ं- धामी सरकार 2.0 के एक साल के कार्यकाल को लेकर जश्न, बीजेपी मंत्रियों और विधायकों ने गिनाई उपलब्धियां

पुलिस ने युवती से पूछताछ की तो वह फर्राटेदार इंग्लिश बोलने लगी. उसने पुलिस को बताया कि वह कई बार विदेश जा चुकी है. उसे धोखा देकर शादी की गई है. उसने पति पर कार्रवाई की मांग की. पुलिस ने उसका पासपोर्ट देखा तो दंग रह गई. उसका पासपोर्ट पूरी तरह से भरा हुआ था. वह कई बार सऊदी अरब जा चुकी है. पुलिस ने जब गहनता से जांच की तो पता चला कि युवती पहले भी दो बार शादी कर चुकी है. उसने मजदूर युवक के साथ अब तीसरी शादी की है. पुलिस जांच में साफ हो गया कि दोनों ने रुपयों के लालच में एक दूसरे को धोखा देकर शादी की थी. जिसके बाद पुलिस ने दोनों को आड़े हाथों लिया. सच्चाई सामने आने के बाद युवक ने भी सिर पीट लिया. इसके बाद दोनों ही कोतवाली से चुपचाप लौट गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.